Home Loan Apps Top 15 सबसे अच्छे पर्सनल लोन देने वाला ऐप | Best Personal...

Top 15 सबसे अच्छे पर्सनल लोन देने वाला ऐप | Best Personal Loan App In India

Top 10 Best Personal Loan App In India
Top 10 Best Personal Loan App In India

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने Top 15 Best Personal Loan App In India के बारे जानकारी बताया है। इस पोस्ट मे बेस्ट लोन ऐप की सूची मे सभी ऐप की लोन राशि की सीमा, चुकाने का समय, लोन राशि पे लिया जाने वाला ब्याज इसके अलावा उन ऐप के बारे मे जुड़ी कुछ जानकारी को बताया है।

Best Personal Loan Dene Wala Apps की प्ले स्टोर पर कितनी रेटिंग है और कितने लोगो ने डाऊनलोड किया है यह भी बताया है।हमने जो आपके साथ Instant Loan Dene Wala Apps की सूची साझा किया है , वह सभी ऐप काफी सुरक्षित और जल्द लोन प्रदान करने वाली ऐप है।

आप इन ऐप की मदद से अपनी आर्थिक जरूरत को जैसे, चिकित्सा, शिक्षा, शादी, वस्तुओ की खरीद दारी जैसी अन्य जरूरत को पुरा कर सकते है। नीचे दिए गए तुरंत लोन देने वाले ऐप सभी अलग अलग राशि और अलग अलग ब्याज दर पे लोन प्रदान करती है।

आपको भी लोन की जरूरत है, तो आप इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक सभी ऐप की जानकारी जरूर पढ़े, ताकि आपको किसी ना किसी ऐप से लोन जरूर मिल सके और आपकी आर्थिक जरूरत पूरी हो सके। तो चलिए जान लेते है, मोबाइल से लोन देने वाला ऐप की जानकारी को –

Top 15 पर्सनल लोन देने वाला ऐप

इस सूची मे सबसे अच्छे और लोकप्रिय लोन देने वाला ऐप को शामिल किया है। आप इन ऐप की मदद से काफी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। सबसे अच्छी बात इन लोन देने वाले ऐप की यह है की इसको यूजर काफ़ी पसंद कर रहे है क्युकी यह सभी ऐप उनको लोन दे रहें है और इस वजह से इन ऐप को 4.0+ की ही रेटिंग मिली हुई है।

1. Dhani – Loan Dene Wala App

Dhani लोन ऐप काफी लोकप्रिय बन चुकी है। धनी ऐप लोकप्रिय होने के लिए काफी सारे ऑफर्स दिए थे और अपने ऐप का काफी ज्यादा विज्ञापन भी किया है। धनी लोन ऐप से आप अगर लोन लेते है, तो आपको आपके लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते मे आ जाती है। आप लोन लेने के लिए कभी भी और कही से भी धनी लोन ऑनलाइन apply कर सकते है।

धनी लोन ऐप से आप 1000 रुपये से 15 लाख तक का लोन ले सकते है। आप जितना भी लोन लेते है, उस राशि पे धनी ऐप लगभग 3.17% ब्याज महीने के अनुसार लेता है। इस ऐप मे लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नही लगेगा।

बस आप लोन लेने के लिए पात्र होना चाहिए और आपके पास लोन लेने के लिए जो जरूरी दस्तावेज चाहिए, वो होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट और अच्छा सिबिल स्कोर चाहिए। आपके पास सभी दस्तावेज है और आप लोन के लिए पात्र है, तो आपको बहुत जल्द लोन मिल सकता है।

वैसे तो धनी लोन ऐप अपने कस्टमर्स के लिए और भी कुछ ऑफर्स लाता रहता है। धनी ऐप को प्ले स्टोर पर भी काफी अच्छी 4.0+ स्टार रेटिंग मिली हुई है और 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है।

App NameDhani
Rating 4.0 Star
App Size 30 MB
Download 50 Million +

2. CashBean – Best Loan App In Hindi

Top 10 Best Personal Loan App In India
Top 10 Best Personal Loan App In India

CashBean यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली ऐप है। CashBean लोन ऐप को निर्माण करने वाली कंपनी का नाम CashBean P C Financial Services Private Limited है और यह कंपनी RBI के तहत पंजीकृत है। इस ऐप से लोन लेकर आप अपनी जरूरत जैसे, अस्प्ताल खर्च, मोबाइल खरीदना, किसी भी तरह का बिल भुगतान करना आदि जरूरत को पुरा करने के लिए Cashbean लोन उपलब्ध कराता है।

Cashbean का लक्ष्य भी यही है, की अपने कस्टमर्स की आर्थिक जरूरत को पुरा करना। Cashbean Loan App मे आप कम से कम 1500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 60 हजार का लोन ले सकते है और अगर आप लोन की EMI सही से भरते है, तो Cashbean आपके लोन की लिमिट को बढ़ा देता है।

बाकी ऐप की तरह आपको यहाँ लोन प्रक्रिया फ्री देखने को नही मिलती है, आपको लोन प्रक्रिया के लिए कुछ फी चुकानी पड़ती है और वह फी 90 रुपये से लेकर 820 रुपये तक है और GST 18% अलग से देना पड़ता है। CashBean लोन ब्याज साल के हिसाब से 33% लेता है। आप जो लोन लेते है, CashBean उसको चुकाने के लिए 91 दिन से 120 दिन तक चुकाने का समय देता है।

आपको जीतने पैसों की जरूरत होती है, उतना ही लोन ले CashBean से। आप अगर EMI भरने मे 2-3 दिन भी देरी करते है, तो आपको CashBean लोन ऐप की तरफ काफी सारे कॉल आना शुरु हो जाते है। CashBean लोन ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है।

App NameCashBean
Rating 4.0 Star
App Size 26 MB
Download 10 Million +

यह भी पढ़े :-

Navi App से लोन कैसे ले?
Bueno Finance एप से लोन पाए
Rafilo Loan App से लोन ले

3. PaySense – Best loan dene wala app

PaySense लोन ऐप यह भी लोन प्रदान करने के लिए लोकप्रिय ऐप बन चुकी है। PaySense लोन ऐप को प्रशांत रंगनाथ और साइली करंजकर इन दोनों ने मिलकर बनाया था। PaySense इंस्टेंट लोन देने वाली लोकप्रिय ऐप है।

आप अपनी लोन की Eligiblity भी यहाँ पे जांच सकते है, उसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है।आप अगर लोन के लिए पात्र होते है, तो आप भी लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के कुछ घंटो मे ही आपका लोन Approved हो जाता है।

PaySense लोन ऐप आपको 5 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन देती है और आपको यहाँ इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है। आप जो भी लोन लेते है, PaySense उसपे 1.08% से 2.33% तक ब्याज लेती है।

इसके अलावा आपको PaySense लोन ऐप में EMI Calculater भी देखने को मिलता है, जिसके जरिए आप अपने लोन की EMI calculate कर सकते है। PaySense ऐप की प्ले स्टोर पे रेटिंग थोड़ा खराब है और इसको 3.7 की रेटिंग मिली है। 50 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है।

App NamePaySense
Rating 3.7 Star
App Size 16 MB
Download 5 Million +

4. KreditBee Best Personal Loan App Hindi

KreditBee यह भी एक तुरंत पर्सनल लोन देने वाला ऐप है। यह ऐप अपने User के लिए लोन प्रदान करती है। कोई भी आवेदक अगर लोन लेने के लिए पात्र होता है, तो उसकी पात्रता के अनुसार KreditBee उसे 1 हजार से लेकर 1 लाख तक का Instant Personal Loan देती है। KreditBee पे लोन पाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

यहाँ पे लोन Approved होने मे भी ज्यादा समय नही लगता है, सिर्फ 15 मिनट मे लोन Approved हो जाता है और Approved होने के कुछ ही समय बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते मे जमा हो जाती है। इस ऐप से लोन लेने से आपकी कोई भी मुख्य जरूरत पूरी हो जाती है।

आप अगर लोन लेते है और उसकी emi भी समय पर भरते है, तो KreditBee आपके लोन की लिमिट को बढ़ा देती है, लेकिन आप लोन लेते है और उसकी EMI सही समय पर नही भरते है, तो आपके लोन की लिमिट को कम भी किया जाता है।

इस ऐप मे और एक समस्या यह है, की अगर कोई समय पे EMI नही भरता है, तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है। आप भी KreditBee लोन ऐप से लोन लेते है, तो सही समय पर EMI भर दीजिये।

App NameKreditBee
Rating 4.5 Star
App Size 10 MB
Download 10 Million +

5. Money View लोन देने वाला ऐप

Instant personal loan dene wala apps
Instant personal loan dene wala apps

Maney View लोन ऐप एक पर्सनल लोन प्रदान करने वाली ऐप है, लेकिन यह बाकी लोन ऐप से थोड़ा अलग है। आप इस ऐप से सिर्फ 2 घंटे के अंदर Instant Personal Loan Online ले सकते है। आप अपनी किसी भी जरूरत जैसे गाड़ी खरीदना, घर की मरम्मत करवाना, शादी का खर्च या किसी भी तरह के Personal कार्य के लिए लोन ले सकते है।

Money View लोन ऐप पूरी तरह पेपर लेस और आसान है। काफी जल्द प्रक्रिया और flexible है।Money View लोन ऐप आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल इंस्टेंट लोन देती है। आप जो भी लोन Money View ऐप से लेते है, उसको चुकाने का समय Money View ऐप निर्धारित करती है, लेकिन यहाँ 3 महीने से 5 साल तक का समय मिलता है।

आप Money View ऐप से जितना भी लोन लेते है, उस राशि पर Maney View ऐप 1.33% से 2% तक ब्याज लेती है। प्ले स्टोर पर जितनी भी लोन प्रदान करने वाले ऐप है, उन सभी से अच्छा रेटिंग 4.7 स्टार Money View ऐप को मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है।

App Name Money Veiw
Rating 4.7 Star
App Size 24 MB
Download 10 Million +

6. LazyPay सबसे अच्छा लोन ऐप

तुरंत पर्सनल लोन देने वाला ऐप
तुरंत पर्सनल लोन देने वाला ऐप

LazyPay लोन ऐप यह PayU द्वारा संचालित है। इस ऐप मे Personal Loan eligibility की जाँच करना काफी आसान है, आपको यहाँ पर सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपकी eligibility की जाँच हो जायेगी। LazyPay यह ऐप काफी लोकप्रिय होने के अलावा यह प्रति महीने 1 मिलियन से ज्यादा लोन Approved करता है।

इस आप की लोन प्रक्रिया काफी सुरक्षित और जल्द होती है। इस आप की EMI काफी कम राशि से शुरू होती है। लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज की भी जरूरत नही है। बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके आप 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

LazyPay लोन ऐप हर महीने 1.25% से 2.6% तक ब्याज लेता है। देखा जाए तो सभी लोन ऐप के मुकाबले LazyPay ऐप की ब्याज दर थोड़ा अच्छी यानी कम है। आप भी लोन लेना चाहते है, तो आपको LazyPay यह एक अच्छा विकल्प है। LazyPay को भी काफी अच्छा 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा डाऊनलोड किया है।

App NameLazyPay
Rating 4.5 Star
App Size 24 MB
Download 10 Million +

इन्हें भी पढ़े :-

CIBIL स्कोर चेक करने वाला ऐप
Cashbean App से लोन कैसे ले?
Best Mutual फंड ऐप कौनसा है?

7. Bajaj Finserv Loan Dene Wala Apps

बजाज फिनसर्व सबसे बड़ी लोन प्रदान करने वाली कंपनी है। Bajaj Finserv मे आप आवेदन करते है, तो आपको 1 दिन मे ही लोन approved कर दिया जाता है। उसके बाद लोन की राशि भी तुरंत आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है।

Bajaj Finserv मे महिलाओ, स्कूली छात्रों, सरकारी कर्मचारी और कॉलेज के प्रोफेसरों को collateral-free loans प्रदान किए जाते हैं। Bajaj Finserv मे आपको पर्सनल लोन पर केवल ब्याज-मात्र EMI का भुगतान करके आपकी लोन की किस्त को 45% तक कम करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

आपको Bajaj Finserv मे सिर्फ एक बार ही Approval लेने की जरूरत है। बाद मे आप कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है, लेकिन आपका पहले लिया गया लोन की EMI पूरी होनी चाहिए। Bajaj Finserv पर्सनल लोन के अलावा आप कही सारे प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते है और Bajaj Finserv वॉलेट लोन भी ले सकते है।

Bajaj यह कंपनी बहुत बड़ी है और सुरक्षित है। Bajaj का कस्टमर सर्विस और support काफी अच्छा है। Bajaj Finserv को प्ले स्टोर पे 4.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 5 करोड़ लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है।

App NameBajaj Finserv
Rating 4.9 Star
App Size 18 MB
Download 50 Million +

8. Kissht पर्सनल लोन देने वाला ऐप

Kissht लोन ऐप भारत की सबसे बड़ी लोन प्रदान करने वाली सूची मे शामिल है। इस ऐप से आप बहुत आसानी से लोन ले सकते है। आपको Kissht ऐप मे पर्सनल लोन के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते है।

इसके अलावा आपको Kissht ऐप मे 2 साल की क्रेडिट की रिवाल्विंग लाइन का भी फायदा ले सकते है। आपको इस ऐप मे 3 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक का लोन मिलता है और इस लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने का समय दीया जाता है।

Kissht ऐप से Self और Salaried व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकता है। आप जितना भी Loan लेते है, आपको उसकी ब्याज 16% से लेकर 28% तक का ब्याज देना पड़ता है।बाकी लोन ऐप के मुकाबले Kissht ऐप की ब्याज दर काफी ज्यादा है।

आपकी कोई आपात कालीन जरूरत है, तो आपके लिए kissht लोन ऐप काफी मदद कर सकती है। Kissht ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा डाऊनलोड भी किया गया है।

9. Capital First App

New personal laon dene wala apps
New personal laon dene wala apps

Capital First लोन ऐप आपकी आर्थिक जरूरत को पुरा करने के लिए एक मददगर लोन ऐप साबित हो सकती है। यह ऐप बाकी ऐप के मुकाबले सबसे तेज लोन प्रदान करती है। सिर्फ 2 मिनट मे आपका लोन आवेदन aprroved किया जाता है। Capital First लोन ऐप यह IDFC बैंक का ही एक प्रोडक्ट है, इसलिए आप इसपे भरोसा कर सकते है और यह आप काफी सुरक्षित है।

आप इस ऐप से कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख का लोन आपकी पात्रता के अनुसार ले sakter है। आप जितना भी लोन लेते है, उसको चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल का समय दिया जाता है।

आप इस ऐप मे अपनी सारी आर्थिक या लोन की जानकारी को देख सकते है। प्ले स्टोर पर Capital First लोन ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और 50 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है।

10. mPokket Best Personal Loan App Hindi

mPokket लोन ऐप यह लोन ऐप बाकी लोन ऐप के मुकाबले थोड़ा अलग है, क्युकि यह ऐप कॉलेज के छात्रों के लिए लोन उपलब्ध कराती है और खास कर यह छात्रों के लिए ही बनाया गया है। इसके अलावा Salaried Person भी इस ऐप लोन ले सकते है। mPokket छात्रों के लिए काफी आसानी से लोन प्रदान करती है।

आप अगर इस ऐप मे लोन के लिए आवेदन करते है और आपका लोन approved हो जाता है, तो आप उस लोन राशि को बैंक के अलावा Paytm मे भी ले सकते है। छात्रा इस आप मे कम से कम 500 रुपये का लोन ले सकते है और उसको 1 से 3 महीने मे चुका सकते है।

कोई पर्सनल लोन लेना चाहते है , तो उसको यहाँ पे 30 हजार तक लोन मिल सकता है। mPokket लोन ऐप को प्ले स्टोर पे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा डाऊनलोड किया गया है।

App NamemPokket
Rating 4.4 Star
App Size 17 MB
Download 10 Million +

11. Early SalaryFibe

Early Salary ऐप को Instant Personal Loan App भी कहते है। यह ऐप सैलरी वाले लोगों को बहुत ही आसानी से और तुरंत लोन प्रदान करता है। Early Salary ऐप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। यह ऐप भारत के इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप में से एक है।

Early Salary ऐप से ₹8000 से 5 लाख तक का लोन ले सकते है और वह भी सिर्फ़ 10 मिनट में ले सकते है। इस ऐप से लिए गए लोन को आप 3 से 24 महिने में भुगतान कर सकते है। Early Salary ऐप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजीटल है और कम से कम पेपर वर्क के साथ है।

Early Salary ऐप से लोन लेने के लिए आपका Household Income कम से कम 3 लाख होना चाहिए। इस ऐप से अब तक 5 लाख से ज्यादा कस्टमर लोन ले चूके है। लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए और आपकी age कम से कम 21 होनी चाहिए।

App NameEarly Salary
Rating 4.5 Star
App Size 12 MB
Download 5 Million +

12. TrueBalance Loan App

Truebalance लोन ऐप यह बहुत लोकप्रिय ऐप True Balance का है। इस लोन ऐप को लगभग 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इंस्टॉल किया है और इसको काफी अच्छी 4.4 स्टार की रेटिंग भी दिया है। इस ऐप से भी आप Quick लोन ले सकते है।

इस True Balance लोन ऐप से आप लाखों रुपए का लोन तो नही पर 5000 से 50000 तक का लोन जरुर ले सकते है और इसको 62 दिन से लेकर 116 दिन में चूका सकते है। यह लोन ऐप 100% secure और safe है। इस आप से 24/7 कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इस ऐप मे भी आपको बाकी लोन ऐप की तरह papar less लोन प्रक्रिया की सुविधा देखने को मिलती है। इसमें आपको अट्रैक्टिव Intrest rate, low processing fees और longer tenure के साथ लोन मिलता है। True Balance लोन ऐप से लोन के अलावा दूसरो के लोन रेफर करके भी पैसे कमा सकते है और इसमें मोबाइल रिचार्ज की भी सुविधा उपलब्ध है।

App NameTruebalance
Rating 4.3 Star
App Size 21 MB
Download 50 Million +

13. Smart Coin App

Smart Coin यह भी एक इंस्टेंट लोन देने वाला ऐप है और सबसे Fast लोन देने वाला ऐप है। Salaried और Employee के लिए इसमें बहुत आसानी से लोन मिलता है। यह ऐप RBI Registered NBFCs है। इस ऐप पर 10 मिलियन से अधिक भारतीय लोगो का भरोसा है।

इस ऐप मे आपकी सिक्युरिटी का काफी ध्यान रखा जाता है और यह ऐप कभी भी सिक्युरिटी के साथ किसी भी तरह का Compromise नही करता है। कम से कम दस्तावेज के साथ आसानी से लोन लेना है, तो आप Smart Coin ऐप से लोन ले सकते है। इसमें आपको अपने लोन का Repayment का शेड्यूल भी देखने को मिलता है।

लोन तो आप इस ऐप से ले सकते ही है और इसमें आप Gold Saving भी कर सकते है। इस ऐप के लोन के बारे में बात करें, तो 62 दिन से लेकर 1 साल के लिए लोन देता है और 0% से लेकर 30% तक का चार्ज करता है। आपको इसमें कम से कम 4000 रुपए का लोन और Max 1 लाख रुपए का लोन मिलता है।

App NameSmart Coin
Rating4.5 Star
App Size22 MB
Download10 Million +

14. Buddy Loan

Buddy लोन ऐप भी लोन देने के लिए बहुत अच्छा ऐप है और इस ऐप को 50 लाख से अधिक लोगो ने इंस्टॉल किया हुआ है। Buddy लोन ऐप से भी आप ₹10000 से 15 लाख तक का लोन ले सकते है। इस लोन को आपको 6 महिने से 5 साल तक चुकाने का समय दिया जाएगा और उसपर आपको 13% का इंटरेस्ट देना होगा।

इस ऐप से लोन लेकर आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा कर सकते है। इसमें लोन के अलावा आपको अगर जॉब की भी ज़रूरत है, तो आपको इसमें जॉब भी मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें गेम भी मिलता है, इसमें आप गेम खेलकर रिवार्ड्स प्वाइंट अर्न कर सकते है।

ओर भी काफी तरीके से आप रिवार्ड प्वाइंट जैसे – Upload EMI Receipt से भी प्वाइंट अर्न कर सकते है। इन प्वाइंट को जमा करके आप उसके गिफ्ट्स खरीद सकते है। इसके अलावा आप Buddy ऐप के कुछ प्रोडक्ट भी बेचकर पैसे कमा सकते है।

App NameBuddy Loan
Rating4.4 Star
App Size29 MB
Download5 Million +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे Top 15 Best Personal Loan App की जानकारी को काफी अच्छे से जाना है। हमारा भी आपसे यही कहना है, की आप जिस भी लोन ऐप का चुनाव करते है, सबसे पहले उस ऐप की पूरी जानकारी ले और उसको दी गयी रेटिंग भी देखे और कस्टमर द्वारा दी गए रिव्यू को जरूर पढ़े, क्युकि लोन तो हर ऐप दे देती है।

लेकिन आप अगर उस लिए गए लोन को चुकाने मे थोड़ी भी देरी करते है, तो कुछ ऐसे भी ऐप है, जो आपको काफी ज्यादा परेशान करते है, इसलिए लोन ऐप का चुनाव करते समय उनके बारे मे जानकारी लेना काफी आवश्यक है।

हमें आशा है, की आपको हमारे द्वारा दी गयी बेस्ट पर्सनल लोन ऐप की जानकारी काफी अच्छी लगी होगी। आपको अगर बेस्ट पर्सनल लोन ऐप की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर करे। आपका कोई भी सवाल Top 15 personal loan dene wala apps इस पोस्ट के बारे मे रहा तो कमेंट मे बताए।

Personal Loan App In Hindi: FAQs

Q.1 क्या यह लोन देने वाले ऐप क्रेडिट स्कोर चेक करते है?

Ans: जी हां, यह सभी ऐप लोन देते समय क्रेडिट स्कोर जरुर चेक करते है। इसके अलावा कोई भी लोन देने वाला बैंक, संस्था या ऐप लोन देते समय क्रेडिट स्कोर जरुर चेक करते है।

Q.2 क्या ये लोन ऐप सुरक्षित है?

Ans: जी हां, यह सभी लोन ऐप सुरक्षित है, क्युकी यह सभी ऐप को लोकप्रिय बैंक और कंपनी द्वारा बनाया गया है

Q.3 क्या हमे लोन देने वाले ऐप से लोन लेना जरूरी होता है?

Ans: अगर किसी को जरुरत है और उसके पास कोई भी विकल्प नही है, तो इन ऐप से लोन लेना उनके लिए जरूरी हो जाता है।

Q.4 क्या हम बिना दस्तावेज के लोन ले सकते हैं?

Ans: दोस्तों आप किसी भी ऐप से बिना किसी दस्तावेज के लोन नही ले सकतें हैं। आपको लोन लेने के लिए दस्तावेज या Digital Copy तो देना हो होता हैं।

यह भी पढ़े :-

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला एप
लुडो से पैसा कमाने वाला एप
Paytm Cash कमाने वाला एप
नमस्कार दोस्तो hindigyani.in मे आपका स्वागत है। मैं हु Ravindra hindigyani.in इस ब्लॉग का founder. इस ब्लॉग के जरिए मैं आपके साथ जरूरी मोबाइल एप की जानकारी share करता हु।