दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Navi Loan App se Loan Kaise Le? यह बताया हैं। आपको भी एक अच्छे लोन ऐप कि तलाश है, तो इस पोस्ट मे आखिर तक बने रहिए।
पैसो की जरूरत इस दुनिया मे हर किसी को होती है। इसी पैसे कि जरूरत के लिए हम किसी भी बैंक से लोन लेने का फैसला करते है। किसी भी बैंक से इतनी जल्दी और आसानी से हमे लोन नही मिलता है। लोन लेने के लिए हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसी परेशानी को आसान करने के लिए आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है। एक ऐप हैं आपके इन जरूरतों को पूरा करने के लिए और उस ऐप का नाम Navi ऐप हैं। हम आपको इस Navi Loan App से कैसे तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है, उसी के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
आप इस ऐप पर ऑनलाइन अपने मोबाइल से तुरंत Apply कर सकते हो और वह भी एकदम आसानी से, बिना किसी परेशानी के, तो इसी लोन को कैसे लेना हैं, लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत हैं, इस ऐप से लोन कौन कौन ले सकता हैं, यह ऐप कितना ब्याज लेती हैं, इस ऐप से हमे कितना लोन मिल सकता हैं।
आपको अगर लोन लेना हो, तो आप इस पोस्ट को अच्छे और अंतिम तक जरूर पढ़ना ताकि आपको इस लोन ऐप की जानकारी पूरी तरह से और अच्छे से समझ आए। आप एकदम आसानी से लोन के लिए Apply कर सकते है और लोन भी ले सकते। तो चलिए देखते हैं, इस Navi App से लोन कैसे लें? की पूरी जानकारी step by step.
Navi Loan App से कौनसा लोन मिलता है?
घर बैठे ही पर्सनल लोन और होम लोन इन दोनो लोन के लिए आप Navi Loan App पर apply कर सकते हैं। किसी को भी ज्यादा से ज्यादा 5 Lakhs रुपये तक ही पर्सनल लोन मिल सकता है और होम लोन की बात करे, तो ज्यादा से ज्यादा 1.5 Crore तक मिल सकता है ।
नवी लोन कंपनी ने शुरूआत में पर्सनल लोन से ही शुरू किया था और कुछ समय बाद होम लोन की भी सेवा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Navi Loan App क्या हैं?
एक ऑनलाइन तुरंत लोन पाने के लिए Navi ऐप यह एक अच्छा ऐप हो सकता है । Navi ऐप की लोन की लिमिट की बात करे तो वह अपने ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन 5 लाख रुपये तक लोन देते है और उस लोन का कार्यकाल ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक के लिए होता हैं। कोई भी भारतीय नागरिक आधार कार्ड और पैन कार्ड से इस Navi लोन ऐप पर apply कर सकता हैं।
Navi लोन ऐप कंपनी के फाउंडर का नाम सचिन बंसाल हैं और वह दुनिया की टॉप इकॉम कंपनी Flipkart का भी मालिक है। Navi Loan App साल 2020 में मार्केट आयी हैं। Navi Loan App यह NBFCs में Navi Technologies Pvt. Ltd. इस नाम से रजिस्टर है ।
Navi Loan App की कुछ जानकारी
Navi ऐप में लोन रक्कम की बात करे इस ऐप मे कम से कम 10000 रुपये का लोन मिलता हैं और ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 लाख रुपये का लोन मिलता हैं। Navi ऐप में लोन के समय की बात करे, तो इसमे आपको कम से कम 3 महिना और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने के लिए लोन मिलता हैं।
Navi ऐप मे मिलने वाले लोन पर ब्याजदर 16% से लेकर 30% तक सालाना के हिसाब से ब्याज लेते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस आपके रक्कम की 2.5% लेते हैं।
Navi Loan App से कौन लोन ले सकता हैं?
- लोन लेने वाले व्यक्ती के पास भारत सरकार के कुछ पहचान पत्र होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड
- Navi ऐप से लोन लेने के लिए वह नागरिक भारतीय होना जरूरी हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ती के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल ज्यादा होना जरूरी हैं।
- Navi लोन ऐप से लोन लेने वाला व्यक्ती मेट्रो शहर या किसी बड़े शहर मे रहता हो और उसका परमानेंट पत्ता उसी शहर का हो।
Navi Loan App से कौन लोन नहीं ले सकता?
- अगर वह व्यक्ती भारतीय नही हैं, तो उसे लोन नही मिल सकता।
- लोन लेने वाले व्यक्ती के पास सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड नही रहा, तो उसे लोन नहीं मिल सकता।
- लोन लेने वाले व्यक्ती ने अगर पहले किसी भी कंपनी से लोन लिया था, मगर समय पर चुकाया नहीं हैं, तो उसे लोन नहीं मिलता।
- अगर लोन लेने वाले व्यक्ती का सिविल स्कोर खराब रहा, तो लोन नहीं मिलता।
- लोन लेने वाला व्यक्ती छोटे शहर से या गाँव से है, तो वह लोन नहीं ले सकता हैं।
Navi Loan App से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- Navi लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और वह आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए उस व्यक्ती के पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- लोन के लिए उस व्यक्ती को एक अच्छा सेल्फी फोटो भी अपलोड करना पड़ता हैं।
नवी ऐप से लोन कैसे ले? (Navi Loan App Se Loan Kaise Le)
- Navi App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Navi App को Install करना होगा।
- Install होने के बाद आपको उस App मे आपकी सारी जानकारी अच्छे से और सही जानकारी भरनी हैं।
- आपको मोबाइल नंबर वही डालना हैं, जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो और आप जिस मोबाइल से apply कर रहे हो उसी मे वह मोबाइल नंबर हो।
- आपको अपना अमाउंट जितना आप लोन लेना चाहते हैं, उतना डाल देना हैं।
- बाद मे आपको कितने महीने के लिए लोन चाहिए वो डालना हैं।
- अब आपको अपने आधार कार्ड का फोटो upload करना हैं।
- इसके बाद पैन कार्ड का फोटो upload करना हैं।
- बाद में आपको एक अच्छा सा सेल्फी फोटो निकलना हैं और upload कर देना हैं।
- इतना सब कुछ अच्छे से डालने के बाद आपको apply कर देना हैं।
- Apply करने के बाद आपके दस्तावेज की जांच होगी और आपको बता दिया जायेगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
- यह भी बताया जायेगा की, आपको कितना लोन मिलेगा।
- आपका लोन अगर Approve हो जाता हैं, तो आपके लोन की रक्कम आपके बैंक खाते में आ जायेगी।
Navi Loan App से लोन लेने के फायदे।
- इस ऐप से लोन लेने पर आपकी जो भी जरूरत हो वो पूरी हो सकती हैं।
- Navi लोन ऐप मे आपको ज्यादा पूछताछ नहीं करते हैं, जैसे बैंक में किया जाता हैं।
- इस ऐप से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं।
- इस ऐप से ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 लाख रुपये की लिमिट हैं और यह काफी ज्यादा हैं।
- तुरंत आपके लोन के पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता हैं।
- Navi ऐप से लोन लेने के लिए आपको कोई बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लीप देने की जरूरत नही है।
- इस ऐप की खासियत 100% पेपरलेस प्रक्रिया है।
- काफी कम दस्ताबेज में लोन की उपलब्धि हो जाती हैं।
- आपके लोन की सीमा या लिमिट तुरंत चेक हो जाता हैं।
Final Word
दोस्तों आज अपने Navi Loan App Se Loan Kaise Le? इस पोस्ट के माध्यम से नवी लोन ऐप के बारे में काफी विस्तार से जानकारी लिया हैं। इस लोन ऐप की हर एक बात को हमने काफी अच्छे से बताया हैं।
हमें आशा हैं की हमारे द्वारा लिखी यह नवी ऐप की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होंगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हैं और आपके कुछ काम आया हैं, तो हमारे इस पोस्ट को आप अपने जरूरत मंद दोस्तों या रिश्तेदार को हमारे नवी ऐप से लोन कैसे लें? इस पोस्ट को शेयर करो।
इस आपके एक शेयर से उनकी भी कुछ मदद हो जाए और वो भी अपनी जरूरत पूरी कर पाए। आपको अगर इस नवी लोन ऐप से लोन कैसे ले? के बारे में कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कंमेंट् में बता सकते हो। नवी लोन ऐप की कुछ और जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे।
Navi App Review In Hindi: FAQs
Q.1 क्या नवी लोन ऐप सुरक्षित हैं?
Q.2 Navi Loan App किस देश का हैं?
यह भी पढ़े :-