दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Carefast Private Number App के बारे में जानकारी जानने वाले हैं। की Carefast Private Number App क्या हैं और इसका इस्तेमाल क्या हैं? इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जानने वाले हैं।
जब भी हम किसी को कॉल करते है तो आगे वाले व्यक्ति के पास हमारा रियल नंबर चला जाता हैं। ऐसे में जब हम किसी नए व्यक्ति या अनजान इंसान के साथ कुछ बात करना चाहते है, तो हमारा रियल मोबाइल नंबर उनके पास चला जाता हैं। ऐसे में हम यह चाहते है की हम आगे वाले व्यक्ति से बात भी करें और उनको पता भी ना चले तो हमारे लिए यह बहुत ही मुश्किल होता है।
कभी कभी तो हम अपने दोस्तो और रिश्तेदार के साथ कुछ मजाक करना चाहते हैं, तब भी हम उन्हें अपना मोबाइल नंबर नही दिखाना चाहते हैं। आप अगर कुछ इस तरह से सोचते हैं, तो दोस्तो आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नही होने वाली हैं। क्युकी इस पोस्ट में हम आपकी उसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जिससे आप अपना नंबर ना दिखाते हुए किसी के साथ भी बाते कर सकते हैं। तो चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Carefast App क्या हैं?
दोस्तों अब थोडा हम Carefast Private Number क्या हैं? इसके बारे में जान लेते हैं। Carefast Private Number यानी आप अगर किसी को भी कॉल करते हैं, तो आगे वाले उस व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर बिल्कुल भी दिखाईं नही देता हैं। मोबाइल नंबर की जगह उस व्यक्ति को Unknown Mobile Number ऐसा दिखाईं देता हैं।
आपको अगर ऐसे Carefast Private Number App चाहिए हो तो आप इसको प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कुछ ही ऐप फ्री मिलते हैं, लेकीन बहूत सारे paid ऐप भी मिलते है और इनका प्रीमियम प्लान होते है, जो आप अपने अनुसार choose कर सकते है।
कुछ ऐप जो फ्री है, जिनमें आपको coins जमा करना होता हैं। आप जितना अधिक coins जमा करते है, उतना ही ज्यादा आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तो हम आपको इस पोस्ट में paid नही बिल्कुल फ़्री में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे। तो चलिए हम आगे इनके बारे में और विस्तार से जानकारी जानते हैं।
Private Number Se Call Karne Wala Apps
दोस्तों हम आपको यहां पर प्राइवेट नंबर से कॉल करने वाले 5 बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाले हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप किसी को भी बिल्कुल फ्री में अपना मोबाइल नंबर दिखाए बिना कॉल कर सकते हैं। हम उन ऐप के बारे में पूरे डिटेल्स में जानेंगे।
1. Xcall – Global Phone Call App
XCall यह एक बहुत ही अच्छा Carefast Private Number App है। अच्छा होने के साथ साथ यह बहुत ही मशहूर भी हैं। आपको अगर ग्लोबल कॉल करने के लिए यानी दुनिया भर में कॉल करने के लिए ऐप चाहिए हो तो आपके लिए यह ऐप और भी बेहतर हैं।
XCall ऐप से आप 230 से भी अधिक देशों में कॉल कर सकते हैं। ऐसा नहीं है की आपको इसमें Voice Qaulity बहुत ही बेकार मिलेगी। आपको हमेशा XCall ऐप में High Quality ही Voice मिलने वाली हैं। सबसे अच्छी बात तो XCall ऐप की यह है की इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं।
आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए अपना मोबाइल नंबर छुपा सकते हैं। इसमें आप सिर्फ़ कॉइन जमा करके फ्री में कॉल कर सकते हैं। कॉइन जमा करने के लिए आपको इसमें गेम्स मिलते है और फ्री में रिवार्ड्स भी मिलते है।
XCall ऐप से प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?
आप अगर XCall ऐप का इस्तेमाल करके प्राइवेट नंबर से कॉल करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको XCall ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आप XCall ऐप से कॉल करने के लिए आगे के स्टेप को फॉलो करिए।
- Step 1: सबसे पहले आपको XCall ऐप को ओपन करना हैं और उसमें आपको अकांउट बनाना है।
- Step 2: उसके बाद आपके सामने एक नोटीफिकेशन आएगा, जिसमे आपको I Agree इस बटन पर क्लिक करना हैं।
- Step 3: इसके बाद आपको तुरंत 1200 से भी अधिक फ्री कॉइस मिल जाते हैं। चाहें तो इसमें दिए गए कुछ टास्क को पूरा करके और भी कॉइस जमा कर सकते हैं। आप बिना Login किए भी इसमें प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं। आप चाहें तो Login भी कर सकते है और इसके लिए आपको इमेल ID की जरूरत होगी।
- Step 4: अब आपको डायल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- Step 5: उसके बाद आप जिस किसी को भी कॉल करना चाहते है उसका नंबर डायल करके उसको बिना नंबर दिखाए कॉल कर सकते है।
Final Word
दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में Carefast Private Number App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? यानी प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें? इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी प्राप्त किया हैं। इस जानकारी से आपको प्राइवेट नंबर से कॉल करने में मदद मिली होगी।
हमे आशा है की आपको यह केयरफास्ट प्राइवेट नंबर ऐप की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह प्राइवेट नंबर से कॉल करने वाले ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करे, जो प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए एक अच्छे ऐप की तलाश कर रहें हैं।
इसके अलावा आपको अगर उपर बताए गए ऐप के बारे में कुछ पूछना है या पोस्ट के बारे में कुछ पूछना है, तो आप कमेंट में बता सकते है।