लूडो किंग में 1 कैसे लाए? {6 जबरदस्त तरीक़े}

लूडो किंग में 1 कैसे लाए?

आप भी लूडो खेलते हो और आपको भी लूडो किंग में 1 कैसे लाए? जानना है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप लूडो में 1 ला सकते है।

क्या आप भी लूडो खेलने के शौकीन है और आप हमेशा लूडो खेलते है। पहले के समय में लोग ऑफलाइन लूडो ही खेलते थे, लेकिन Lockdown के बाद से ऑनलाइन लूडो ने धमाल मचा दिया है। ऑनलाइन लूडो में सबसे ज्यादा धमाल तो लूडो किंग इस ऐप ने मचाया है। क्युकी यह काफी सिम्पल गेम है। लूडो खेलने में तो बहुत ही ज्यादा मजा आता है, पर बूरा तो हमें तब लगता है, जब हम जीतने के कदार पर आ कर हार जाते है और उसकी वजह सिर्फ 1 नंबर होता है।

इस खेल में सब काम गोटी का होता है। अगर एक गोटी सही समय पर नही आती है, तो इसमें खिलाड़ी जीतते जीतते हार जाता है। यानी जीती हुई बाजी हार जाता है। ऐसा कभी कभी 1 नंबर ना आने की वजह से हो जाता है। इस खेल में गोटी में 1 नंबर से लेकर 6 नंबर होते है। जब हम लूडो खेलते है और हम लगभग जीतने आ जाते है और हमें 1 नंबर की जरुरत होती है, तब 1 नंबर पड़ता ही नही है।

इसलिए हम आपको लूडो किंग में 1 कैसे लाए? इस बारे में 6 ट्रिक बताने वाले है। आप इन ट्रिक का इस्तेमाल करके आसानी से 1 नंबर ला सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के लूडो किंग में 1 कैसे लाए? के बारे में एक एक करके 6 ट्रिक को जानते है।

लूडो किंग में 1 कैसे लाए? जाने 6 जबरदस्त ट्रिक

जब हम सिर्फ 1 नंबर की वजह से मजेदार चल रहे लूडो गेम को हार जाते है, तो हमारे मन में बार बार यही सवाल आता है, की आखिर 1 नंबर लाए तो कैसे?

1. पासे को एक सेकंड तक प्रेस करें

आप ज्यादा कुछ किए लूडो किंग में 1 लाना चाहते है, तो आपको सिर्फ अपनी बाजी आने पर पासे को ज्यादा से ज्यादा समय प्रेस करके छोड़ देना है। ऐसी ट्रिक लगाने से भी काफी बार लूडो किंग में 1 आ ही जाता है। ऐसा नही है, की यह ट्रिक हमेशा काम करेगी ही। यह कभी कभी काम करती है और कभी कभी नही भी करती है। तो आप 1 नंबर लाने के लिए इसका इस्तेमाल करके देख सकते है।

2. हरे रंग की गोटी को चुनें

लूडो किंग में 1 लाने के लिए आप इस आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल भी करके देख सकते है। आपको Ludo King में खेलने से पहले बस यह ध्यान रखना है, गोटी का चयन करते समय हरे रंग की गोटी को ही लेना है। क्युकी हमने गेम खेलते समय काफी बार देखा है, की हरे रंग की गोटी होती है, तो 1 बार बार पड़ता है। इस वजह से हम आपको हरे रंग की गोटी लेने के लिए कह रहें है।

3. लूडो किंग में गोटी का उपयोग करके

लूडो किंग में 1 लाने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी देख सकते है। इस तरीके से 1 लाने के लिए आपको गेम खेलते समय अपनी गोटी को Star Box के आस पास ही रखना है। ऐसा करने से आपको 1 नंबर बहुत आसानी से पड़ सकता है, क्युकी यह Star Box में रुकने के लिए पड़ता है। आपको अगर इस तरीके से 1 नंबर आ जाता है, तो उस 1 का इस्तेमाल आप वही करें, जहा आपको उसकी जरुरत है।

4. पहली या अंतिम गोटी को चुनें

लूडो किंग में गेम खेलते समय आपको अगर हरे रंग की गोटी किसी वजह से नही मिलती है, तो आपको उस समय 1 लाने के लिए पहली या अंतिम गोटी को चुनना है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है, की लूडो किंग में पहली और आखिरी रंग की गोटी में 1 आने के बहुत ही ज्यादा चांसेस होते है। तो आपको भी 1 नंबर की ज्यादा जरुरत होती है, तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके भी देख सकते है।

5. गोटी को लाल न करें

लूडो में गोटी को कैसे लाल करते है, यह आपको पता होगा ही। तो आपको लूडो किंग में 1 लाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल भी करके देखना है। इसमें आपको किसी भी गोटी को भगाकर गोटी को लाल करने के लिए अपने घर में लाना है। इसके बाद उस गोटी को वही पर छोड़ देना है। इसमें आपको यह ध्यान रखना है, की गोटी को लाल नही करना है।

जब आप ऐसा करते है, तो आपको काफी बार 1 पड़ सकता है। 1 से आप अपनी गोटी को लाल करे, इसलिए 1 पड़ता है, लेकिन आपको उस 1 का इस्तेमाल जरुरी जगह पर ही करना है।

6. गोटी कतार में लगाकर

ऐसा काफी बार होता है, की जब हमारी लूडो की सभी गोटिया एक दूसरे के आगे कतार में चल रही होती है या एक दूसरे के सामने भाग रही होती है, तो काफी बार 1 नंबर आता है। लूडो में ज्यादा समय तो गोटी डबल नही होती है और 1 नंबर आने का चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

इस ट्रिक का इस्तेमाल सही से करना है, तभी 1 आएगा। मतलब आपको गोटी को अच्छे से एक घर छोड़ छोड़ कर सजाना है। इस तरह से आपको बहुत ही आसानी से 1 आ सकता है।

Conclusion

दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में लूडो किंग में 1 कैसे लाए? इस बारे जो हमने 6 ट्रिक्स बताया है, उसको आपने काफी अच्छे से पढ़ा होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी लूडो किंग में 1 लाने के बारे में पता चल गया होगा और लूडो खेलने में काफी मदद भी हुई होगी।

हमे उम्मीद है, की लूडो किंग में 1 लाने का यह पोस्ट और ट्रिक आपको अच्छी लगीं होगी। आपको अगर ये ट्रिक अच्छी लगीं हो तो अपने उन दोस्तों को शेयर करो जो लूडो खेलने के शौकीन है। इसके अलावा आपका लूडो किंग के इस बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट में बताए।

इन्हे भी देखे :-

लूडो खेलकर पैसे कैसे कमाए
Top 10 साप वाला गेम
गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

3 thoughts on “लूडो किंग में 1 कैसे लाए? {6 जबरदस्त तरीक़े}”

Leave a Comment