दोस्तों आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड नही हो रहा है और आप उसका सॉल्यूशन इंटरनेट पर ढूंढते हुए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करे? ऐसा सर्च कर रहें हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
आपको ऐप डाउनलोड करते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो आपको इस पोस्ट से बहुत ज्यादा मदद होने वाली है। इस पोस्ट मे हमने उन सभी समस्या के बारे में बताया है, जो कभी कभार ऐप डाउनलोड करते समय आती हैं। उसके लिए आपको बस इस प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है क्या करें? इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढें।
वैसे तो किसी भी मोबाइल में यह समस्या नहीं आती है, लेकीन जैसे जैसे हमारा मोबाइल पुराना होता जाता है वैसे वैसे हमारे मोबाइल में कुछ अलग अलग तरह की समस्या आती रहती हैं। उनमें से प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा हैं? यह भी समस्या आती रहती हैं। इस तरह की प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड ना होने की समस्या दो वजह से आती है।
एक अगर प्ले स्टोर में किसी तरह का Bug हो और दुसरा हमारे मोबाइल में कोई प्रॉब्लम हो। कोई भी समस्या हो या bug हम उन सभी के बारे में थोडा विस्तार से जानेंगे और उसका सॉल्यूशन भी जानेंगे तो चलिए हम इस समस्या के जवाब के बारे में डीटेल्स में जानते हैं।
Play Store Se App Download Nahi Ho Raha Hai Kya Kare? जाने तरीक़े
आपके मोबाइल में भी प्ले स्टोर डाउनलोड नही हो रहा हैं तो उसके लिए हम यहां पर 6 तरीक़े बताने वाले है। आप अगर इन सभी तरीके के बारे में अच्छे से पढ़कर अपने मोबाइल में आसानी से प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं। आप इन 6 तरीकों को एक एक करके ट्राय करते चलिए जो भी समस्या होगी सॉल्व हो जाएगी।
1. Internet चेक करें
प्ले स्टोर अगर डाउनलोड नही हो रहा है तो सबसे पहले यह चेक करें की आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन चालू है या नहीं। आपके मोबाइल में अगर इंटरनेट कनेक्शन चालू नही है तो आप सबसे पहले उसको चालू कर दीजिए। काफ़ी बार ऐसा होता है की कही सारे लोग बिना इंटरनेट के प्ले स्टोर को ओपन करते है या कोइ ऐप डाउनलोड करने का प्रयास करते हैं।
अगर मोबाइल में इंटरनेट ही नही चलेगा तो कोई भी ऐप डाउनलोड नही होगा या ओपन भी नही होगा। अपने अगर इंटरनेट भी चालू कर दिया है और फिर भी आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड नही हो रहा है तो आप अपनें नेटवर्क को भी चेक कर लिजिए की आपके मोबाइल में नेटवर्क अच्छा है या नहीं।
आप इंटरनेट चेक करने के लिए या सिग्नल सही से मिल रहा है या नही इसको देखने के लिए यूटयूब चालू करके देख सकते है। आपके मोबाइल में अगर यूटयूब चल रहा है तो आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप भी डाउनलोड होने लग जायेगा। यूटयूब चल रहा है लेकीन ऐप डाउनलोड नही हो रहा है तो आप आगे की स्टेप को चेक करें।
2. Play Store का Cache और Data Clear करे
हम अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी सर्च हिस्ट्री या डाटा हमारे मोबाइल में Auto Save हो जाता हैं। इस तरह से ज्यादा डाटा हो जाने से भी या किसी किसी ऐप में Bug आने से भी हमारे ऐप के कुछ फंक्शन सही से काम नहीं करते है।
या हम प्ले स्टोर से कोइ भी ऐप डाउनलोड नही होता है। ऐसी स्थिति में आप अगर Play Store ऐप का Cache Clear करते है या डाटा क्लियर करते है तब प्ले स्टोर का सभी पुराना डाटा क्लियर हो जाता हैं। इतना करने से भी प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड होना शुरु हो जाता है।
Play Store या किसी भी ऐप का डाटा और Cache क्लियर करना बहुत ही आसान है। आपको अगर प्ले स्टोर का डाटा या Cache Clear करना नही आता है तो आप आगे दिए गए स्टेप को फॉलो करिए।
- Step 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर ऐप पर क्लिक करके hold करिए।
- Step 2: अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखाईं देंगे, जिसमें से आपको App Info के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- Step 3: उसके बाद आपके सामने और कुछ विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Storage Usage पर क्लिक करना हैं।
- Step 4: अब आपको कुछ ऐप से जुडी बेसिक जानकारी और वही पर Clear Data और Clear Cache दोनो का विकल्प दिखाई देगा।
- Step 5: उसके बाद आपको सबसे पहले Clear Cache पर क्लिक करना है और प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड होता हैं क्या चेक करना है।
- Step 6: Cache Clear करने के बाद भी प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही होता है तो आप Data Clear के विकल्प पर क्लिक करके Play Store ऐप का Data Clear कर लिजिए और फिर प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने का प्रयास करें।
3. Play Store को अपड़ेट करें
अपने अगर ऊपर दिए गए दोनों भी तरीके को आजमा लिया है और फिर भी आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड नही हो रहा है तो आप अपनें प्ले स्टोर ऐप को अपडेट करिए। काफ़ी समय ऐसा भी होता है की हमारे मोबाइल में प्ले स्टोर बहुत ही पुराना वर्जन होता है।
इस वजह से भी कभी कभी ऐप डाउनलोड या अपडेट भी नही होते हैं। इसलिए आप एक बार अपने प्ले स्टोर को अपडेट करके किसी भी ऐप को डाउनलोड करने का प्रयास कर सकते है। आपको अगर प्ले स्टोर को अपडेट करना नही आता है, तो आप हमारे दिए गए प्रक्रिया को भी फॉलो करके अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लिजिए।
- उसके बाद आपको ऊपर के कोने में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको वहा पर कुछ विकल्प दिखाईं देंगे उसमें से आपको settings के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे उसमे से आपको अंत के विकल्प About पर क्लिक करना हैं।
- अब वहा पर आपको कुछ जानकारी और प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए Update Play Store का विकल्प दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करें।
- अगर आपका play store पुराना है तो अपडेट हो जायेगा और नया होगा तो आपको वहा पर Google Play Store Is Up To Date दिखाई देगा।
4. Play Store में Auto Update को बंद करे
काफ़ी बार प्ले स्टोर में Auto Update ऑन ही रहता है। Auto Update के ऑन होने के वजह से हमारे मोबाइल में मौजूद सभी ऐप Auto Update होते रहते हैं। लेकीन कभी कभी Auto Update के कारण भी प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड नही होता हैं।
इसमें यह होता है, की हमेशा हमारे मोबाइल में उपलब्ध कोई ना कोई ऐप हमेशा अपडेट होते रहते हैं। इसलिए हम जब कोई ऐप डाउनलोड करने जाते हैं तो वह डाउनलोड नही होता है। आपके भी मोबाइल में प्ले स्टोर Auto Update ऑन है, तो उसको आप ऑफ कर दीजिए। इससे आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड होना शुरु हों जायेगा। आपको अगर प्ले स्टोर में Auto Update को ऑफ करना नही आता है तो आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- अब आपको ऊपर के कोने में दिखाईं दे रहें प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद वहा पर अंत में आपको सेटिंग्स का विकल्प दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करें।
- यहां पर भी आपको कहीं विकल्प दिखाईं देंगे, उसमें से आपको Network Preferences के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Auto Update Apps के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- यहां पर अब आपको Don’t Auto Update Apps को सेलेक्ट करना है।
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल में Auto Update App ऑफ हो जायेगा। इससे आपके मोबाइल में कोई भी ऐप आसानी डाउनलोड हो जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है की आपका डाटा भी बचेगा।
5. मोबाइल का स्टोरेज चेक करें
अपने ऊपर के 4 तरीके को फॉलो कर लिया है फिर भी आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है तो आप इस तरीक़े को apply करके देख सकते है।
कभी कभी हम ध्यान नहीं देते है और हमारे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है, जिस वजह से हमारे मोबाइल में कोई भी ऐप या फाइल डाउनलोड नही होती हैं। जब हमारे मोबाइल में फोटो, वीडियो या अन्य फाइल की वजह से स्टोरेज फूल हो जाता है तो उसको खाली करने के लिए हमे कुछ फाइल और फोटो, वीडियो को डिलीट करना होगा।
आप अगर अपने मोबाइल में स्टोरेज को कुछ हद तक खाली कर देते है तो आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड होना शुरु हों जायेगा।
6. मोबाइल को अपडेट करें
यह हमारे प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है? इसका अंतिम सॉल्यूशन हैं। चाहें आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो या ना हो, लेकीन मोबाइल को अपडेट करना बहुत ज़रूरी होता है। हम अगर अपनें मोबाइल को अपडेट करते है तो हमारे मोबाइल के कुछ प्रॉब्लम ऐसे ही खत्म हो जाते हैं।
कभी कभी मोबाइल के अपडेट ना होने की वजह से भी हमारे मोबाइल में ऐप डाउनलोड नही होते हैं। आप अपनें मोबाइल का अपडेट एक बार चेक कर लीजिए। आपका मोबाइल अगर अपडेट है तो अच्छी बात है। अगर आपका मोबाइल अपडेट नहीं हुआ है तो आप उसको अपडेट कर लिजिए।
Final Word
Play Store Se App Download Nahi Ho Raha Hai Kya Kare? इसके बारे में हमने एक से अधिक यानी 6 तरीकों के बारे में बात किया है। आप अगर इन 6 तरीकों को ट्राय करते है तो आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है? इसका सॉल्यूशन हो जायेगा और ऐप डाउनलोड भी होने लगेगा।
हमे उम्मीद है की आपको उपर दिए गए 6 तरीकों की जानकारी अच्छी लगीं होगी और इससे आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड होना भी शुरु हों गया होगा। आपको अगर हमारी यह जानकारी अच्छी लगीं हो तो इसको अपनें दोस्तो के साथ भी शेयर करें।
ताकि अगर उनके मोबाइल में भी ऐसी प्रॉब्लम आ रही हो तो उसका सोल्यूशन उन्हें भी मिल जाएगा। आपको अगर प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करें? इस बारे में कुछ पूछना हों तो कमेंट में बताए।