
क्या आप जानना चाहते हैं android और iOS के लिए बेस्ट QR code scanner क्या है? तो आप सही जगह पर आए हैं , इस लेख में अंत तक बने रहें आपको हम बिस्तार में सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं ।
तो दोस्तों अगर android 8 के ऊपर एबं iOS 11 के ऊपर की version उपयोग करते हैं तो आपको अतिरिक्त app की कोई जरूरत नहीं है , आपको बस अपने camera को QR code के ऊपर रखना है उसके बाद आपको स्क्रीन के ऊपर एक लिंक दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं ।
QR code आज के समय में में इस्तमाल होती है चाहे वो कोई दुकान में पैसा देना हो या फिर इंटरनेट में कोई चीजों की जानकारी प्राप्त करना हो। और आज कल इसी QR code के वजह से बोहोत सारे बिज़नेस अपने काम करने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है। जैसे की घर बदलने वाली वाली कंपनियां अपने सामान को ट्रैक करने केलिए इसी QR code का इस्तमाल करते है।
Table of Contents
5 बेस्ट QR Code Scan Karne Wala Apps
- Kaspersky’s QR Code Reader and Scanner
- NeoReader QR & Barcode Scanner
- QR Code Reader by Scan
- QuickMark Barcode Scanner
- Bar-Code Reader
Sr. No. | QR code scanner app | Operating system | PRICE |
1. | Kaspersky’s QR Code Reader and Scanner | iOS and Android | FREE |
2. | NeoReader QR & Barcode Scanner | iOS and Android | FREE |
3. | QR Code Reader by Scan | iOS and Android | FREE |
4. | QuickMark Barcode Scanner | iOS | FREE – after limit 1.99 USD |
5. | Bar-Code Reader | iOS and Android | FREE |
1. Kaspersky’s QR Code Reader and Scanner
Kaspersky एंटी-वायरस, इंटरनेट खतरों और कार्यालय सुरक्षा से लेकर अपनी सुरक्षा सुविधाओं के लिए प्रसिध है। यहाँ कुछ कारण बताए गए हैं कि Kaspersky Android और iOS के लिए सबसे अच्छे QR कोड स्कैनर ऐप में से एक क्यों है –
- Kaspersky एक international साइबर सिक्युरिटी कंपनी है जो की दाबा करती है उसके QR code scanners बिल्कुल सैफ है।
- साथ ही साथ kaspersky ये भि देखता है की कहीं कोई QR code खतरनाक और malicious link पर तो नहीं ले जा रहा ।
यह मोबाईल एप दोनों App Store और Google play store में उपलब्ध है यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला एप है एक अछे rating के साथ ।
2. NeoReader QR & Barcode Scanner
NeoReader एक ऐसा QR code reader है जो की QR code के साथ barcode data matrix, Aztec Codes, EAN, UPC, Code 128, और PDF 417 भि स्कैन करता है ।
NeoReader को मान्यता मिली है सबसे अछे QR Code scanner app Android और iPhone के लिए, क्यों की –
- यह स्कैनर किसी भि दिशा से QR कोड स्कैन कर सकता है ,
- उपयोगकर्ता अपना खुद का QR बना सकते हैं और किसी को भी शेयर कर सकते हैं ।
- यह app front और back कैमरा दोनों से स्कैन कर सकता है ।
- यह app कोई भि साइट पर आपको redirect करने से पहले आपको confirm करवाता है ।
3. QR Code Reader by Scan
यह एक fast scanning स्कैनर है जो की बहत जल्द QR स्कैन करने में सख्यम है ।
- यह app इसी नाम पर App Store और Google Playstore में उपलब्ध है ।
- 50 million downloads के साथ यह app सबसे लोकप्रिय QR code scanner है गूगल play store पर ।
- यह app ज्यादा स्पेस नहीं लेता है आपके मोबाईल पर और यह बिल्कुल free है बस आपको इस में ads देखने को मिल जाएंगे ।
- यह app barcodes भी स्कैन कर सकता है ।
4. QuickMark Barcode Scanner
QuickMark Barcode scanner एक फ्री एप है
- यह app QR code के साथ Quick Code, Data Matrix, EAN 8/13, Code39, and Code 128 भि स्कैन करता है ।
- यह app image से भि QR code स्कैन कर लेता है ।
- यह app के पैड प्लांस भि उपलब्ध है जिसमे आपको bulk स्कैनिंग की सुबिध मिल जाता है ।
5. Bar-Code Reader
Bar-Code reader एंड्रॉयड और आईफोन के लिए सबसे अच्छे QR code scanner के रूप से जाना जाता है । कारण –
- इसमें आप scanned QR code को email में भेज सकते हैं और साथ ही साथ अपने smartpone में भि save कर सकते है ।
- स्कैन शुरू करने के लिए “TAP TO START SCAN” इस बटन पर क्लिक करने और ध्यान रखें कैमरा सही से aligned होना जरूरी है ।
- इसमें आप copy / Paste भी कर सकते हैं codes को दूसरे ऐप में, scanned codes को आप dropbox और google drive में export कर सकते हैं ।
कौनसा QR code scan karne wala app फोन के लिए सही है?
ज्यादातर smartphone में in-built यह सुबिधा रहता है
जिनके smartphone में यह सुबिधा नहीं है वो नीचे दिए गए steps follow करें :
- पहले उस app के review और ratings देख ले आपको अंदाज़ा लग जाएगा की बह app कैसा है !
- जांचें कि क्या यह आपके स्मार्टफोन पर अन्य कार्यों के लिए संकेत दिए बिना QR code स्कैन करता है !
हम आपको kaspersky QR code scanner उपयोग करने की सलाह देते हैं क्यों की बह app in-bult सिक्युरिटी के साथ आता है और आपको स्कैन करते बक्त किसी भि संदिग्ध जगह पे land करने से पहले संकेत देता है ।
QR Code Scan Karne Wala Apps: FAQs
Q.1 iPhone और Android के लिए सबसे अच्छा QR code scan karne wala app कौन सा है?
Ans. Kaspersky’s QR ScannerNeoReaderQuickMarkScan’s QR Code ReaderBar-CodeI-nigmaQuick ScanScanGammaPlayQR Droid Private & QR Droid
Q.2 क्या आप बिना App के QR code scan कर सकते हैं?
Ans. जरूर कर सकते हैं बस आपके फोन में वो features होने चाहिए , ऐसा कुछ अनिबार्य नहीं है की आपको इसके लिए कोई extra app install करना पड़े ।
साथ ही साथ आप के पास अगर स्मार्टफोन नहीं है तो भि आप QR code स्कैन कर सकते हैं –
आप online decoder के माध्यम से कर सकते हैं, google में सर्च करें QR code decoder और उसके बाद आपको बहत सारे रिजल्ट्स शो हो जाएंगे, आप वहाँ QR code को बड़े आराम से decode कर सकते हैं ।
Q.3 क्या मेरे फोन में QR scanner है?
Ans. ज्यादातर smartphone में in – built QR code scan करने की सुविधा रहता है , अगर आप नहीं जानते की आपके फोन में यह सुविधा है या नहीं तो फिर आप पहले अपने camera open करके किसी भि QR के ऊपर focus करें , यदि QR code आपको QR code विवरण वाले page पर ले जाता है या किसी banner प्रदर्शित करता है, तो आपके फोन में एक QR code scanner है।
अगर ऐसा कुछ वहाँ show नहीं होता है तो फिर आप QR code scanner वाले app डाउनलोड कर सकते हो ।
Q.4 मैं अपने फोन से QR code कैसे scan कर सकता हूं?
Ans. पहले आप apne smartphone के कैमरा को open करें , उसके बाद QR code पर camera को focus कीजिए , अगर आपके फोन कैमरा में QR code scan की सुविधा नहीं है तो फिर आप ऊपर दिए गए किसी भि app को install कर सकते हैं ।
Q.5 अपने फोन पर screenshot या तस्वीर से QR code कैसे scan करें?
Ans. यदि आपका smartphone नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है, तो आप Google Lens के माध्यम से अपने फोन पर screenshot या फिर किसी तस्वीर से एक QR code scan कर सकते हैं।
Q.6 क्या iphone में इन-बिल्ट QR code स्कैनर है?
Ans. यदि आपके iPhone में iOS 11 या फिर इसके बाद के संस्करण हैं, तो आप QR code को scan करने के लिए अपने smartphone के कैमरा का उपयोग कर सकते हैं।
Q.7 क्या QR code scanner apps मेरे मोबाइल फ़ोन के प्लान डेटा का उपयोग करते हैं?
Ans. QR code scanner apps को बस एक इंटरनेट कनेक्शन चाहिए जो की आपके मोबाईल डाटा हो सकता है या फिर WIFI, क्यों की उन apps को QR code में मजूद डाटा को स्कैन करना होता है ।
Q.8 क्या बिना किसी विज्ञापन वाला QR code reader है?
Ans. कुछ QR code scanner जैसे की kaspersky QR scanner और QuickMark इनमें आपको कोई भि विज्ञापन नहीं दिखेंगे और दूसरे QR code scanners कुछ पैसे लेते हैं विज्ञापन हटाने के लिए है।
Final Word
अधिकांश smartphone में QR code scanning सुविधा pehle से ही उपलब्ध रहता है , तो आप निसंकोच उनमें QR स्कैन कर सकते हैं बड़े ही आराम से , और अगर QR स्कैन वाले सुविधा उपलब्ध नहीं है तो फिर ऊपर दिए गए सुझाब के अंतर्गत आपको जो भि ट्रिक पसंद आए आप उसमें जरूर try करें , तो दोस्तों आज के लेख में इतना ही,
मुझे पूरा उम्मीद है आप सबको QR code scan karne wala app के संबंधित सभी संदेह दूर हो चुके होंगे , और इस लेख से संबंधित कुछ भि doubts या फिर कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे comments के माध्यम से साँझ कर सकते हैं या फिर हमे ईमेल पर contact कर सकते हैं । और अगर ये लेख आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
Read Also :-