टीचमिंट ऐप क्या है | Teachmint App Kya Hai

Teachmint App Kya Hai? और Teachmint App Kaise Chalaye
Teachmint App Kya Hai?

दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे Teachmint App kya Hai और इस Teachmint ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? इस बारे मे जानकारी जानने वाले है। इसके अलावा Teachmint App Features और Teachmint App को कैसे Download करे, इसके बारे मे भी जानने वाले है। आपको भी अगर Teachmint App के बारे मे जानना है, तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े। तो चलिए जान लेते है, Teachmint App Kya Hai और Teachmint App Kaise Chalaye इसके बारे मे –

Teachmint App Kya Hai (टीचमिंट ऐप क्या है)

आप अगर Teachmint App के बारे मे नहीं जानते है, तो मैं आपको बता दु, की Teachmint App एक coaching App है और इसका इस्तेमाल शिक्षक करते है और यह बिल्कुल फ्री है। इस ऐप का इस्तेमाल करके बिना स्कूल, डिस्क या किसी अन्य चीजो के बिना कोई भी शिक्षक पढ़ा सकता है। इस ऐप को काफी शिक्षक इस्तेमाल करते है और करोड़ो बच्चे भी इस ऐप के इस्तेमाल से पढ़ रहे है। देखा जाए तो यह ऐप शिक्षकों और छात्रा के लिए काफी महत्वपूर्ण ऐप साबित होता है।

Teachmint App Download Kaise Kare?

Teachmint ऐप को download करना काफी आसान है।

  • Teachmint App Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे Play Store Open करना है।उसके बाद वहाँ पे Teachmint search करना है।
  • अब App Open हो जायेगा, वहाँ पर install पे क्लिक करना है और Download कर लेना है।

Teachmint App का इस्तेमाल कैसे करें? (Teachmint App Kaise Chalaye)

  • अपने Teachmint App को तो install कर दिया ही होगा, अब आपको App Open कर लेना है।
  • अब आपको वहा पे अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • कुछ समय मे आपके उस नंबर पे एक OTP आयेगा, उसको वहाँ पे डाल देना है और continue पे क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो Option आते है, एक शिक्षक के तौर पर जुड़ने के लिए और दूसरा छात्रा के तौर पर जुड़ने के लिए।
  • आप अगर छात्रा है, तो छात्रा के Option को चुनना है और आप अगर शिक्षक है, तो शिक्षक के Option को चुनना है।
  • अब आपको वहाँ पर अपना नाम और संस्थान के नाम डालना है।
  • इतना होने के बाद आप Teachmint App के Dashboard मे आ जायेंगे। यहाँ से आप अपना claas room बनाकर अपने छात्रा से जुड़ सकते है या छात्र है, तो अपने class room से जुड़ सकते है।
  • Dashboard मे आने के बाद आपको वहाँ पर Create Class Room का Option देखने को मिलता है आपको उसपे क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर विषय, कक्षा, और समय डाल देना है और Continue पे click करना करना है।
  • अब आप अपने सभी छात्रा को invite करके जोड़ सकते है और अपनी क्लास को अपने समय के अनुसार शुरू कर सकते है।
  • छात्रा को जुड़ने के लिए सिर्फ Invite से जुड़ जाना है।
Teachmint App की विशेषताएँ

Teachmint App मे आपको काफी सारी विशेषता देखने को मिलती है। Teachmint App की सभी विशेषता के बारे में हमने काफी विस्तार से बताया है। तो चलिए जान लेते है, Teachmint App की विशेषताएँ को –

  • आप इस App के इस्तेमाल से Live video class ले सकते है।
  • अपने मोबाइल के जरिये आप कभी भी Online Class ले सकते है।
  • Teachmint App ke जरिये शिक्षक अपने छात्रा के साथ संवाद भी कर सकते है।
  • इस App से Live class के अलावा Notes, Assainment और परीक्षा भी ले सकते है।
  • अपने सभी छात्रा की Attendance भी ले सकते है और वो भी Automatic तरीके से।
  • आपको बिना किसी खर्चे के मुफ्त मे अच्छी सेवाएं मिलती है।
  • इस App से पैसों के साथ साथ अपने समय की भी बचत हो जाती है।
  • इस आप से अपने छात्रा को जोड़ना भी काफी आसान है, बस छात्रों को अपनी मीटिंग ID देना है और कुछ समय मे ही जुड़ जायेंगे।
  • यह App शिक्षक और छात्रा के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।
  • आपको इस Teachmint App का इस्तेमाल करते समय या क्लास लेते समय किसी भी प्रकार के विज्ञापन देखने को नही मिलते है।
  • बिना किसी Disturb के क्लास लेने में मदद मिलती है।
  • इस आप के इस्तेमाल से आपको काफी अच्छा Video Qaulity की सुविधा मिलती है।
  • इस App का इस्तेमाल करके आप काफी सारे छात्रा को एक ही समय पर जोड़ सकते है।
  • छात्रा यहाँ पर अपने सभी असाइनमेंट को देख सकते है।
  • छात्रा अपने शिक्षक से या शिक्षक अपने छात्र के साथ चैट भी कर सकते है।
  • Teachmint App मे सभी विषय की क्लास ली जा सकती है।
  • Teachmint App यह एक भारतीय App है।
Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट मे अपने Teachmint App Kya Hai और Teachmint App Kaise Chalaye इस बारे में काफी अच्छे से जानकारी लिया है। इसके अलावा teachmint App के Features और इसको कैसे Download करे इसके बारे में भी जाना है।

हमें आशा है, की आपको यह Teachmint App की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर Teachmint App की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Teachmint App Kya Hai और Teachmint App Kaise Chalaye इस पोस्ट के बारे मे रहा, तो comment मे बताए।

यह भी पढ़े :-

नमस्कार दोस्तो hindigyani.in मे आपका स्वागत है। मैं हु Ravindra hindigyani.in इस ब्लॉग का founder. इस ब्लॉग के जरिए मैं आपके साथ जरूरी मोबाइल एप की जानकारी share करता हु।