Top 5+ Ticket Book & Check करने वाला Apps

Ticket Check Karne Wala Apps
Ticket Check Karne Wala Apps

दोस्तो आप भी हमेशा सफ़र करते है और आपको ट्रेन टिकट बुक करना या चेक करना पड़ता है, तो हम आपको इस पोस्ट में Ticket Check Karne Wala Apps के बारे में बताएं। इन ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट चेक सकते है और टिकट बुक भी कर सकते है। आप इन ऐप को अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है और बहुत आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।

अक्सर Train Ticket Check करने वाला Apps की ज़रूरत तब पड़ती है, जब जल्दी में कही जाना होता है और हमारे पास समय बहुत कम होता है। ऐसी स्थिति में ट्रेन टिकट बुक करना या चेक करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर हमने टिकट बुक कर लिया है और उसको चेक नही किया है, ऐसी स्थिति में हमें मुसीबतों का सामना करना होता है।

आपको एक बात कहना चाहते है, की ट्रेन का सफर यह बहुत ही मजेदार होता है और बहुत ही आरामदायक होता है। ट्रेन का सफर करना हर कोई चाहता है। तो ट्रेन सफर में टिकट बुक और चेक करने की आवश्यकता बहुत पड़ती है। इसलिए हमारे पोस्ट के सभी ऐप आपके बहुत उपयोगी पड़ने वाले है। तो चलिए बिना किसी देरी के टिकट चेक करने वाला ऐप की जानकारी को देख लेते है।

Best Ticket Check Karne Wala Apps

दोस्तो हमने इस पोस्ट में 5 ऐसे ऐप के बारे बताया है, जिससे आप सच में टिकट चेक सकते है और इन ऐप द्वारा दि जानें वाली जानकारी बिल्कुल 100% सच होती है। आपको टिकट की सभी जानकारी सही मिलने वाली है। आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल ट्रेन टिकट से जुड़े हर कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Where Is My Train App

Ticket Check Karne Wala Apps

आपको ट्रेन की टिकट चेक करने के साथ साथ ट्रेन की सभी जानकारी देने वाला ऐप चाहिए तो आप Where Is My Train ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। Where is my train यह एक बहुत बड़िया ऐप है और यह एक भारतीय ऐप है। आज के समय मे इस ऐप का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहें है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।

इस ऐप का इतना ज्यादा मशहूर होने के एक ही वजह है की इस ट्रेन की जानकारी देने वाले ऐप की सर्विस बहुत अच्छी है और इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत सिम्पल है। जिसकी वजह से हर कोई इस ऐप को आसानी से समझ सकता है।

इसमें आप अपने टिकट को चेक तो कर सकते ही है, साथ ही ट्रेन टिकट बुकिंग और ट्रेन से जुडी काफी सारी जानकारी भी इसी ऐप में से प्राप्त कर सकते है। आपको टिकट चेक करने के अलावा और भी फिचर्स वाला ट्रेन ऐप चाहिए तो आप Where Is My Train ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Where Is My Train App Best Features

  • 8 भाषा में उपलब्ध है।
  • ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है।
  • कोच और सीट अरेंजमेंट देख सकते है।
  • Location अलार्म without GPS
  • Find Trains Without Internet
App NameWhere Is My Train
Rating4.4 Star
App Size11 MB
Download100 Million +

2. IRCTC Rail Connect

Ticket Check Karne Wala Apps

IRCTC यह भी एक बहुत लोकप्रिय टिकट चेक करने वाला ऐप है। इसमें आप ट्रेन टिकट और हवाई जहाज टिकट चेक कर सकते हैं और टिकट बुक भी कर सकते है। टिकट चेक मतलब टिकट बुक करने के बाद टिकट confirm हुआ या नहीं यह चेक करना होता है।

ट्रेन टिकट चेक के अलावा इसमें आपको और भी बहुत सारे ट्रेन के फिचर्स देखने को मिलते है, जैसे – ट्रेन कहा पर है? ट्रेन का टाइम टेबल, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी? ट्रेन टिकट की क़ीमत के अलावा और भी कुछ फिचर्स उपलब्ध है। इसमें टिकट चेक या कोई भी जानकारी लेनी है, तो आपको अपना अकाउंट बनाना होता है।

आप इसमें अकाउंट बनाने के बाद सभी जानकारी को देख सकते है। IRCTC में अपना अकाउंट बनाना बहुत आसान है। IRCTC यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इसको प्ले स्टोर से लगभग 50 मिलियन से अधिक लोगो ने इंस्टॉल किया हुआ है।

IRCTC App Best Features

  • Aadhaar Linking Facilities
  • Various Payment Modes
  • Enquire Without Login
  • IRCTC e-wallet
App NameIRCTC
Rating3.9 Star
App Size19 MB
Download50 Million +

इन्हें भी पढ़ें :-

Train देखने वाला ऐप
Bank बैलेंस चेक करने वाला ऐप
चालान चेक करने वाला ऐप

3. RAILYATRI

रेलयात्री यह ऐप भी बहुत लोकप्रिय है और इसकी रेटिंग भी बहुत अच्छी 4.4 Star है। रेलयात्री ऐप में भी आपको बहुत सारे फिचर्स मिलते है। इसमें आप सबसे पहली बात तो ट्रेन टिकट चेक कर सकते है और टिकट बुक भी कर सकते है।

RailYatri App IRCTC द्वारा Authorised Partner इसलिए इसकी सभी जानकारी पर आसानी से भरोसा कर सकते है।

RailYatri में आप ट्रेन टिकट के अलावा बस टिकट भी बुक कर सकते है। इसमें आप टिकट Cancel भी कर सकते है और उसका Refund भी प्राप्त कर सकते है। यह एक Fastest Train Ticket Booking ऐप है।

RailYatri App Best Features

  • Offline Train Running Status
  • Check Updated PNR Status
  • Book Intercity Smart Bus
  • Free Cancellation
  • Order Food On Train
App NameRailYatri
Rating4.4 Star
App Size26 MB
Download50 Million +

4. Train Status Ticket Book PNR

Ticket Check Karne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐपहै और इस ऐप की रेटिंग भी काफी अच्छी 4.5 Star है। इस ऐप को भी IRCTC द्वारा बनाया गया है। इसमें ट्रेन टिकट चेक करने के अलावा ट्रेन टिकट से संबंधित सभी जानकारी देख सकते है।

इसमें टिकट बुक करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें आप जो टिकट बुक करते है, वह बुक हुआ या नहीं यह भी PNR नंबर से जान सकते है। इसके अलावा टिकट Cofirm होगा या नहीं और होगा भी तो कितना चांस है। यह भी जानकारी को जान सकते हैं।

यह ऐप 10 करोड से अधिक लोगो ने इस्तेमाल किया बहुत भरोसेमंद ऐप है। इसमें आप बुक टिकट को Cancel भी कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Train Status Ticket Book PNR Best Features

  • Live Running Status Without Internet
  • Book IRCTC Easy And Fast
  • PNR Status & Prediction
  • Alternate Options On Same Train
App NameTrain Status Ticket Book PNR
Rating4.5 Star
App Size22 MB
Download100 Million +

5. Confirm Tkt – Train App

Ticket Check Karne Wala Apps

Confirm Tkt इस नाम से ही पता चलता है की यह टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं देखने वाला ऐप है। यह Confirm Tkt ऐप भी IRCTC द्वारा Authorised है। इसमें भी आपको ट्रेन टिकट चेक करने के अलावा काफी सारे अलग अलग फीचर्स देखने को मिलते है।

इस ऐप मे आप IRCTC ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। इसमें आप सीट की Availablity भी चेक कर सकते है और वह भी Confirmation Chances के साथ देख सकते हैं। इसमें आप सभी ट्रैन की जानकारी देख सकते है, जैसे – ट्रैन का समय, टिकट की कीमत और कितनी ट्रैन जायेगी।

इस तरह की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतने अच्छे फिचर्स और इतना अच्छा ऐप होने के कारण इसको user ने 4.6 Star कीबेहतरीन रेटिंग दिया हुआ है।

Confirm Tkt – Train App Best Features

  • Available In 8 Language
  • Get Free Canclation
  • More Alternative Options
App NameConfirm Tkt
Rating4.6 Star
App Size17 MB
Download10 Million +

Final Word

दोस्तो आज अपने Ticket चेक करने वाला ऐप Apps की जानकारी को जाना है। आपको इस पोस्ट से ट्रेन टिकट चेक करने में और टिकट बुक करने में काफी मदद मिली होगी।

हमे उम्मीद है, आपको यह ट्रेन ऐप की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है, तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेअर करे जो हमेशा सफ़र करते है। ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप की जानकारी के बारे में कोई सवाल है, तो कमेंट में बताएं।

Ticket Checker Apps: FAQs

Q.1 टिकट चेक करना क्यू जरुर है?

Ans. टिकट चेक करना बहुत ज़रूरी है, क्युकी टिकट चेक करे बिना हम ट्रेन में सफर नही कर सकते है।

Q.2 टिकट चेक करने के लिए सरकारी ऐप कौनसा है?

Ans. टिकट चेक करने वाला सरकारी ऐप UTS App है।

इन्हें भी पढ़ें :-

मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप
मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप
MB चेक करने वाला ऐप

Leave a Comment