7 Best Android App In Hindi | आपके मोबाइल के लिए सबसे अच्छे App

7 Best Android App In Hindi
7 Best Android App In Hindi

दोस्तों आज आपको हम इस पोस्ट मे 7 Best Android App क़े बारे में जानकारी बताने वाले हैं, जो हर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले व्यक्ती के जीवन मे कुछ ना कुछ काम आने वाले हैं और इन 7 Best Android App का आपके मोबाइल मे होना जरूरी हैं, क्युकि ये आप के काम जरूर आयेंगे।

इस समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता ही है, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर व्यक्ती मोबाइल का इस्तेमाल करता हैं और वह मोबाइल इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को लगता है कि वो अपने मोबाइल को अच्छे से इस्तेमाल करके अपने काम को आसानी से कर सके, लेकिन हर किसी को पता नही होता हैं, की कौनसा App अच्छा हैं और कौनसा बुरा और वह व्यक्ती अपने मोबाइल मे काफी सारे App को Install कर लेता हैं, लेकिन वह App उनके ज्यादा काम के नही होते हैं।

ज्यादा App को Install करने से मोबाइल की जगह काफी कम हो जाती हैं और मोबाइल काफी slow हो जाता हैं और मोबाइल कभी कभी तो पूरी तरह से काम भी नहीं करता हैं। इन छोटी छोटी बातों से भी हमारा अच्छा खासा मोबाइल बंद पढ़ जाता हैं।

इस पोस्ट मे हमने उपर की सभी बातों को जानके आपके लिए 7 Best Android App लाए हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपना समय और मोबाइल दोनों को भी बचा सके और फालतू की App से अपने मोबाइल को खराब होने से बचा सको। तो चलिए जान लेते हैं उन 7 Best Android App के बारे मे-

7 Best Android App Lists

1. Weather App

आपको Play Store पर काफी सारे मौसम की जानकारी देने वाले App मिलेंगे लेकिन 1Weather यह सबसे अच्छा App है। यह App काफी Simple हैं और Paginated Design भी है। इस App मे आपको चालू वर्तमान के मौसम का हाल देखने को मिलता हैं और इसमे आप 12 हफ्ते तक के forecast और Radar की रिपोर्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा आपको standard stuff और lightly customizable widgets जैसे कि गंभीर मौसम की सूचनाएं मिलती हैं और Radar का काफी Decent set मिलता हैं, इससे आप किसी भी तूफान को करीब से देख सकते हैं और यह इस App की सबसे अच्छी विशेषता हैं।

आपको इस App के मुफ्त version में भी विज्ञापन के साथ सभी विशेषताएं देखने को मिलती हैं, लेकिन आपको विज्ञापन हटाना हैं, तो आप कुछ Pay करके उस विज्ञापन को भी हटा सकते हैं। Free और Pay यह दोनों Version विज्ञापन के अलावा एक ही तरह के हैं। इस App को खोलते ही ज्यादातर मौसम के मज़ेदार तथ्यों की जानकारी मिलती हैं। इसके अलावा और लोकप्रिय मौसम की जानकारी App में Today Weather और Accu Weather यह App भी शामिल हैं।

2. Google Drive

Google Drive यह एक काफी अच्छा App हैं और यह Google का हैं, यह बात सभी को मालूम भी हैं। इस App पर उपलब्ध Cloud Storage का इस्तेमाल कर सकते है और इस App मे Sign-up करने पर 15GB Storage मुफ्त मे मिलता है, अगर किसीको ज्यादा Storage की जरूरत हो तो आप आसानी से खरीद भी सकते हैं।

Google Drive मे आपको Android App का Suit मिलता है, जो आपको Google Sheet, Google slide, Google Docs, Google photo और Gmail, Google calendar इन सभी सेवा की सुविधा देता हैं। Google Drive का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की Storage को भरने से बचा सकते हैं।

Google Drive हमें video और unlimited photo के backup भी देता है। आपको Google Drive का इस्तेमाल करने मे Microsoft Office Documents, Live collaboration और Deep sharing features यह विशेषताएँ मिलती हैं और साथ में Office के साथ similar setup और Microsoft Office का OneDrive का भी इस्तेमाल करने को मिलता है। दूसरे App के मुकाबले यह App काफी फायदेमंद साबित होता हैं।

3. Solid Explorer App

Solid Explorer यह बहुत अच्छा App है। इस App का इस्तेमाल आप File Explorer Apps के तौर पर कर सकते हैं। इस App मे आपको Archiving support, Material Design और सबसे लोकप्रिय cloud services मिलती हैं और उसके लिए Support भी मिलता हैं। इसके अलावा अधिक Power user सामान जैसे. SFPT, WebDav, FTP और SMB / CIFS support भी उपलब्ध है।

इन सभी विशेषता की वजह से यह काफी अच्छा App हैं और अविश्वसनीय रूप से स्थिर है। यह App काफी अच्छे तरीके से काम करता हैं। इस App के अच्छे Features के लिए आपको यह App Rs.199 के साथ 14-दिन के लिए मुफ्त मे इस्तेमाल करने का मौका देती हैं। इस File Manager App को काफी लोग इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों मैं एक बात कहना चाहूंगा, की अगर आप को इस App की जरूरत हो, तो ही आप पैसे खर्च करना वरना आप Free भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Google Maps and Waze App

Google ने Google Maps Navigation App को launch किया हैं और यह App सभी Navigation App के मुकाबले काफी अच्छा Android Navigation App हैं। इस App को हर हफ्ते नया update मिलता रहता हैं। इस Google Maps से आपको स्थान को ढुंढ़ना, Traffic का पता लगाना, Rest stops या Gas station को ढुंढ़ना, hotel, Restaurant, petrol pump इसके अलावा बाकी बहुत सारे स्थान पर पहुँचने मे आपको काफी मदद मिलेगी और आप आसानी से पहुँच सकते हैं।

इसके अलावा Google Map को आप Offline भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। आप अगर Google Maps के waze experience में शामिल होते हैं, तो आपको उसमे बहुत सारी विशेषताएं मिलती हैं। Waze के मिलने से आपको किसी भी दूसरे Navigation App की जरूरत नहीं पढ़ेगी।

Google Maps मे ही Waze शामिल हैं, लेकिन यह Google Maps से काफी अलग हैं। इससे आपके इस्तेमाल करने का अनुभव भी काफी अच्छा रहेगा।

5. Podcast Addict App

Podcast addict यह App अपने Podcast fans के लिए एक काफी अच्छा App है। इस App मे आप हर Podcast के बारे में सोच सकते हैं। इस App मे आपको effective UI और एक Simple मिलता हैं और बहुत सारे organizational features भी मिलते हैं।

इसके अलावा बहुत सारे Playback और Download का features भी मिलता हैं। आप इसका Premium Versione सिर्फ एक बार pay करके ले सकते हैं। आप इस App मे Category के आधार पर Podcast browser भी आसानी कर सकते हैं नहीं तो आप उनके लिए अलग search भी कर सकते हैं।

इस App मे आप Download Rules भी तय कर सकते हैं, Playlist को आसानी से बना सकते हैं। यह App इस category की सभी App के मुकाबले काफी अच्छा हैं।

6. LastPass App

LastPass यह एक काफी अच्छा पासवर्ड App हैं। इस App का इस्तेमाल करके आप अपने login credentials को बचा सकते हैं। इस App को आप अपने खाते पर उपयोग कर सकते हैं और यह App आपको एक अच्छा और कठिन पासवर्ड निर्माण करने मे भी मदद करता है।

इसके अलावा आप एक मुख्य पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने पूरे मोबाइल की सुरक्षा कर सकते हैं। इस App मे cross platform support भी है, ताकि इस App को आप मोबाइल और कंप्यूटर मे भी इस App का इस्तेमाल कर पाएँ। यह App बाकी App से काफी बेहतर हैं।

आपको इस App का Premium version भी मिलता हैं और वह काफी कम कीमत मे उपलब्ध हैं। Premium version मे आपको Dashlane, 1Password, Bit Warden और Keepass Droid कुछ इस प्रकार के अन्य Features मिलते हैं और इसके अलावा भी कुछ और features देखने को मिलते हैं। यह App काफी ज्यादा Secure और मोबाइल Freindly हैं।

7. Zedge App

दोस्तों आपको अगर नए नए Wallpapers का शौक हैं और Funny या रोमांटिक Ringtones का शौक हैं, तो Zedge यह App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं। इसके अलावा Notification tones और Alarm tones भी इस App मे उपलब्ध है।

इस App के मदद से आप बहुत सारे काफी अच्छे Wallpapers का इस्तेमाल कर सकते हैं और Ringtones का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन सभी की आपको बहुत सारी Lists मिल जायेगी जिसमें से आप अपनी पसंद को चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इतने सारे चीजों का एक संपूर्ण संग्रह यह App हैं। यह Zedge App कुछ त्योहार के मौसम के दौरान विभिन्न वस्तुओं को बढ़ावा देता है। जैसे. Halloween, क्रिसमस और अन्य holidays पर। यह App कुछ हद्द तक सही नहीं हैं क्युकि इसमें कुछ विज्ञापन आते हैं, जो user को परेशान कर सकता हैं। लेकिन आपको अगर उन विज्ञापन से बचना हैं, तो इनका Paid Version लेना पड़ता हैं।

Final Word

दोस्तों आज अपने हमारे पोस्ट के माध्यम से 7 Best Android App के बारे में काफी अच्छे से जाना हैं। यह App आपके मोबाइल मे कुछ ना कुछ काम आने वाले App हैं और ये App आपके मोबाइल के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। हमें आशा हैं, की हमारा 7 Best Android App In Hindi | सबसे अच्छे मोबाइल एप यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share करे। आपका कुछ सुझाव हो, तो comment मे बताए।

जय हिंद।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) How To Use Meesho App In Hindi

2) Mobile Me App Ko Hide Kaise Kare

3) Top Best 11 Dollar Kamane Wala App | App से पैसे कैसे कमाए?

4) Instagram me chat theme kaise change kare इंस्टाग्राम चैट थीम क्या हैं

Leave a Comment