Instagram में Chat Theme कैसे Change करे? {आसान तरीका}

Instagram me chat theme kaise change kare

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट मे Instagram Me Chat Theme Kaise Change Kare? यह बताया हैं। आजकल इंस्टाग्राम को हर कोई जानता हैं और सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम यह एक नई पीढ़ी का बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया हैं और इसका इस्तेमाल दिनों दिन काफी बढ़ रहा हैं।

इसके लिए इंस्टाग्राम के हर एक फिचर्स को हर कोई जानना चाहता हैं और इंस्टाग्राम में हम बहुत तरह के फिचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इस सोशल मीडिया ऐप पर हमको बहुत ही ज्यादा Privacy देखने को मिलती है। आज के समय में लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करें बिना रह ही नहीं सकते हैं।

इस इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और इन फोटो और वीडियो मे काफी सारे फिल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते है। सभी सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फिल्टर और फिचर्स का इस्तेमाल किया जाने वाला यह सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम में एक ऐसा नया फिचर्स भी है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों की चैट थीम को बदल भी सकते है और अपने चैट के बैकग्राउंड को भी अपने हिसाब से आप बना सकते हैं।

अपने हिसाब से आप अपने खास दोस्तों की और रिश्तेदारों की चैट थीम को और खास बना सकते हैं। आपको अगर किसी के चैट थीम को नॉर्मल रखना हैं, तो आप वह भी रख सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट में Instagram में चैट थीम कैसे बदले? इसके बारे काफी अच्छे से बताने की कोशिश करने वाले हैं।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक नए फिचर्स की जानकारी देने के लिए हमने यह नया पोस्ट लिखा हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इंस्टाग्राम चैट थीम इस बारे में जान लेते है।

यह भी पढ़े :-

फ्री मे IPL देखने वाला एप
फोटो साफ करने वाला एप
Best Instagram Bio For Girls

Instagram Me Chat Theme Kaise Change Kare?

दोस्तों आपको अगर इंस्टाग्राम के नए फिचर्स का इस्तेमाल करना हैं और अपने चैट को और मजेदार बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करना होगा क्योंकि किसी भी ऐप को बिना अपडेट किए नए फिचर्स नहीं आते हैं। इंस्टाग्राम चैट थीम बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

  • Step 1: सबसे पहले आपको Play Store पे जाना हैं और इंस्टाग्राम सर्च करना हैं, अपडेट पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अपडेट कर लेना हैं।
  • Step 2: पूरी तरह से अपडेट होने के बाद आप इंस्टाग्राम को ओपन कर लीजिए।
  • Step 3: इंस्टाग्राम खोलने के बाद आपको ऊपर के कोने में मैसेज के आइकन पर क्लिक करना है l
  • Step 4: उसके बाद आपको अपने दोस्त की या girlfriends की चैट को खोलना हैं और फिर चैट खुलने के बाद आपको वहा ऊपर दिख रहे ( i ) बटन पर क्लिक करना हैं।
  • Step 5: ( i) इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे और उन ऑप्शन में से आपको वहा पर थीम का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • Step 6: जब आप थीम के ऑप्शन पर क्लिक करिए उसके बाद आपके सामने बहुत सारे अलग-अलग प्रकार की थीम आ जायेगी। आपको उन थीम मे से अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी थीम को चुन लेना हैं।

आप जिस थीम को चुनेंगे वही थीम आपके दोस्त के इंस्टाग्राम की चैट थीम बन जायेगी और अपने दोस्त के चैट मे आपको वही थीम दिखाई देगी। इस आसान तरीके से आप अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार या girlfriends की चैट थीम को बदल सकते हो।

Instagram Chat Theme ना दिखे तो क्या करे?

कभी कभी हो सकता हैं, की यह ऑप्शन आपके इंस्टाग्राम पर ना दिखे, तो उसके लिए आपको क्या, करना होगा वह भी हम आपको बताने वाले हैं।

  • Step 1: आप फिर से एक बार अपने मोबाइल मे इंस्टाग्राम को अपडेट कर लीजिए।
  • Step 2: इंस्टाग्राम को अपने जैसे उपर पढ़ा की मैसेज पर क्लिक करना हैं और चैट को खोलना हैं।
  • Step 3: आपके दोस्त की चैट को ओपन करने के बाद आपको उपर ( i ) बटन पर करना हैं।
  • Step 4: ( i ) पे क्लिक करते ही आपको वहा फेसबुक और इंस्टाग्राम को merge करना है। जब आप इन दोनों को marge करेंगे, तो उसके नीचे चैट का ऑप्शन दिख जायेगा।

इसमे एक बात जरुरी हैं, की आपको merge यह ऑप्शन तबी दिखेगा जब आपके मोबाइल पर फेसबुक का खाता हो और फेसबुक का massenger भी हो। इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम के चैट थीम को बहुत आसानी से बदलकर नए थीम के साथ अपने दोस्तों से चैट करने का आनंद ले सकते हैं।

Final Word

दोस्तों अपने हमारे इस पोस्ट में Instagram Me Chat Theme Kaise Change Kare? इस बात को काफी अच्छे से जाना हैं और अपने जैसा हमने बताया हैं, वैसा ही किया हैं, तो अपने भी इस नए features का आनंद के साथ अपने दोस्तो के साथ चैट किया होगा।

हमे आशा हैं, की हमारे द्वारा लिखा Instagram में चैट थीम कैसे बदले? यह महत्वपूर्ण पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। आपको अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और उनको भी इस नए फिचर्स का आनंद लेने में मदद करे। जय हिंद

यह भी जरूर पढ़े :-

बैनर और पोस्टर बनाने वाला एप
लड़की से दोस्ती करने वाला एप
फोटो पर गाना लगाने वाला एप
सबसे अच्छा Camera एप

Instagram Chat Theme: FAQs

Q.1 इंस्टाग्राम चैट थीम के फायदे क्या है?

Ans: इंस्टाग्राम चैट थीम के वैसे तो ज्यादा फायदे नही है, पर चैट थीम बदलने से चैट करने में मजा आता है।

Q.2 इंस्टाग्राम का निर्माण कब हुआ है?

Ans: इंस्टाग्राम को साल 2010 में लॉन्च किया गया है।

Q.3 इंस्टाग्राम चैट थीम कैसे बदले?

Ans: इंस्टाग्राम चैट थीम बदलने के लिए हमने उपर पूरे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया हैं। आप उन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से इंस्टाग्राम चैट थीम बदल सकते है।

5 thoughts on “Instagram में Chat Theme कैसे Change करे? {आसान तरीका}”

Leave a Comment