दोस्तो इस पोस्ट मे हम सबसे अच्छा कैमरा ऐप कौनसा हैं? इस बारे मे जानकारी जानने वाले है। आज के समय मे फोटो खींचना या सैलफी लेना हर किसी को पसंद है। कोई भी अगर नया मोबाइल खरीदना चाहता है, तो सबसे पहले उस मोबाइल के कैमरा के बारे मे जानना चाहता है। मोबाइल मे बाकी फीचर्स अच्छे हो या ना हो पर कैमरा सबसे अच्छा होना चाहिए।
हर कोई अपने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी से अच्छी फोटो share करना चाहता है। ऐसे मे आपका कैमरा अगर सही नही है, तो आप अपनी अच्छी फोटो नही निकाल सकते है । यह भी एक बात है, की हर कोई DSLR नही रख सकता है। आपके पास अगर DSLR नही है और सिर्फ एक मोबाइल है, लेकिन उसका कैमरा अच्छा नही है? तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। हम आपके मोबाइल को सबसे अच्छा कैमरा मोबाइल बनाने मे सहायता करेंगे।
आपके मोबाइल को सबसे अच्छा मोबाइल फोन बनाने के लिए आपको बस इस लेख को अंत तक पढ़ना है और हमारे द्वारा बताए गए सभी कैमरा ऐप मे से आपको जो भी सबसे अच्छा कैमरा ऐप लगे उसको इंस्टाल करना है। तो इन सभी बातों को हम विस्तार से जानते है। तो चलिए Best Camera App Konsa Hai? की जानकारी जान लेते है।
Best Camera App Konsa Hai List
हमने आपकी कैमरा की प्रॉब्लम को मिटाने के लिए 10 सबसे अच्छे कैमरा ऐप की सूची लाए है। इन सभी ऐप मे कुछ ऐप बहुत ही लोकप्रिय है और कुछ ऐप नए भी है।
आप सभी ऐप के बारे मे पहले पढ़ लेना फिर आपको जो भी कैमरा ऐप अच्छा लगे उसको इंस्टाल करके अपने अच्छे अच्छे फोटो निकालना। इसमे आपको सभी ऐप की खासियत और उनकी रेटिंग के बारे मे भी जानकारी मिल जायेगी।
1. Cymera App
Cymera इस कैमरा ऐप को हमने इसलिए सबसे उपर रखा है, क्युकि यह अप बहुत ही लोकप्रिय है। Cymera ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टॉल किया है और सबसे अच्छी बात यह है, की इसको user ने 4.4 की रेटिंग दिया है। इसी रेटिंग से पता चलता है, की यह ऐप कितना अच्छा है।
Cymera ऐप मे आपको काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है। इस ऐप को आप सेल्फी कैमरा ऐप भी कह सकते है। Cymera ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। Cymera Best Camera ऐप होने के साथ साथ ही एक Photo Editer ऐप भी है।
Photo Edit करने के लिए आपको काफी सारे टूल्स मिलते है और Cymera ऐप मे काफी सारे लगभग 130+ फिल्टर उपलब्ध है। यह Cymera ऐप आपके लिए सबसे अच्छा कैमरा ऐप साबित हो सकता है।
Cymera App Best Features
- Popular effects & tool
- Beauty Camera
- Amazing Filters
- Camera Lenses & Silent Mode
- Simple & Easy For Collage
- Body Retouch
2. Camera 360 App
Camera 360 ऐप भी काफी लोकप्रिय है। इस ऐप को हमने 2 नंबर इसलिए रखा है, क्युकि इसकी रेटिंग 4.3 है और या फ्री और पैड है। इसमे आपको प्रो फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पे करना होगा।
Camera 360 ऐप को भी 10 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टाल किया हुआ है। इस ऐप मे भी कैमरा के साथ फोटो एडिट करने का फीचर्स भी है। इसमे Beauty Camera भी उपलब्ध है। Camera 360 ऐप मे आपको काफी सारे फीचर्स मिलते है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को काफी अच्छा बना सकते है।
Camera 360 मे ऐसे काफी सारे फिल्टर उपलब्ध है, जो आपके फोटो को एक अच्छा look देता है। इसमे आपको काफी सारे Srickers भी मिलते है।
Camera 360 App Best Features
- Powerfull Editer
- Real Time Filter Effect
- Motion Sticker & Funny Sticker
- Beauti & Make Up
- Challenge
- Exquisite Filters
3. Retrica App
Retrica ऐप भी काफी लोकप्रिय है और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टाल किया है। आप Retrica ऐप का इस्तेमाल करके 190 से अधिक Filters और सबसे अच्छे Effects का इस्तेमाल करके अपने फोटो को काफी अच्छा बना सकते है। Retrica ऐप से आप फोटो और वीडियो दोनों ले सकते है।
यह एक सबसे अच्छा कैमरा और सेल्फी ऐप है। Retrica ऐप इस्तेमाल करने मे भी काफी आसान है। इसमे आपको और ज्यादा फीचर्स तो नही मिलते है। Retrica ऐप का फ्री और पैड दोनों version उपलब्ध है।
Retrica App Best Features
- 190+ Filters
- Special Effects
4. Footej Camera 2
Footej Camera 2 यह एक बहुत बड़िया कैमरा ऐप है, क्युकि इसमे फीचर्स काफी सारे है। इस ऐप को इतना ज्यादा इंस्टाल तो नही किया गया है, लेकिन फिर भी 10 लाख user ने इंस्टाल किया है। Footej Camera 2 ऐप Free और Paid दोनों वर्जन मे उपलब्ध है।
आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते है। इसमे आपको फिल्टर तो काफी सारे मिलते है, लगभग 70 से अधिक और Frame 50 से अधिक मिलेंगे। Footej Camera 2 ऐप को user ने 4.1 की रेटिंग दिया हुआ है। इस Footej Camera 2 ऐप मे आपको और भी काफी सारे फीचर्स मिलते है, जैसे मैन्युअल कंट्रोल इसका इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से कैमरा को कंट्रोल कर सकते है।
फोटो के अलावा आप इसमें वीडियो भी काफी अच्छी कॉलिटी के रिकॉर्ड कर सकते है। और भी इसके सभी फीचर्स को हमने आगे बताया है।
Footej Camera 2 App Best Features
- Manual Control
- Burst Mode
- Beautiful Video
- Amazing Slow Motion
- Bloat – Free & Simple UI
- Video Recording
Final Word
दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में ऐसे बेहतरीन कैमरा ऐप के बारे में जाना है, जो आपको फोटो निकालने के लिए बहुत अच्छे है। इन ऐप से आप बहुत बेहतरीन फोटो निकाल सकते है।
हमे उम्मीद है की आपको यह सभी फोटो निकालने वाला ऐप पसंद आए होगें। आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेअर करे और आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताए।
Read Also :-
Ye app mujhe dawnload Krna he