Top 5 फोटो Editing करने वाला Apps

Best Photo Editing Karne Wala Apps
Best Photo Editing Karne Wala Apps

दोस्तो इस पोस्ट मे हम सबसे अच्छा Photo Editing Karne Wala Apps की जानकारी को जानने वाले है। आप अगर एक अच्छे फोटो एडिट करने वाले ऐप को ढुंढ रहे है तो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी दूसरे पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नही है, हम आपको सभी अच्छे फोटो एडिट ऐप की ही सूची बतायेंगे। इन सभी ऐप की रेटिंग और इंस्टाल कितना हुआ है, यह भी बतायेंगे, क्युकि इससे आपको पता चल जायेगा की यह सभी ऐप कितनी लोकप्रिय है।

आप इन फोटो एडिटर ऐप का इस्तेमाल करके बहुत खराब फोटो को भी काफी अच्छा बना सकते है। आज कल लोगो को अपने फोटो को सोशल मीडिया पर share करना अच्छा लगता है और यह ट्रेंड भी बन चुका है। सोशल मीडिया पर share करने के लिए फोटो काफी अच्छी नही हो पर ठीक ठाक तो होना ही चाहिए ना। अगर अच्छी फोटो होती है, तो likes भी बहुत ज्यादा आते है। आपको फोटो को अच्छा बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जो बहुत ही बढ़िया मतलब एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग करते है, पर इनका इस्तेमाल करना उतना ही मुश्किल होता है और इनका इस्तेमाल करने के लिए कोर्स भी करना पड़ता है।

इतना सब कुछ करे बिना आप इन ऐप का इस्तेमाल करके काफी आसानी से सबसे अच्छा फोटो एडिट कर सकते है। अगर आप इन ऐप को अच्छे से समझ लेते है, तो आप सिर्फ ऐप से ही सॉफ्टवेयर की तरह high qaulity का फोटो बना सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के इन सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे मे और भी विस्तार से जान लेते है।

Best Photo Edit Karne Wala Apps

इस सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप की सूची मे आपको वही एप मिलेंगे जिनके लाखों, करोडो user है। हम सबसे पहले इस सूची मे सबसे अच्छे एप से शुरू करेंगे और लास्ट मे थोड़ा कम फीचर्स और इंस्टाल या रेटिंग की ऐप के बारे मे बतायेंगे। तो चलिए उन Photo Editing Apps की सूची देख लेते है।

1. PicsArt App

PicsArt यह काफी लोकप्रिय फोटो एडिट करने वाला ऐप है। PicsArt को काफी लोग इस्तेमाल करते है और काफी तरह के फोटो बनाते है। यह काफी बेहतर फोटो एडिट ऐप है। इसमे इतने फीचर्स मिलेंगे, जीतना बाकी किसी भी ऐप मे नही मिलेगा।

काफी अच्छी तरह फोटो एडिट जैसे Photoshop मे करते है, न उसी तरह से इसमे भी फोटो एडिट होता है। PicsArt App को 50 करोड़ से ज्यादा User इस्तेमाल करते है। जो की बहुत ही अच्छी बात है और इस ऐप के user ने 4.2 की काफी अच्छी रेटिंग भी दिया है।

PicsArt मे बहुत सारे काम जैसे फोटो एडिट करना, लोगो बनाना, बैनर बनाना और भी काफी तरह के काम कर सकते है। इसमे काफी सारे Template भी मिलते है और बहुत सारे Stickers और लोगो भी मिलते है। इसमे फोटो के अलावा वीडियो भी एडिट कर सकते है।

PicsArt App Best Features

  • All In One Editer
  • Edit And Design Videos
  • Swap Background
  • Create Collages
  • Exclusive Filters
  • Signature Font
  • Recreate Edits With Reply
  • Remove Objects

2. Snapseed App

Snapseed यह भी काफी अच्छा ऐप है और भरोसेमंद है। यह भरोसेमंद इसलिए है, क्युकि यह Google का ही एक ऐप है। Snapseed App मे इतने सारे फीचर्स है, जिनका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तरह तरह फोटो एडिट कर सकते है।

इस ऐप मे आप इस तरह से एडिट कर सकते है, जैसे फोटो का बैकग्राउंड बदलना, चेहरा साफ करना, फोटो मे से किसी चीज को हटाना इस तरह से काफी तरह एडिट कर सकते है। Snapseed मे हमेशा नए नए updates आते रहते है और हर update मे कुछ न कुछ नया फीचर्स आता रहता है।

Snapseed App को user ने 4.3 की रेटिंग दिया हुआ है। यह ऐप काफी अच्छा और google का प्रोडक्ट है, इसलिए काफी लोकप्रिय बन चुका है और इसको 10 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टाल किया है।

Snapseed App Best Features

  • Undo and re-editre-edit your Edits
  • Pro Level Editing Tools
  • White Balance and Raw
  • Tune Any Effects With Precision
  • Photo Fast Using Tools and Filters
  • Save and Share your Favorite Looks

3. Adobe Lightroom App

Adobe यह काफी लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी है। Adobe के ज्यादातर सॉफ्टवेयर ही उपलब्ध है, पर Adobe ने अपना एक फोटो एडिट करने वाला ऐप भी लौंच किया है और उस ऐप का नाम Adobe Lightroom है। यह Lightroom App काफी फीचर्स से भरा हुआ है और एडवांस लेवल की फोटो एडिट करता है।

जैसे सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कोर्स करना पड़ता है, Lightroom App को चलाने के लिए किसी भी तरह का कोर्स करने की जरूरत नही है। आप Lightroom App को आसानी से चला सकते है और अपने फोटो काफी अच्छा एडिट कर सकते है। आप Lightroom App का इस्तेमाल करके बिल्कुल Photoshop जैसा फोटो एडिट कर सकते है।

यह ऐप फ्री मे उपलब्ध है, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स के लिए इसका Pro Version खरीदना पड़ता है। आप अगर Normally फोटो एडिट करना चाहते है, तो फ्री version के साथ भी कर सकते है। Lightroom App को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टाल किया है। इसे अच्छी बात तो यह है, की इसको user ने 4.4 की रेटिंग दिया हुआ है।

Adobe Lightroom Apps Best Features

  • Easy Presets
  • Colour Enhancements
  • Stunning Profiles
  • Community Edits
  • Remove Anythings
  • Precise Masking
  • Adjust Perspective

4. Pixllab App

Pixllab यह काफी सिंपल फोटो एडिट करने वाला ऐप है। Pixllab App को काफी ज्यादा user इस्तेमाल करते है। इसके लगभग 5 करोड़ user है। इसमे आप आसानी से Draw भी कर सकते है और 3D text, sticker भी लगा सकते है।

यह सब कुछ यानी इसमें फ्री मे फोटो एडिट कर सकते है।Pixllab मे आप फोटो एडिट, पोस्टर, बैनर, thumbnail, प्रोफाइल फोटो के अलावा और भी काफी तरह की एडिटिंग कर सकते है।

इसमे Background आसानी से हटा सकते है। ओर भी काफी सारे फीचर्स जो फोटो एडिट करने के लिए जरूरी होते है, वह सभी फीचर्स Pixllab App मे उपलब्ध है। Pixllab App को user ने 4.3 की काफी अच्छी रेटिंग भी दिया है।

Pixllab App Best Features

  • Multiple Text Options
  • 3D Text With Ease
  • Add Beautiful Stickers
  • Background Removal
  • Chroma Key
  • Perspective Editing
  • Use Predefined presets
  • Colours
  • Shadow

Final word

दोस्तो अपने इस पोस्ट में Best Photo Editing Karne Wala Apps की जानकारी को जाना है और हर ऐप के बारे मे काफी विस्तार से जाना है। हमे आशा है, की आपको यह फोटो एडिट ऐप की जानकारी अच्छी लगी होगी।

आपको अगर यह फोटो एडिट ऐप की जानकारी अच्छी लगी है, तो share करे। आपका कोई भी सवाल सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप इस पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए?

Photo Edit Karne Wala App: FAQs

Q.1 फोटो एडिट करने वाला सबसे ज्यादा Install किया गया ऐप कौनसा है?

Ans: सबसे ज्यादा इंस्टाल किया गया फोटो एडिटिंग ऐप PicsArt है।

Q.2 फोटो पर चमक लाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा हैं?

Ans: फोटो पर चमक लाने वाला सबसे अच्छा ऐप snapseed हैं?

Q.3 फोटो एडिट करने के लिए क्या Pro Version लेना चाहिए?

Ans: आप अगर Noramally फोटो एडिट करना चाहते है, तो फ्री एप मे भी सबसे अच्छा edit हो सकता है। अगर आप professionally फोटो एडिट करना चाहते है, तो आपको Pro Version लेना चाहिए।

Read Also :-

Leave a Comment