Top 5 Birthday Cake मे नाम लिखने वाला Apps Download

Birthday Cake Me Name Likhne Wala Apps

दोस्तो आप भी किसी को Birthday Wish करना चाहते है और आप केक पर उनका नाम लिखने के लिए Birthday Cake Me Name Likhne Wala Apps के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।

आज का समय सोशल मीडिया का है और काफ़ी सारे लोग हर दिन किसी न किसी को जन्मदिन की बधाई देते रहते है। बधाई देते समय कोई न कोई फोटो जरूर भेजते है। आप भी किसी को जन्मदिन की बधाई फोटो शेयर करके करना चाहते है तो यह बहुत अच्छी बात है। आप अगर Birthday Wish करते समय उनका नाम केक पर लिखकर बधाई दोगे तो आगे वाला Birthday Boy या Girl बहुत खुश हो जायेगी, लेकीन आपको Birthday Cake पर नाम लिखकर wish करने के लिए कुछ बेहतरीन ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है।

आप इन ऐप से बेहतर से बेहतर केक पर नाम लिखकर हर किसी को जन्मदिन की बधाई देकर खुश कर सकते है। हम आपको जन्मदिन की बधाई Birthday Cake पर नाम लिखकर देने के लिए Top 5 ऐप के बारे में बताने वाले है और पहले ऐप से Birthday Cake पर नाम कैसे लिखें? यह भी बताने का प्रयास करने वाले है। तो चलिए ज्यादा समय ना गवाएं बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला ऐप की जानकारी को देखते है।

Birthday Cake Me Name Likhne Wala Apps

हम आपको इस पोस्ट में जो भी बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला ऐप के बारे में बता रहे है। उन सभी ऐप की रेटिंग बहुत अच्छी है और इनके फिचर्स भी बहुत अच्छे है। आप इन 5 ऐप में से किसी भी एक ऐप को इंस्टॉल करके उसका इस्तेमाल करके अपने दोस्तो या रिश्तेदार को Wish कर सकते हैं।

1. Name Photo On Birthday Cake

Name Photo On Birthday Cake

यह ऐप भी Birthday Cake पर नाम लिखने के लिए बहुत अच्छा है। इस ऐप से ब्यूटीफुल और Engaging Birthday Stories भी बना सकते है। Birthday Stories बनाने के इसमें बहुत सारे templates भी उपलब्ध है।

किसी की आयु चेक करना है तो इसमें आपको Age Calculater का फिचर्स भी मिलता है। इसके अलावा काफ़ी सारे Birthday Qoutes भी और Birthday GIFs भी इस ऐप में शामिल है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अलग स्टाइल में Birthday Wish कर सकते है।

Birthday Cake पर नाम लिखने के लिए बहुत सारे अलग अलग और सुंदर केक के बहुत सारे फोटो मिलते है। नाम को अलग अलग स्टाइल में लिखने के लिए बहुत सारे एडिटिंग फिचर्स भी मिलते हैं।

App NameName Photo On Birthday Cake
Rating 4.4 Star
App Size 24 MB
Download 10 Million +

2. Name On Cake

Name On Cake

आप Birthday Cake पर नाम लिखने के Name On Cake ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप में Beautiful Cake का बहुत बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है। इस ऐप से भी आप अगल अलग स्टाइल में सुंदर नाम लिख सकते है और उसी केक को सजाने के लिए आपको इसमें Fonts और काफी सारे स्टिकर्स भी मिलते हैं।

बहुत आसानी से केक पर Text add कर सकते हैं। Text का कलर अलग अलग अपने अनुसार भी बना सकते हैं। इसमें बहुत सारे अलग अलग Tools भी मिलते हैं। आप किसी भी तरह का Wish करे जैसे Anniversery Birthday और Birthday के अलग अलग फोटो की कैटेगरी मिलती है।

इस ऐप से आप Birthday Cake पर नाम लिखकर अपने मोबाइल में SD Card में भी सेव कर सकते है। आप अगर बिना इंटरनेट के ऐप से केक पर नाम लिखना चाहते है तो इसको ऑफलाइन भी Use कर सकते हैं।

App NameName On Cake
Rating 3.9 Star
App Size 20 MB
Download 1 Million +

इन्हें भी देखें :-

Birthday Status वीडियो बनाने वाला ऐप
बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप
फोटो रंगीन बनाने वाला ऐप

3. Name On Birthday Cake & Photo

इस ऐप से आप Birthday Cake पर नाम लिखने के अलावा Birthday Cake पर फोटो भी लगा सकते है और Birthday Wish Video भी बना सकते हैं। आप अगर Greeting फोटो बनाना चाहते है तो वह भी फिचर्स आपको इस ऐप में मिलता है।

इस ऐप में भी आपको इतना बड़ा केक फोटो का कलेक्शन मिलता है जिसपर आप नाम भी लिख सकते है और फोटो भी लगा सकते हैं। इसमें आप अगर वीडियो बनाते हैं तो वीडियो बनाने के लिए काफी सारे Birthday Frame उपलब्ध है।

इसमें आपको Amzing Transitions भी मिल जाते हैं। आप जो Birthday Cake का फोटो या वीडियो बनाते है उसको अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

App NameName On Birthday Cake & Photo
Rating 4.1 Star
App Size 27 MB
Download 5 Million +

4. Photo On Birthday Cake – Cake

Photo On Birthday Cake - Cake

यह भी एक बहुत अच्छा और फिचर्स से भरा Birthday Cake पर नाम लिखने वाला ऐप है। इस ऐप से आप Birthday Cake पर तो नाम लिख सकते हैं। इसके अलावा आप Birthday Greetings भी बना सकते हैं।

Birthday Wishes देने के लिए इस ऐप में उपलब्ध फ्रेम का इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छा फोटो बना सकते है। इसमें Birthday GIF भी बनाने का फिचर्स है। आप अगर अपनी या किसी की आयु को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो इसमें आपको Age Calculater का फिचर्स भी है।

App NamePhoto On Birthday Cake – Cake
Rating 4.2 Star
App Size 18 MB
Download 1 Million +

5. Birthday Cake Photo Frame App

Birthday Cake Photo Frame App

Birthday Cake Photo Frame App यह नाम देखकर आपको यह लग रहा होगा की इसमें सिर्फ फोटो फ्रेम ही लगा सकते है लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नही है। इसमें आप Birthday Cake पर फोटो फ्रेम तो लगा सकते है और इसके अलावा Birthday Cake पर नाम भी लिख सकते हैं।

इस ऐप से आप Birthday फोटो को जोड़कर SlideShow भी बना सकते हैं। आप अगर Birthday फ़ोटो को जोड़कर Collages फोटो बनाना चाहते है तो वह भी Colleges Maker का फिचर्स आपको इस ऐप में मिलता है।

इसमें Birthday Wish करने के लिए काफी सारे Birthday Card भी मिलते हैं। इस ऐप के फिचर्स इतने अच्छे होने की वजह से इसको 10 मिलियन से ज्यादा यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है और 4.7 स्टार की बेहतरीन रेटिंग भी दिया हुआ है।

App NameBirthday Cake Photo Frame App
Rating 4.7 Star
App Size 22 MB
Download 10 Million +

Final Word

दोस्तो आज अपने इस पोस्ट में अपने या किसी के भी Birthday Cake Me Name Likhne Wala Apps के बारे में जानकारी को जाना है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Birthday Cake पर नाम लिखने में भी आसानी हुई होगी।

हमे उम्मीद है की आपको Birthday Cake पर नाम लिखने वाले ऐप की जानकारी और ऐप बहुत अच्छे लगे होंगे। आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगीं हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी अपने या किसी भी रिश्तेदार के Birthday Cake पर नाम लिखने में सहायता मिलेगी। आपके मन में बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला ऐप पोस्ट के बारे कोइ भी सवाल हो तो कमेंट में बताए।

इन्हें भी देखें :-

फोटो जोड़ने वाला ऐप
फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप
फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप

Birthday Cake Name Writer App: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला ऐप कौनसा हैं?
Ans: सबसे अच्छा बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला ऐप Name On Birthday Cake & Photo यह हैं।
Q.2 Birthday Cake पर नाम क्यू लिखते हैं?
Ans: Birthday Cake पर नाम लिखकर Wish करने से बर्थडे पर्सन को बहुत अच्छा लगता है और उसको स्पेशल भी एहसास होता हैं।

Leave a Comment