Top 5+ Birthday Status वीडियो बनाने वाला ऐप Apps

दोस्तो आपको भी बर्थडे विश करना बहुत अच्छा लगता है और आप भी अपने या अपने दोस्तो के बर्थडे का वीडियो बनाना चाहते है और आप इंटरनेट पर Best Birthday Video Banane Wala Apps ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

आजकल बर्थडे मनाना यह एक trend बन गया है और हर कोई अपना बर्थडे मनाना पसंद करता है। ऐसे में अगर हमारा कोई दोस्त या रिश्तेदार बर्थडे मनाता है, तो उसको wish करना बहुत जरूरी होता है। हम अगर किसी के बर्थडे पर उनको wish करते है तो जिसका बर्थडे होता है उसको बहुत ही अच्छा लगता है।

Birthday Wish तो हम ऐसे कॉल या मैसेज करके भी दे सकते है, लेकीन अगर हम Birthday वीडियो बनकर wish करते है, तो यह हमारी Wish बाकी लोगों से बहुत ही अलग हो जाती है और जिनका Birthday होता है उन्हें भी बहुत खुशी होती है। अक्सर अपने किसी न किसी के Birthday Video WhatsApp Status जरूर देखा होगा।

किसी का भी Birthday होता है, तो लोग उनका Birthday वीडियो बनाकर अपने WhatsApp स्टेटस पर जरुर लगाते है। आप भी किसी के Birthday का वीडियो बनाकर WhatsApp Status रखना चाहते है या उनको personal भेजना चाहते है, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत जरूरी हो सकता है। तो चलिए बर्थडे वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।

Birthday Video Banane Wala Apps

दोस्तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट में Birthday Video बनाने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के Birthday Status Video बना सकतें है। हम जो भी ऐप की सुची में इस पोस्ट में बताया है।

जिनकी रेटिंग बहुत ही अच्छी है और इन Birthday Video बनाने वाले ऐप को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करके अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को Wish कर रहें है। इन ऐप के फिचर्स भी बहुत अच्छे है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही बेहतरीन बर्थडे वीडियो बना सकतें है।

1. Birthday Video Maker 2022

Birthday Video Maker 2022 यह हमारे पोस्ट का पहला ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने या किसी के भी Birthday वीडियो को बहुत शानदार बना सकतें है। इस ऐप के नाम से ही पता चलता है की इसको खासकर बर्थडे के लिए बनाया गया है। इसमें बर्थडे वीडियो बनाने के के लिए कुछ खास फिचर्स भी मिलते है।

इसमें आपको बर्थडे वीडियो बनाने के powerful video editer टूल्स मिलता है जिससे आप अपने वीडियो को बढ़िया तरीके बीएसई एडिट कर सकतें है। आप जब वीडियो बनाते है और आपको उस वीडियो को कुछ अलग बनाना है, तो इसमें आपको काफी सारे अलग अलग डिजाइन के Birthday Card मिलते है जिसको आप वीडियो बनाते समय इस्तेमाल कर सकतें है।

आप Birthday Video में अगर कोई अच्छा सा गाना लगाना चाहते है, तो आपको इसमें गाना लगाने का फिचर्स भी मिलता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना भी बहुत आसान है। आप अगर वीडियो में स्टिकर एड करना चाहते है, तो इसमें बहुत सारे बर्थडे के स्टिकर्स भी है।

आप अगर वीडियो में अपनी आवाज में कुछ Wish करना चाहते है, तो आप अपनी Voice भी इसमें रिकॉर्ड करके वीडियो में जोड़ सकते है। आप Birthday का Collage वीडियो भी बन सकतें है और इसमें काफी सारे फ्रेम भी उपल्ब्ध है। एक से ज्यादा फोटो को जोड़कर एक बेहतरीन वीडियो बना सकतें है।

App NameBirthday Video Maker 2022
Rating 4.1 Star
App Size 33 MB
Download 10 Million +

2. Birthday Video Maker With Song

इस ऐप आप बर्थडे वीडियो में गाने जोड़ सकते है। इसका मतलब यह नहीं है की इसमें आप अपने बर्थडे वीडियो में गाना ही लगा सकतें है। इसके अलावा और भी बहुत सारे फिचर्स इस ऐप में उपलब्ध है। इसमें आपको Birthday के काफी सारे फिचर्स जैसे Birthday Animation, Birthday Photo Slideshow, Birthday Status बनाने का फीचर्स मिलता है।

आप अपने मनपसंद वीडियो बनाने के लिए आप अपने अनुसार सभी बेहतरीन फोटो से वीडियो बना सकतें है और उसमें गाना भी लगा सकते हैं। इसमें अगर हम Birthday Animation फिचर्स की बात करें तो इसमें बहुत सारे अलग अलग Animation उपलब्ध है, जिससे आपका birthday video professional लगता है।

अपने Birthday Video को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए Transitions फिचर्स मिलता है। इसमें आपको High Quality वीडियो का आऊटपुट मिलता है। इसमें बहुत सारे Awesome स्टिकर्स भी मिलते हैं। इतने सारे फीचर्स मिलते है, तो इसका इस्तेमाल करके वीडियो बनाकर अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को Wish कर सकते हैं।

App NameBirthday Video Maker With Song
Rating 3.8 Star
App Size 25 MB
Download 10 Million +

3. Birthday Photo Video Maker

Birthday Photo Video Maker ऐप से आप Birthday के वीडियो तो बना सकते है। इसके अलावा आप Birthday के फोटो भी बना सकते हैं। इसमें आपको फोटो और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे फिचर्स मिलते है।

इसमें फोटो को बेहतर बहुत सारे filters और इफेक्ट्स मिलते है जिससे फोटो काफी अट्रैक्टिव लगता है। आपके वीडियो में आप अलग अलग बर्थडे के स्टिकर्स भी लगा सकते हैं। वीडियो में आप फोटो जोड़कर भी वीडियो बना सकते है और उसके साथ म्यूजिक भी लगा सकते है।

इसमें वीडियो की स्पीड कंट्रोल भी कर सकते है और उसको Slow Fast बना सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत ही Awesome Video Editing टूल्स मिलते हैं। आप जो भी वीडियो बनाते है, उसको SD Card में सेव कर सकते है और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

App NameBirthday Photo Video Maker
Rating 4.2 Star
App Size 21 MB
Download 1 Million +

4. Birthday Video Maker

आपको अगर एक All In One Birthday पर वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए तो यह Birthday Video Maker आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। इसमें आप आपको Birthday Video बनाने के के सभी फिचर्स तो मिलते ही है इसके अलावा आप Birthday Cake पर नाम भी लिख सकते हैं।

आपको अगर किसी का Birthday याद नही रहता है और आप उनको जरुर Wish करना चाहते है, तो उनके Birthday को याद करने के लिए इसमें Birthday Reminder का फिचर्स भी मिलता है। इसमें आप Birthday Cake पर फोटो भी लगा सकते है और Birthday फोटो को Frame लगाकर उसको अच्छे से सजा सकते हैं।

इसमें बहुत सारे Birthday Qoutes भी है, जिसको आप Birthday Video में लगाकर बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं। इसमें बहुत सारे बर्थडे स्टिकर्स भी मिलते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को सजा सकते हैं। इस Birthday Video Banane Wala Apps की रेटिंग 4.6 Star की बहुत अच्छी है।

App NameBirthday Video Maker
Rating 4.6 Star
App Size 38 MB
Download 1 Million +

Final Word

दोस्तो आज अपने बेहतरीन बर्थडे वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे ज्ञान प्राप्त किया है। इसमें अपने 5 से अधिक ऐप की जानकारी को जाना है जो आपके बर्थडे वीडियो को बहुत ही खूबसूरत बना देते है।

हमे उम्मीद है की आपको यह सभी Birthday Video Maker ऐप की जानकारी और उनके फिचर्स अच्छे लगे होंगे। इन ऐप से आपको वीडियो बनाने के बारे में भी कुछ जानकारी भी दिया है।

आपको अगर यह Birthday Video Status Banane Wala Apps अच्छे लगे है तो इसको ऑनर दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ताकि वह भी किसी को भी Birthday Wish करने के लिए इन ऐप से वीडियो बना सकें। इसके अलावा कोई सवाल बर्थडे वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में है तो comment में जरुर बताए।

Leave a Comment