Top 5 दिमाग वाला गेम डाउनलोड | Brain Games In Hindi

दिमाग वाला गेम डाउनलोड

आप भी गेम खेलने के शौकिन है और आप एक अच्छा दिमाग वाला गेम ढूंढ रहें है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो। वैसे गेम खेलना हर किसी को पसंद होता है। किसी को Action Game तो किसी को एंटरटेनमेंट गेम खेलना पसंद होता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को तो दिमाग वाला गेम खेलना पसंद होता है।

दिमाग वाला गेम खेलना कोई बूरी बात नही है। हर किसी को दिमाग वाला गेम खेलना ही चाहिए, क्युकी इससे पैसे इन्सान का दिमाग तेज होने में मदद हो सकती है। बाकी के फालतू गेम खेलने की वजह दिमाग तेज करने वाला गेम खेलना काफी अच्छा और फायदेमंद होगा। इतने फायदे दिमाग वाला गेम खेलने का है, तो इसको खेलना कोई गलत नही है।

आप भी दिमाग वाला गेम खेलना चाहते है और सबसे बेहतरीन गेम को हाई खेलना है, तो आप इस पोस्ट में दिए गए सभी दिमाग वाले गेम की जानकारी को पढ़िए और फिर आप कोई एक अच्छा गेम को इंस्टॉल करके खेलिए। तो चलिए दिमाग वाला गेम की जानकारी को जानते है।

Best दिमाग वाला गेम डाउनलोड

हमने जिस भी गेम की जानकारी इस पोस्ट में दिया है, वह सभी गेम आपको दिमाग चलाकर ही खेलना होता है। आप इन गेम को दिमाग लगाकर तो खेल सकते है और इन गेम को खेलकर आपका दिमाग और भी तेज होता रहेगा। हमने इस पोस्ट में 5 से ज्यादा गेम की जानकारी को बताया है, जिसमें से आपको कोई ना कोई गेम बहुत अच्छा लग सकता है।

1. Brain It On

Brain It On इस गेम के नाम से पता चलता है, की यह गेम दिमाग से खेलने वाला है। इस गेम ऐप में आपको दिमाग तेज करने वाले बहुत सारे नए नए गेम मिल जाते है। इन गेम को खेलने के लिए आपको दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है और इससे आपका दिमाग पहले से भी तेज होगा।

इसमें आपको Draw करने वाला गेम मिलता है, जो Quizz टाइप का होता है। इसमें आपको Physics Puzzles यह गेम भी मिलता है, जिसको सोल्व करने के लिए आपको अपने दिमाग पर जोर डालना हो पड़ता है। इसमें आपको Puzzles को सोल्व करने के लिए काफी सारे Ways मिलते है।

आप नए तरीके से इस गेम को सोल्व करके अपने दोस्तो से अलग उसका Answer निकाल सकते है। आप जो गेम को सोल्व करते है, उसको अपने दोस्तो के साथ share करके अपने दिमाग की पॉवर दिखा सकते है। आप अगर Physics इस विषय में रूचि रखते है, तो यह गेम आपके लिए और भी अच्छा है और आप इसको काफी intrest से खेल सकते है।

Game NameBrain It On
Rating4.1 Star
Game Size42 MB
Download50 Million +

2. Skills – Logic Brain Games

Skills यह गेम भी दिमाग वाला गेम है। इसको खेलने के लिए भी दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है। आप बिना अपने दिमाग का इस्तेमाल किए इन गेम को नही खेल सकते है। ऐसा नही है, की आपको इसमें सिर्फ एक ही गेम खेलने को मिलता है। आपको इसमें बहुत सारे दिमाग वाले ही गेम देखने को मिलते है।

आप काफी सारे गेम में से कोई भी गेम Randomly चुन सकते है और उसको दिमाग लगाकर खेल सकते है। इसमें आपको इतने मजेदार गेम खेलने को मिलने वाले है, की आप बस खेलते ही रह जाओगे। आपको इसमें Math, पहचान करना, difference देखना, इसके अलावा और भी अलग अलग तरह के गेम आप इसमें खेल सकते है।

अगर कोई छात्रा है, तो यह गेम तो उसके लिए और भी बेहतर है। तो अभी Skills इस गेम को डाउनलोड करिए और गेम को खेलकर अपना दिमाग और तेज करिए।

Game NameSkills
Rating4.3 Star
Game Size23 MB
Download10 Million +

इन्हें भी देखें :-

कार वाला गेम फ्री 3D
साप वाला गेम डाउनलोड
लूडो खेलकर पैसे कमाए

3. Brain Test – Tricky Puzzles

Brain Test यह भी बहुत मशहूर दिमाग वाला गेम ऐप है और इस गेम को 100 मिलियन से ज्यादा user ने इंस्टॉल किया है। इसमें काफी सारे ऐसे गेम उपलब्ध है, जो सच में आपके दिमाग को बूस्ट करते है।

इन गेम को खेलने के लिए आपको अपने दिमाग के घोड़े को दौड़ाना भी पड़ेगा। आपके दिमाग के IQ को बढ़ाने के लिए इसमें आपको Funny और Tricky Puzzles भी मिलते हैं।

यह गेम सभी Age के लोगों के लिए है और इसको कोई भी अपने दिमाग को तेज करने के लिए खेल सकता है। इसमें आसान Quizes भी है और काफी मुश्किल Quizes भी है। इस गेम को आप इंटरनेट और बिना इन्टरनेट के भी खेल सकते है।

Game NameBrain Test
Rating4.6 Star
Game Size103 MB
Download100 Million +

4. Easy Game – Brain Test

Easy Game इसमें आपको ज्यादा मुश्किल गेम नही मिलते है। आप अगर अपने बच्चो के दिमाग के लिए एक अच्छा और आसान गेम ढूंढ रहें है, तो Easy Game आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें आपको सिर्फ एक गेम नही बल्की अनेक प्रकार के गेम खेलने को मिलते है।

इस गेम को खेलने के बाद आपका Contration power भी काफी बड़ जायेगा और आपके थिंकिंग में भी काफी इंप्रूवमेंट होगी। तो इतने अच्छे गेम को तो हर किसी को खेलना भी चाहिए। इस गेम को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Game NameEasy Game
Rating4.3 Star
Game Size71 MB
Download50 Million +

5. Hindi Word Game

दिमाग तेज करने के लिए हर तरह के अलग अलग गेम जरुर खेलना चाहिए। आप भी अपने दिमाग को शब्दो के खेल खेलकर तेज करना चाहते है, तो आप इस गेम को एक बार try जरुर कर सकते है।

इसमें आपको कुछ हिंदी अल्फाबेट दिए जाते है, उनको जोड़कर आपको एक शब्द्र बनाना होता है। इस तरह से आपको काफी सारे शब्दों का निर्माण करना होता है। इसके अलावा आपको इसमें पहेलियां भी सुलझाने का गेम खेलने को मिलता है।

आप इस बेहतरीन गेम को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह से खेल सकते है। इस गेम से बच्चो का दिमाग तेज हो सकता है। इसमें ग्राफिक्स काफी अट्रैक्टिव लगाया गया है, जिससे गेम खेलने को और भी ज्यादा मजा आता है।

Game NameHindi Word Game
Rating4.3 Star
Game Size61 MB
Download50 Thousand +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट में सबसे अच्छे दिमाग वाला गेम के बारे में जाना है। इन गेम को खेलने में आपको मजा तो आएगा ही और साथ में आपका दिमाग तेज भी होगा। इन गेम को हर Age के खेल सकते है और सभी को ऐसे गेम खेलना भी चाहिए।

हमे उम्मीद है, की आपको हमारेद्वारा बताए सभी गेम अच्छे लगे होगें। आपको अगर यह गेम अच्छे लगे हो तो आप इन गेम को अपने दोस्तो के साथ share जरुर करे ताकी वह भी इन गेम को खेलकर अपना मंनोरंजन और दिमाग को भी तेज कर सके।

इन्हें भी देखें :-

गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
Free Fire में Daimond लेने वाला ऐप
बबल शूटर से पैसे कमाने वाला गेम

Leave a Comment