Top 10 Hotel Booking App In India {Single & Couple}

Hotel Booking App In India

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़े चुका है की हर एक चीज डिजीटल होती जा रही हैं। रेल्वे टिकट, Air Ticket, Bus Ticket के अलावा और भी कहीं सारी चीजे डिजीटल हो गई हैं। इतना ही नहीं Hotel Booking भी Online हो चुकी हैं। इंटरनेट पर देखे तो Hotel Booking App In India में बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है।

इनमें कुछ ऐप्स तो ऐसे है, जो बहुत ही मशहूर हैं और कुछ ऐप्स तो अच्छे हैं लेकीन शायद आप उनके नाम नही जानते होंगे। इन ऐप से आपको आप देश के किसी भी शहर में होटल बुकिंग कर सकते हैं। आप अगर Offline Hotel Booking करते हैं, तो कभी कभी तो आपको रूम भी नही मिलता हैं, लेकीन Online Hotel Booking में आपको इस तरह की समस्या का सामना करने को नही मिलेगा।

Offline Hotel Booking जब हम करने जाते हैं, तो हमे कही बार ज्यादा Price देना पड़ता हैं, लेकीन Online Booking में आपको जो Price दिखाया जाता है, वही देना होता हैं। कभी कभी तो Online Hotel Booking में आपको Cashback और Discount भी दिया जाता हैं। इस तरह से Offline Hotel Booking से ज्यादा Online Hotel Booking करने में फायदा हैं। तो चलिए हम उन सभी होटल बुकिंग करने वाला ऐप्स की जानकारी जानते हैं।

Best Hotel Booking App In India Lists

हम जो भी होटल बुकिंग ऐप्स आपको इस सुची में बताने वाले हैं, वह सभी ऐप्स की रेटिंग बहुत ही अच्छी है और इनके Customer द्वारा दिए गए Review भी बहुत अच्छे हैं। सबसे अच्छी बात आपको इन ऐप में किसी भी तरह की दिक्कत नही आएगी और कही सारे ऑफर्स भी आपको इन ऐप्स में मिलते रहते हैं।

  1. Make My Trip
  2. Trivago
  3. Cleartip
  4. OYO Rooms
  5. Skyscanner
  6. Booking.Com
  7. Goibibo
  8. Yatra.Com
  9. Agoda
  10. Kayak

Conclusion

दोस्तो आप भी हमेशा ट्रैवल करते है, तो आपके लिए तो यह Hotel Booking App In India का यह पोस्ट काफ़ी मदद करने वाला साबित हुवा होगा। क्युकी इस पोस्ट में आपको उन 10 ऐप्स के बारे में जानकारी जानने को मिला हैं, तो बहुत ही अच्छे और मशहूर हैं होटल बुकिंग के लिए! इन ऐप्स की मदद से आप कभी भी और कहीं से भी अपने लिए होटल बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।

हमे आशा हैं की आपको इन होटल बुकिंग करने वाला ऐप्स की जानकारी बहुत ही अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह होटल बुकिंग ऐप्स की जानकारी अच्छी लगीं हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी थोड़िसी मदद कर सकते है। इसके अलावा आपको इन होटल बुकिंग ऐप्स के बारे में कुछ पुछना हो तो कमेंट में बताएं।

Top Hotel Booking Apps: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा होटल बुकिंग ऐप कौनसा हैं?

Ans: हम अगर सबसे अच्छा होटल बुकिंग ऐप्स की बात करें तो Makemytrip, Cleartip, Yatra, Trivago यह सबसे अच्छे ऐप्स आपके लिए हो सकते हैं।

Q.2 क्या ऑनलाइन होटल बुकिंग करना सही हैं?

Ans: Online Hotel Booking करना सही है, लेकीन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी हैं। जैसे की होटल की Location, Rating और Customer द्वारा दिए गए Rating को देखकर ही आप कोई होटल बुक करें।

Q.3 कम पैसे में होटल बुकिंग कैसे करें?

Ans: आप अगर कम पैसों में होटल बुकिंग करना चाहते है, तो आपको किसी भी ऐप में अपनी Location का होटल search करना हैं और उसमें Filter Low Price का लगाना है, जिससे आपको सभी कम पैसों वाले होटल मिलेंगे। आप उनमें से अपने अनुसार बुक कर सकते हैं।

Q.4 फोन पर होटल बुक करना सस्ता है या ऑनलाइन?

Ans: देखा जाए तो फोन पर Hotel Booking करना सस्ता हो सकता हैं, लेकीन हम अगर सुरक्षा की बात करे तो Online Booking करना ही सबसे सुरक्षित होता हैं। Offline Booking में सिर्फ डायरी में आपकी Entry की जाती है और Online Booking में ऐप्स और होटल दोनों System में अपडेट होता हैं।

Q.5 क्या हम गर्लफ्रेंड के साथ होटल रूम बुक कर सकते हैं?

Ans: जी हां, दोस्तो आप अपना गर्लफ्रेंड के साथ होटल में जा सकते है, लेकीन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं। आपकी गर्लफ्रेंड की आयु 18 वर्ष होना चाहिए और उसका कोई ID Proof भी होना चाहिए। सबसे जरुरी आप उस होटल के बारे में थोडा बहुत जानने की कोशिश भी जरूर किजिए।

Leave a Comment