दोस्तों आज की How To Use Meesho App in Hindi इस पोस्ट में हम भारत की No.1 Reselling App उसका नाम Meesho हैं उसी के बारे में जानकारी लेने वाले हैं। इस App से काफी लोगों को अच्छा खासा फायदा हो रहा हैं। यह App छोटे मोटे व्यापारियों को व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने Ecommerce व्यवसाय का प्रबन्धन करने में मदद करता है।
इस App से 1 करोड़ से ज्यादा ज्यादा व्यवसायी अब तक जुड़ चुके हैं और इस App को Play Store पे 4.4 की Rating मिली हुई है। इस Meesho ऑनलाइन शॉपिंग App पर कोई भी और बिना किसी की मदद के अपना व्यवसाय शुरू करके आसानी से कमा सकता हैं और इस App में कोई ज्यादा investment की जरूरत भी नहीं पड़ती हैं। इसमे शून्य निवेश के साथ भी कोई भी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकता हैं। Meesho भी यही सोच के साथ काम करता हैं।
What Is Meesho App In Hindi
हर कोई व्यक्ती Meesho App पर अपना अकाउंट आसानी से बना सकता हैं और अपने किसी भी दोस्त, परिवार के सदस्य या रिश्तेदारों के किसी भी Meesho App की Products को उनसे share करके online Reselling करना शुरू कर सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकता हैं। कही भी और कभी भी अपने समय के अनुसार आप Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं। Meesho App को इस्तेमाल करने के लिए निश्चित समय की जरूरत नहीं है। आपको को भी पैसा कमाना हैं, पर कोई भी काम नहीं हैं, तो आप को बिना किसी देरी और बिना किसी सोच के Meesho App के अपना काम आसानी से शुरू कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।
बहुत सारे लोग Meesho App पर काम कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। आपको उन लोगो की कहानी या अनुभव के बारे में जानना हैं, तो आप इंटरनेट या YouTube पे search करके उनके बारे में अच्छे से जान सकते हो और उनके अनुभव से आप कुछ सिख भी सकते हो। इस App में कोई भी गलत काम नहीं होता हैं, जो काम करता हैं, वह पैसा कमाता हैं।
उन सभी लोगों की तरह आप भी Meesho Reseller App का इस्तेमाल कर के अपने खर्चे या अपने सपने पूरे करने के लिए पैसा कमा सकते हैं। Meesho App में इस समय में कई सारे छोटे व्यवसाय हैं और वो इस App का लाभ उठा रहे हैं। उनमें से कुछ छोटे व्यवसायिक का कहना हैं, की इस Meesho App की समीक्षा बहुत खराब है, लेकिन यह बात बिल्कुल गलत हैं। दोस्तों अपने इस तालिका में Meesho App क्या हैं? यह काफी अच्छे से समझा हैं, लेकिन आपको इस Meesho App का इस्तेमाल कैसे करना हैं उसे जानने के लिए आगे पढ़े।
How To Use Meesho App In Hindi
Meesho Shopping App को कोई भी बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। भारत में कई ऐसे व्यवसाय है, जो इस App से छोटे स्तर पर भी अपना व्यवसाय कर रहे हैं। अभी भी बहुत सारे व्यवसायी अपने व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए सोच रहे हैं, लेकिन उनके पास उनकी खुद की कोई App या website नहीं हैं, इसलिए वो लोग अपने व्यवसाय को अच्छे स्तर पर नहीं ले जा पा रहे हैं। उन लोगों को कोई भी App या website बनाने की जरूरत नहीं हैं। वो लोग अपने व्यवसाय को Meesho App के साथ जोड़ कर अपने व्यवसाय को अच्छे स्तर पर ले जा सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ती के पास छोटा मोटा व्यवसाय नहीं हैं, तो वो लोग भी अपनी अमदनी को बढ़ा सकते हैं। जिनके पास व्यवसाय नही वो लोग Meesho पर अपना अकाउंट बनाओ और Meesho App के किसी भी product में से एक अच्छा सा product को चुनना हैं। जिस product को अपने चुना हैं, उसके लिंक को अपने सोशल मीडिया के जरिए बेचना हैं, अगर कोई भी व्यक्ती उस product को खरीदता हैं, तो आपको उस product पर अच्छा कमिशन मिलता हैं और आप अपनी कमाई आसानी से कर सकते हैं। यह आसान काम गृहिणी, छात्र और जो लोग पार्ट टाइम मे पैसा कमाना चाहता हैं, वो कर सकता हैं।
व्यवसायी को भी Meesho Shopping App का इस्तेमाल करना आसान हैं। एक छोटा या बड़ा व्यवसाय का मलिक अपने दुकान या कंपनी के Facebook Page को Meesho App के साथ लिंक करके आसानी से Meesho Shopping App पर अपना खुद का एक स्टोर बना सकता हैं। जो अपने स्टोर बनाया उसे आप Meesho App से आसानी से मैनेज कर सकते है। यह सब होने के बाद आप अपने किसी भी product को इस App मे लिस्ट करके आसानी से बेच सकते हो और आपको यहाँ से अच्छे order भी आने लगेंगे, आप अपने व्यवसाय को अच्छे स्तर पर ले जाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Meesho Shopping App पर अकाउंट कैसे बनाए?
दोस्तो हर कोई व्यक्ती Meesho App पर आप अपना अकाउंट बना सकता हैं और अपना व्यवसाय Meesho के साथ शुरू कर सकता हैं। लेकिन व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको Meesho App पर अपना अकाउंट बनाना आना चाहिए, इस तालिका में हम Meesho App में अकाऊंट कैसे बना सकते हैं, उस बात को जानने वाले हैं और उन सभी बातों को हमने Step by Step बताया हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको Play Store पे जाना हैं और Meesho App search करके Install कर लेना हैं।
Step 2 – Install होने के बाद आपको इस App को open करना हैं और open करते ही आपको अपना gender को select करना हैं।
Step 3 – उसके बाद आपको नीचे के कोने मे Account का Option दिखेगा उस पे click करना हैं और click करते ही आपको Sign Up दिख जायेगा उस पे click करना हैं।
Step 4 – Sign Up कर क्लिक करते ही आपको वहा पर आपका मोबाइल नंबर दिखेगा उसपे click करना हैं, अगर मोबाइल नंबर ना दिखे तो आपको खुद से अपना मोबाइल नंबर डालना हैं, उसके बाद आपको Sent OTP पर click करना है।
Step 5 – आपको massage में OTP आ जायेगा उस OTP को वहा पर डालना हैं और Verify पर click करना हैं।
Step 6 – इतना सब करने के बाद आपका Meesho App पर अकाऊंट बन चूका है।
Step 7 – अब आप Meesho Profile पर click करके अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं और उसमे कुछ बदलाव करना हो, तो आप Edit Profile पर click कर के आसानी से बदलाब कर सकते हो।
हमारे बताए गए सभी step को आप follow करके अपना अकाउंट Meesho App पर आसानी से बना सकते है। अब अपने Meesho App पर अकाउंट बना लिया हैं, तो अब आप Meesho के साथ जुड़ गए हैं और आप अपने व्यवसाय को Meesho App पर ले जा सकते हो या किसी product का affiliate करके आसानी से कमा सकते हैं।
Meesho App पर Order कैसे पाए ?
अपने अभी तक What is Meesho App in hindi और how to use Meesho in Hindi और Meesho अकाउंट कैसे बनाए इन बातों को जाना हैं, लेकिन अब हम Meesho App पे order कैसे पाए इस बात को जानने वाले हैं।
Meesho App पर ज्यादा से ज्यादा आर्डर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे गुणवत्ता वाले products को लेना हैं या बनाना है और अपने Meesho App पे डाल देना हैं। अब बात अति है, की इस product पे order कैसे लाए? आपको तो Meesho App से order आयेंगे ही लेकिन ज्यादा order पाने के लिए आपको अपने products को उससे Related Facebook ग्रूप में share करना हैं और बहुत सारे WhatsApp ग्रुप को join करना हैं और उसपे भी share करना हैं।
अगर आप पैसे खर्च करके अपने products को ज्यादा से ज्यादा बेचना चाहते हैं, तो आप paid ads चलाके भी ज्यादा orders पा सकते हैं, लेकिन मेरी राय हैं, की आप जीतना भी हो सके फ्री में करने की कोशिश करे, paid को मत करिए।
इतना सब कुछ करने या share करने के बाद आपको उन products के बारे में पूछताछ आनी शुरू हो जाएगी। लेकिन जो भी इस App से affiliate करके पैसे कमाना चाहता हैं, वह products की किमत और शिपिंग शुल्क के ऊपर अपना कमिशन जोड़कर ही ग्राहक को अंतिम किमत बताए। जब कोई भी व्यक्ती आपके लिंक से ऑर्डर की पुष्टि करता है, तो उस order पे आपको जो अपने कमिशन रखा हैं, उतनी आपको order पूरी तरह से ग्राहक तक पहुँचने के कुछ दिन बाद मिल जायेगी और आपके ग्राहक को वह order अगले 2-3 दिन में प्राप्त हो जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में Meesho App क्या हैं? Meesho App को कैसे इस्तेमाल करें? Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाए और Meesho App पर order कैसे पाए? इन बातों को काफी अच्छे से जाना हैं।
हमें आशा हैं, की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको हमारा यह How To Use Meesho App In Hindi पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे।
यह भी जरूर पढ़े :-