Top 5 जन्म कुंडली देखने वाला Apps {Real & Free}

Janam kundli Dekhne ka App

दोस्तो इस पोस्ट मे हम जन्म कुंडली देखने वाला ऐप्स हिंदी की जानकारी को जानने वाले है। हमारे देश मे ज्योतिष को बहुत महत्व दिया जाता है। कोई भी शुभ कार्य करना हो तो सबसे पहले ज्योतिष के पास जाकर सलाह लेते है। अगर किसी की शादी करनी हो, तो सबसे पहले बात कुंडली मिलान की अति है। कुंडली मिलान एक सुखी संसार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

हमारे भारत मे बिना कुंडली मिलाए विवाह होना अनिवार्य है। किसी की भी अगर कुंडली मिलान करना होता है, तो सभी लोग पास के ज्योतिष के पास जाते है, लेकिन आज के समय मे बिना ज्योतिषी के पास जाए भी कुंडली मिलान कर सकते है और ज्योतिष भी देख सकते है और वह भी बिल्कुल आसानी से बिना कही जाए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके। हम आपके लिए बेहतर से बेहतर यानी जन्म कुंडली देखने वाला ऐप की सूची लेकर आए है।

हमारे द्वारा दी गयी सबसे अच्छे कुंडली ऐप की सूची को आप अच्छे से पढ़कर उनमें से सबसे बेहतर एप चुनकर आप किसी की भी कुंडली कुछ ही समय मे देख सकते है। इतना ही नही बल्कि हर त्योहार या किसी भी तरह के शुभ कार्य के शुभ समय की जानकारी ले सकते है। तो बिना किसी देरी के Janm Kundali Dekhne Wala Apps हिंदी की जानकारी को जान लेते है।

Best Janam Kundli Dekhne Wala Apps

दोस्तो आप इस पोस्ट में 5 से अधिक बेहतरीन कुंडली ऐप के बारे में जानने वाले हैं। जो आपको रियल कुंडली और भविष्य बिल्कुल फ़्री में बताते हैं।

1. Kundali In Hindi

जन्म कुंडली देखने के लिए जन्म कुंडली देखने का ऐप मे से Kundali In Hindi यह एक अच्छा मोबाइल ऐप है। इस ऐप मे आपको काफी सारे Features मिलते है, जैसे आप इस ऐप मे आपका आज का दिन कैसा रहेगा या आज के दिन से जुड़ी सभी बाते इसमें जान सकते है।

आपका आज मे आप कुंडली, राशि, नवांश, भाव, दशांतर, ग्रह बल, प्रश्न, दशा, ज्योतिष समय, ज्योतिष दिन, पाप बिंदु, भाव बल,अष्टक वर्ग जैसी जानकारी जान सकते है।

इसके अलावा Kundali In Hindi ऐप मे आप राशिफल, करिअर, धन, युगल की रिपोर्ट, परामर्श जैसी भविष्य वाणी से जुड़ी जानकारी ले सकते है। Kundali In Hindi App को 10 लाख से ज्यादा user ने इंस्टाल किया हुआ है और सबसे अच्छा ऐप होने के कारण 4.1 की रेटिंग भी दी है।

App NameKundali In Hindi
Rating4.1 Star
App Size4 MB
Download1 Million +

2. Astrosage Kundali

Astrosage Kundali यह ऐप काफी लोकप्रिय जन्म कुंडली या भविष्य देखने वाला ऐप है। Astrosage App को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा user ने इंस्टाल किया है। इतने ज्यादा इंस्टाल से ही आप अंदाज़ा लगा सकते है, की यह कितना लोकप्रिय है।

इतना ही नही बल्कि सभी इस्तेमाल करने वाले user को यह ऐप अच्छा भी लगा है, इसलिए user ने 4.4 की रेटिंग दिया हुआ है, जो काफी अच्छा होता है। Astrosage Kundali App लगभग 10 भाषा मे उपलब्ध है। आप अपनी कुंडली देखने के लिए सीधे Astrologers से Contact कर सकते है और अपनी कुंडली या किसी भी तरह की समस्या का समाधान पा सकते है।

आप अगर बिना किसी ज्योतिषी के कुंडली देखना चाहते है, तो आप बिल्कुल मुफ्त मे देख सकते है। आपको इस ऐप मे Details मे पंचांग देखने की सुविधा मिलती है। 100 से अधिक मुफ्त मे रिपोर्ट देख सकते है। अलग अलग Chart का विकल्प भी मिलता है।

App NameAstrosage Kundali
Rating4.4 Star
App Size12 MB
Download10 Million +

3. Kundali Software : Horoscope

Kundali Software : Horoscope

Kundali Software App यह भी काफी कमाल का कुंडली ऐप है। आप इसको All In One ज्योतिषी ऐप भी कह सकते है। यह कुंडली देखने वाला ऐप भी 9 भाषा मे उपलब्ध है। यह ऐप उपर के कुंडली ऐप से थोड़ा सा अलग है। इसमे आप ज्योतिषी के साथ Call करके अपनी समस्या या कुंडली देख सकते है।

इसके अलावा इसमे आपको ज्योतिषी के साथ Chat करने का विकल्प भी मिलता है। आपको इसमे जन्म की जानकारी पूरे विस्तार से Chart के साथ देखने को मिलती है। इसमे अगर शादी के बारे मे जैसे दुल्हा दुल्हन के गुण मिलाए जाते है, वह बिल्कुल Accurate मिलता है।

आपका खुदका Personalized Dashboard भी आपको देखने को मिलता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह की आप यहाँ पर विस्तार से पंचांग मुहूर्त के साथ देख सकते है। Kundali Software App भी काफी लोकप्रिय इस वजह से है, की इसको 50 लाख से ज्यादा User ने इस्तेमाल किया है और अच्छा ऐप होने के कारण 4.4 की रेटिंग भी दिया है।

App NameKundali Software
Rating4.4 Star
App Size21 MB
Download5 Million +

4. Hindi Kundali

Hindi Kundali

Hindi Kundali App इस नाम से ही आप जान गए होंगे की यह एक हिंदी मे कुंडली देखने वाला ऐप है। हिंदी भाषा के अलावा Hindi Kundali App मे और भी बहुत सारी भाषा मे कुंडली या ज्योतिष देख सकते है।

आप इस Hindi Kundali App मे हिंदी पंचांग, शुभ मुहूर्त, नवरत्न ज्योतिष, व्रत और कैलेंडर मे सभी त्योहार की जानकारी जान सकते है। इसके अलावा इसमें और भी काफी सारे जैसे, कुंडली मिलान, शनि साढ़े सती, नाम से कुंडली मिलान, साफ्तहिक राशिफल, मासिक राशिफल, आज का राशिफल भी देख सकते है।

राशि के अनुसार अपना शुभ रत्न भी जान सकते है और काफी सारी मतलब ज्योतिष से जुड़ी जानकारी भी आपको यहाँ पर पढ़ने को मिल जायेगी। यह Hindi Kundali App बिल्कुल मुफ्त है। इस ऐप को भी काफी सारे user लगभग 1 लाख से ज्यादा इंस्टाल किया है और काफी सारे Users ने 4.0 की रेटिंग भी दिया है।

App NameHindi Kundali
Rating4.0 Star
App Size3.1 MB
Download1 Lakh +

इन्हे भी पढे :-

5. BirthAstro

BirthAstro

BirthAstro यह एक काफी बढ़िया हिंदी कुंडली ऐप है। इस ऐप मे आप अपनी Profile बना सकते है और वह भी बहुत आसानी से । BirthAstro App मे आपको कुंडली, कुंडली मिलान, पंचांग, लाल किताब, KP ज्योतिष और Wheel Chart जैसी सेवाएं मिलती है।

इसके अलावा पंचांग मे आप दैनिक पंचांग, मासिक पंचांग, त्योहार एवं व्रत सूची, चोघड़िया मुहूर्त, होरा मुहूर्त, गृह स्थिति, पंचक तिथियाँ, गंडमूल तिथियाँ, भद्रा दोष तिथियाँ देख सकते है। आप अगर किसी की कुंडली मिलान करना चाहते है, तो आपको पूरे विस्तार से कुंडली की जानकारी मिलेगी। यहाँ पर आप भाव report भी देख सकते है।

इसके अलावा पंचांग और ज्योतिष से जुड़ी काफी सारी जानकारी आप यहाँ से पा सकते है। BirthAstro को user ने 4.4 की काफी अच्छी रेटिंग दिया हुआ है और 5 लाख से ज्यादा user ने install भी किया है। आपको अगर कुंडली मिलान या किसी भी तरह की ज्योतिष जानकारी चाहिए तो यह सबसे अच्छा ऐप साबित हो सकता है।

App NameBirthAstro
Rating4.4 Star
App Size6.7 MB
Download5 Lakh +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे जन्म कुंडली देखने वाला ऐप हिंदी की जानकारी को काफी अच्छे से जाना है। हमें आशा है, की आपको यह कुंडली ऐप की जानकारी अच्छी लगी होगी।

आपको अगर कुंडली ऐप की जानकारी अच्छी लगी है, तो share करे। आपका कोई भी सवाल Janm Kundali App इस पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।

Janm Kundli App Hindi: FAQs

Q.1 मोबाइल से जन्मकुंडली कैसे देखें?

Ans: मोबाइल से जन्म कुंडली बहुत ही आसानी से ऐप का इस्तेमाल से देख सकते है।

Q.2 क्या एस्ट्रोसेज ऐप सटीक है?

Ans: जी हां, एस्ट्रोसेज ऐप सटीक है, लेकिन कुछ ऐप गलत भी है।

Leave a Comment