Top 5 कहानी सुनने वाला Apps

दोस्तों आज के समय में किसी के पास भी इतना टाइम नहीं है कि वह एक जगह पर बैठकर किसी भी बुक या फिर पत्रिका में कहानी पढ़ें। ऐसे में मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में लीड लगाकर कहानियों का आनंद ले सकते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Best Kahani Sunane Wala Apps से संबंधित जानकारी देने वाले हैं जितने भी एप्लीकेशन आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे वह मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और इनको टक्कर देने वाला और कोई भी एप्लीकेशन मार्केट में मौजूद नहीं है। तो चलिए उन सभी बेहतरीन कहानी सुनने वाला ऐप की जानकारी जानते हैं।

Best Kahani Sunane Wala Apps (कहानी सुनने वाला ऐप)

दोस्तों अगर आप अपने खाली समय को अच्छे से यूटिलाइज करना चाहते हैं और उसमें अपने मनोरंजन के लिए कहानियां सुनना चाहते हैं तो हम आपको पोस्ट में जितनी भी एप्लीकेशन बताएंगे वह आपके मनोरंजन में चार चांद लगाने वाली हैं।

इनकी प्ले स्टोर पर भी रेटिंग काफी अच्छी है जिस वजह से यूजर्स इन app की तरफ अधिक अट्रैक्ट हो रहे हैं।

1. Kuku Fm Audio Podcast App 

Kuku Fm एक ऑडियो बुक प्लेटफार्म है जिसपर 2 लाख से भी अधिक बुक्स की Audio Book Summary Available है इस एप्प को भारत में Dovelope किया गया है जिसपर सभी books की ऑडियो समरी 20 से भी अधिक भाषाओ में मौजूद है।

दोस्तों यह एक भारतीय एप्लीकेशन है जिस वजह से आप इस पर पूरी तरीके से ट्रस्ट कर सकते हैं कि इसमें जो भी आपको content मिलेगा वह वाकई में लाजवाब रहेगा।

दोस्तों जिन किताबों को हम पढ़ने में 10 से भी ज्यादा दिन लगा देते हैं कुकू एफएम की मदद से हम उस किताब को 1 दिन में पूरा कर सकते हैं और बीच-बीच में हमें कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट भी पता चलते हैं जिससे हमारा focus level भी increase होता हैं।

Kuku FM Audio Podcast App Features

  • इसमें आप कहानियों को 15 से अधिक भाषाओं में सुन सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन पर आप Podcast, Entertainment stories के साथ ही Horror और अध्यात्म से जुडी कहानियां भी सुन सकते हैं।
  •  इसमें आपको बहुत सारी ऑडियोबुक फ्री में मिल जाती है लेकिन अगर आप ज्यादा ऑडियोबुक सुनना चाहते हैं तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो बहुत ही सस्ता रहता है।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं एक content writer बनकर।
App NameKuku FM Audio Podcast App
Release Date2020
App Size18 MB
Total Install10 M+
Rating4.5 Star

2. Pocket FM App

Pocket FM भी Kuku FM की तरह एक ऑडियो पॉडकास्ट एप्लीकेशन है जो अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। बीएफ हिंदी और इंग्लिश के अलावा भारत में बोली जाने वाली तमाम तरह की भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं और कहानियों का आनंद ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में कहानियों को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया है आप अपनी मनपसंद की कैटेगरी इसमें से यूज कर सकते हैं और उस हिसाब से ऑडियो कहानी सुन सकते हैं। एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसलिए कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है।

दोनों ही प्लेटफार्म पर यह अच्छे से काम करता है। इस एप्लीकेशन में भी अगर आपको ज्यादा ऑडियोबुक्स सुननी है तो आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है जो कुकू एफएम के लगभग समान ही है।

Pocket FM App Features

  • ऑडियो, स्टोरी नोवल, एफएम रेडियो और भी कई तरह के features आपको इस एप्लीकेशन में देखने को मिल जाते है।
  • हिंदी भाषा के अलावा आप इसको पंजाबी, बंगाली, गुजराती,  मराठी, इंग्लिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप कहानियां नहीं सुनना चाहते हैं तो आप इसके राइटर प्रोग्राम से जुड़ कर इस एप्लीकेशन से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।
App NamePocket FM App
Release Date2018
App Size27MB
Total Install50 M+
Rating4.2 Star

3. Storytel App

Storytel एप्लीकेशन भी मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको सुनने और पढ़ने दोनों की ही सुविधा दी जाती है यानी कि इस एप्लीकेशन में मौजूद कहानियों को आप पढ़ सकते हैं और अगर आप उन में बोरिंग फील करने लग जाते हैं तो आप उसकी ऑडियोबुक अपने कान में ईयर फोन लगाकर सुन भी सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बच्चों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इसके अंदर बच्चों के लिए काफी कहानियां और किस्से दिए गए हैं जिससे उन्हें एक तरीके से नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिलेगा।

Storytel App Features

  • इस एप्लीकेशन को आप पहले 14 दिनों तक तो फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन 14 दिनों बाद जब आप इसको इस्तेमाल करेंगे तो आपसे यह सब्सक्रिप्शन के तौर पर चार्ज वसूल करेगा जो बहुत ही कम रहता हैं जिसे हर कोई व्यक्ति अफोर्ड कर सकता है।
  • ऑडियो बुक के साथ-साथ ebook पढ़ने की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में मिलती हैं।
  • इसका इंटरफ़ेस काफी user-friendly है।
  • हर केटेगरी की बुक आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाती है।
  • हिंदी और इंग्लिश के अलावा इस एप्लीकेशन को आप भारत में मौजूद तमाम तरह की भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameStorytel App
Release Date2017
App Size27 MB
Total Install10 M+
Rating4.4 Star

4. Audible App

Audible ऐप भी आपको कहानी सुनने में काफी मदद करने वाला है इस एप्लीकेशन पर भी आपको अलग-अलग कैटेगरी की अलग-अलग ऑडियोबुक सुनने को मिलती है।कहानी सुनने के अलावा audible आपको ओडियो बुक्स , रेडियो एवं टीवी शो , मैगजीन और अखबार , संगीत जैसी कई तरह की सुविधा प्रदान करता है।

इन ओडियोबुक्स को कहीं भी, कभी भी सुना जा सकता है। ओडिबल बुक्स एमेजन ओडिबल एप, वेबसाइट और किंडल डिवाइस के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है जिन्हें आप 24 घंटे में किसी भी समय सुन सकते हैं।

Audible App Features

  • इस एप्लीकेशन में मौजूद सभी ऑडियोबुक को आप एलेक्सा में सुन सकते हैं।
  • 1 महीने तक फ्री में यूज कर सकते हैं उसके बाद सब्सक्रिप्शन देना पड़ेगा।
  • भारत के टॉप अखबारों को मुफ्त में सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने हिंदी साहित्य की ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं।
App NameAudible App
Release Date1997
App Size46 MB
Total Install100 M+
Rating4.3 Star

5. Google Play Books App

Google play books application के बारे में ज्यादातर लोगों को पता होगा यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको ई बुक पढ़ने के साथ-साथ अपनी मनपसंद की कहानियों को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन में इतनी सारी कहानियां मौजूद हैं।

आप जिस भी टाइप की कहानियां सुनना चाहते हैं इस एप्लीकेशन के सर्च बॉक्स में टाइप करें आपके सामने उसी टाइप की कहानियों से जुड़ी ऑडियो बुक लिस्ट आ जाएगी।

 कुछ लोगों को लगता है कि ऑडिबल एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने पर उनके डाटा को खतरा हो सकता है तो दोस्तों ऐसी कोई भी बात नहीं है यह एप्लीकेशन गूगल के द्वारा लांच की गई है जिस वजह से यह पूरी तरीके से सर्टिफाइड एप्लीकेशन है।

Google Play Books App Features

  • इस एप्लीकेशन पर आपको ज्यादातर ऑडियोबुक फ्री में ही उपलब्ध हो जाती हैं कुछ बुक ऐसी होती हैं जिनके लिए आपको Charge देना होता हैं।
  • हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी अन्य भाषाओं में आप ऑडियो बुक यहां से सुन सकते हैं।
App NameGoogle Play Books App
Release Date2010
App Size67 MB
Total Install1 B+
Rating4.2 Star

Final Word ____

उम्मीद करतें हैं आपको Kahani Sunane Wala Apps से संबधित जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों यह ऐसे एप्लीकेशन है अगर आप कहीं पर ट्रेवल कर रहे हैं या फिर आप लंच कर रहे हैं, तो उस समय अपने कानों में ईयर फोन लगाकर मजेदार कहानियों का आनंद उठा सकते हैं।

Kahani Wala Apps: FAQs

Q.1 कहानी सुनने के लिए कौन सा ऐप है?

Ans> कहानी सुनने के लिए मार्केट में 5 एक मौजूद है जिनकी मदद से आप कहानी सुन सकते हैं इन सभी के बारे में हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया है। इन एप्लीकेशन पर आपको भूतिया एंटरटेनमेंट और जिस भी category कि आप कहानी सुनना चाहते हैं आपको मिल जाएगी।

Q.2 कहानी सुनने के लिए बच्चों को कोनसा ऐप डाउनलोड करना चाहिए?

Ans> अगर आप चाहते हैं कि अपने बच्चों को मजेदार कहानियां सुनाएं और ऐसी कहानियां सुनाएं जिससे उनकी ज्ञानवर्धक क्षमता बढ़े तो हमने आपको पोस्ट में जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है आप उनमें से किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और बच्चों को कहानियां सुना सकते हो।

Leave a Comment