Top 8 Mobile को TV से Connect करने वाला Apps

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps
Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

दोस्तो आपके पास भी स्मार्ट टीवी है और आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना चाहते है और आप एक सबसे अच्छा Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

हम आपको यहां पर कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इन ऐप का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा यूजर कर रहे है। इनका इस्तेमाल करना भी उतना मुश्किल नहीं है और सबसे अच्छी बात इन मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करने वाले ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है।

आज के समय में तो हर कोई Android या स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे है और वह इस्तेमाल करने वाला यूजर मोबाइल का भी इस्तेमाल करते है तो जाहिर सी बात है की उन यूजर को अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए एक अच्छे ऐप की जरूरत होती है।

इसलिए हमने इस पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा और अच्छे से अच्छे ऐप को शामिल किया है ताकि आप अपने मोबाइल को अपनी टीवी के साथ कनेक्ट करके मोबाइल के view को अपनी टीवी में देख सके।तो चलिए दोस्तों मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

दोस्तो हम जो आपको मोबाइल को कनेक्ट करने वाले ऐप के बारे में जानकारी बता रहे है वह सभी ऐप 100% काम करते है और यह ऐप ट्रस्टेड भी है। इन ऐप से बहुत सारी कंपनी की टीवी को अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

यह सभी ऐप को आप बहुत आसानी से प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं। आप पहले सभी मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाले ऐप के बारे में थोड़ा अच्छे से पढ़ लीजिए और फिर किसी एक ऐप का चुनाव करके मोबाइल का मजा टीवी में लीजिए।

1. Screen MirroringTV Miracast

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

हमारे पोस्ट का पहला और अच्छा टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप Screen Mirroring है। इस Screen Mirroring ऐप से आप अपने स्मार्ट टीवी को बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से अपने मोबाइल से टीवी के साथ कनेक्ट करके मोबाइल स्क्रीन की हर एक चीज को टीवी पर देख सकते हैं।

इस सबसे अच्छे ऐप से आप हर एक कंपनी की टीवी जैसे- Samsung, LG, Sony, Xiaomi, OnePlus, TCL जैसी कंपनी की स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऐप से आप अपने मोबाइल को सिर्फ एक डिवाइस से नहीं बल्कि मल्टीपल डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपने टीवी को रिमोट फिचर्स से कंट्रोल भी कर सकते हैं। रिमोट में आपको काफी सारे फंक्शन मिलते हैं। इस ऐप से आप मोबाइल के किसी भी वीडियो टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं और कोई भी अपनी पसंद की मूवीज को बड़े स्क्रीन पर देखकर मजे ले सकते हैं।

इस ऐप को कनेक्ट करने के लिए आपको दूसरे किसी भी तरह के Wireless Device की जरूरत नही पड़ती है आप अपने मोबाइल के Wifi को ऑन करके कनेक्ट कर सकते हैं। तो अभी Screen Mirroring ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन का मजे लीजिए।

Screen Mirroring App Best Features

  • सभी मीडिया फाइल्स सपोर्टेड है, जैसे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, PDF
  • सिर्फ एक क्लिक में फास्ट कनेक्ट हो जाता है।
  • तेजी से स्क्रीन शेयर हो जाती है।
  • बिना रुकावट के स्क्रीन चलता रहता है।
  • लाइव वीडियो भी Cast कर सकते हैं।
  • Easy To Use ऐप है।
  • इसमें आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आप कोई भी गेम टीवी स्क्रीन पर खेल सकते हैं।
  • सोशल मीडिया को भी आप टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
App Name Screen Mirroring – TV Miracast
Rating 4.3 Star
App Size 9.5 MB
Download 10 Million +

इन्हें भी देखें :-

Top 5 MB चेक करने वाला ऐप
मोबाइल बेचने और खरीदने वाला ऐप
टिकट चेक और बुक करने वाला ऐप

2. Cast To TV – Chromecast, Roku

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

Cast To TV यह मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप बहुत ही लोकप्रिय है और इसको 50 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। यह ऐप यूजर को बहुत अच्छा लग रहा है और इसके फिचर्स भी काफी अच्छे होने के कारण यूजर ने इस ऐप को 4.6 स्टार की बहुत अच्छी रेटिंग दिया हुआ है। इसमें आपको काफी सारे फिचर्स मिलते हे जितना शायद किसी ऐप में देखने को मिलेंगे।

Cast To TV ऐप से आप सभी कंपनी के टीवी को अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है। चाहे वह टीवी Samsung, Philips, LG, Sony, Panasonic या किसी भी कंपनी की हो। इस ऐप से आप Music, Video, Photo को सेलेक्ट करके टीवी की स्क्रीन पर देख सकते हैं।

आप अगर इंटरनेट से वीडियो देखना चाहते है तो वह भी अपनी टीवी पर देख सकते हैं और उस वीडियो का रेजुलेशन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इससे टीवी पर लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं। टीवी को मॉनिटर करने के लिए आपको Cast To TV ऐप मे एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। आप अगर म्यूजिक के शौकीन हैं तो इस ऐप से आप Playlist भी बना सकते है और अपने पसंदीदा गानों को लगातार टीवी पर देख सकते हैं।

Cast To TV App Best Features

  • टीवी को अपने मोबाइल से आसनी से कंट्रोल कर सकते हैं।
  • फोटो को Slidshow करके देख सकते हैं।
  • मोबाइल के अलावा SD Card के वीडियो और म्युजिक देख सकते हैं।
  • इसमें आपको Shuffle, loop, repeat mode भी मिलता है।
  • इसमें Inbuilt Browser मिलता है, जिससे आप वीडियो देख सकते हैं।
  • इसमें Autosearch का फिचर्स भी है।
App NameCast To TV
Rating 4.6 Star
App Size 8.6 MB
Download 50 Million+

3. Connect The Phone To TV

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

इस ऐप Connect The Phone To TV नाम से पता चलता है की यह मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप है। इस ऐप से आपको टीवी पर भी वही वीडियो कॉलिटी देखने को मिलती है जो मोबाइल में देखने को। मिलती है। अपने फोन से टीवी पर Stream कर सकते हैं।

इसमें आपके मोबाइल के Images की कॉलिटी बहुत अच्छी दिखती है क्युकी इसमें Perfect Technology का इस्तेमाल किया गया है। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में से Movies, वीडियो और गाने बड़ी स्क्रीन पर और अच्छी वीडियो कॉलिटी में देख सकते हैं। इस वजह से आपको बड़ी स्क्रीन का मजा घर पर ही मिल जाता है।

इस ऐप से आप Youtube वीडियो भी देख सकते है और गूगल ड्राइव में से वीडियो भी देख सकते हैं। यह एक बेस्ट तरीका और बेस्ट ऐप है आपके मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर शेयर करने के लिए।

Connect The Phone To TV Best Features

  • सभी डॉक्यूमेंट को भी टीवी पर देख सकते हैं।
  • Google पर फोटो सर्च करके भी देख सकते हैं।
  • Photo का Slidshow देख सकते हैं।
  • आप मोबाइल से टीवी पर स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं।
  • इस ऐप से Easily स्क्रीन शेयर हो जाती है।
App NameConnect The Phone To TV
Rating 4.0 Star
App Size 19 MB
Download 1 Million +

4. Stream Phone To TV, Mirroring

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps

इस ऐप से आप अपने Smart TV को मोबाइल के WiFi Network से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपनी पसंद की फिल्म को Smart TV पर Mirrior कर सकते हैं और यह Stream बहुत आसानी से कर सकते है। इसके वीडियो की कॉलिटी की बात करें तो वह भी बहुत अच्छी कॉलिटी में दिखाई देता है।

आप अपने फोटो को भी बेहतर कॉलिटी में अपनी Smart TV पर देख सकते है। अपने मोबाइल के स्टोरेज में उपलब्ध वीडियो को देख सकते ही हो इसके अलावा Web से भी वीडियो को भी तुरंत अपनी टीवी पर देख सकते है। इस ऐप को अपने टीवी के साथ Set Up करना भी बहुत आसान है।

Stream Phone To TV, Mirroring Best Features

  • Auto Search फिचर्स से Available डिवाइस ढूंढ सकते हैं।
  • Audio फाइल्स को या गणों को बिना किसी deley के Mirrior कर सकते हैं।
  • सिर्फ Connect बटन पर क्लिक करके कनेक्ट कर सकते हैं।
  • बिना रुकावट के तेजी से चलता है।
App NameStream Phone To TV, Mirroring
Rating 4.0 Star
App Size 25 MB
Download 1 Million +

5. Screen Mirroring – Castto

Screen Mirroring यह भी सबसे अच्छा और लोकप्रिय मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप में से एक है। इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा यूजर ने इंस्टॉल किया है और इसके बेस्ट फिचर्स & Performance के कारण इसको 4.4 स्टार की अच्छी रेटिंग भी दिया हुआ है।

Screen Mirroring ऐप का Interface बहुत ही Easy है और इसका मेनू भी बहुत सिंपल है। इस ऐप का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। इसमें आपको एक से अधिक भाषा का विकल्प भी देखने को मिलता है। आप अगर अपनी टीवी से कनेक्ट करना चाहते है तो बहुत आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

आपको अगर टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करना नही आता है तो वहा पर आसान भाषा में Intructions भी दिया गया है। आप उसको फॉलो करके कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्ट करते समय वहा पर आपके स्मार्ट टीवी का नाम आ जाता है। आपको बस उस नाम पर क्लिक करके कनेक्ट करना होता है।

Screen Mirroring – Castto Best Features

  • इस ऐप से आप फोटो और वीडियो के अलावा गेम भी Access कर सकते हैं।
  • आप टीवी पर भी अपने मनपसंद Movies और TV Show सर्च कर सकते हैं।
App NameScreen Mirroring – Castto
Rating 4.4 Star
App Size 8.8 MB
Download 50 Million +

6. Screen Mirroring With All TV

इस ऐप से भी आप अपने मोबाइल को सभी टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल को तो कनेक्ट कर सकते है लेकीन आपको इसमें ज्यादा फिचर्स देखने को नहीं मिलते है। इस ऐप से अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करके आप वीडियो तो देख सकते ही है और गेम भी खेल सकते है।

आपको अगर उपर दिए गए मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप अच्छा नहीं लगता है तो आप इस ऐप को इंस्टॉल करके अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते हैं।

App NameScreen Mirroring With All TV
Rating 4.1 Star
App Size 5.2 MB
Download 5 Million +

इन्हें भी देखें :-

Bank Balance चेक करने वाला ऐप
Delete फोटो वापस लाने वाला ऐप
फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप

Final Word

दोस्तो आज इस पोस्ट में अपने Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala Apps के बारे में जानकारी को जाना है। इस पोस्ट मे दी गई जानकारी की मदद से आपको एक बहुत अच्छा टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप मिल गया होगा। हमे उम्मीद है की आपको यह Mobile To TV कनेक्ट वाला ऐप की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करिए। इसके अलावा आपका कोई भी सवाल मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप पोस्ट के बारे हो तो कमेंट में जरूर बताए।

Leave a Comment