अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी ज्यादा क्रेज चल रहा है और ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना ही पसंद कर रहे हैं। हमारा भारत देश स्कूटर के ही नहीं बल्कि हर एक वेहिकल सेगमेंट में बहुत ही अच्छा काम कर रहा हैं। ऐसे में मार्केट में हर कंपनी अपनी स्कूटर या अन्य व्हीकल को नए नए जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं।
ऐसी ही एक Okaya Faast इलेक्ट्रीक स्कूटर में अपना बहुत बड़ा योगदान निभा रही हैं और अपने कस्टमर के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। अभी के समय में तो Okaya Faast ने अपना एक स्कूटर लॉन्च किया हैं और वह भी 160 किमी रेंज चलेगी ऐसा दावा भी कर रही हैं।
इतनी बढ़िया रेंज के साथ साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन और बाकी के फिचर्स भी बहुत ही कमाल के हैं। Okaya Faast अपने इस दमदार स्कूटर के साथ अच्छी और लोकप्रिय स्कूटर कंपनी को पीछे छोड़ रही हैं। इस स्कूटर की कीमत और हर एक फिचर्स को अच्छे से जानते हैं।
Okaya Faast स्कूटर के फिचर्स
किसी भी स्कूटर में सबसे जरुरी फिचर्स होता हैं। तो आपको ऐसे ही जबरदस्त फीचर्स में
- Digital Instrument Console
- Digital Trip Meter
- Remote Start
- Digital Speedometer
- Central Locking
- Push Start Button
- Three Drive Mode
- Anti Thept Alarm
- LED Headlight
- LED Tail Lamp
- Fast Charging
- LED Indicator
- Mobile Charging Point
इस तरह से आपको Okaya Faast के स्कूटर में इन फिचर्स के अलावा और भी कहीं सारे बेहतरीन फिचर्स भी देखने को मिलते हैं।
Okaya Faast स्कूटर की किंमत
Okaya Faast के इस दमदार स्कूटर की बात करे तो यह आपको बाकी ब्रांडेड स्कूटर से कम कीमत में मिलती हैं। जानकारी के अनुसार Okaya Faast स्कूटर की कीमत 1,32,992 रूपए हैं।
यह कीमत नई दिल्ली की Ex Showroom है। आप अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने जाते हैं, तो आपको बहुत अच्छे ऑफर्स का लाभ भी देखने को मिलने वाला हैं।
मोटर और बैटरी
कंपनीने Okaya Faast की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kWh कैपेसिटी की Lithium आयन बॅटरी लगाया हुआ हैं और इसमें 2500 Watt की जबरदस्त पॉवर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाया हुआ हैं। इसमें लगाई गई मोटर BLDC Technology पर आधारित हैं।
Okaya Faast इस कंपनी का कहना हैं की इसको पूरा चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेगा और यह एक बार चार्ज होने पर 160 किमी तक चलेगी। सबसे अच्छी बात तो यह है की इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की कंपनी वारंटी मिलती हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस दमदार स्कूटर में लगाए गए ब्रेक की बात करें तो इसमें Front Wheel और Rear Wheel दोनों में ही Drum Breaks लगाया हुआ हैं और इसमें Combi Brake System भी लगाया हुआ हैं। इस वजह से Braking system और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाता हैं।
हम अगर सस्पेंशन की बात करें तो इसमें Okaya Faast कंपनी ने Front में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और Rear में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन लगाया हुआ है। इस वजह से स्कूटर चलाने वालो को बहुत अच्छा कंफर्ट मिलता हैं।
राइडिंग रेंज और स्पीड
Okaya Faast इस कंपनी का दावा है की इस स्कूटर की रेंज लगभग 140 से 160 किमी हैं और यह 70 किमी पर घंटे चल सकती हैं।