पशु किसान क्रेडिट कार्ड, फायदे और नुकसान, कैसे उठाएं लाभ, 6 बैंक

Table of Contents

पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card) योजना 2024, जानकारी

(Pashu Kisan Credit Card)देश के किसानो के लिए आने वाला समय बहुत ही अहम होने वाला है क्योकि इसमें किसानो की आय को तीन गुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुरुवात किया गया है | इसके तहत कृषक जो पशुपालन का काम करते है |

उन्हें सरकार द्वारा ऋण के रूप में मदद प्राप्त होगी जिससे उनकी पशुपालन में होने वाली दिक्क्तें कम हो जायेगी | यदि आप भी पशुपालन क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको इसके लाभ, हानि, अपडेट जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसे कहते है (Animal Farmer Credit Card Yojana)

(Pashu Kisan Credit Card)यह योजना हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा शुरू की गयी थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को ऋण देना होता है| कोई भी पशु पालक जिसके पास गाय है वह 40,789 रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकता है, और यदि वह भैंस रखता है तो उसे ऋण के रूप में 60,256 रूपए की सहायता प्राप्त होगी|

यह ऋण सहायता प्राप्त करने के लिए पशुपालको को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना आवश्यक होता है | इस योजना के अंतर्गत ऋण की राशि को 7 बराबर किस्तों में पशुपालक को दी जाएगी| इसके अतिरिक्त इस राशि को 1 वर्ष के समय अंतराल में 4% ब्याज के साथ पशुपालक को लोटानी होगी| प्राप्त किये गए ऋण पर ब्याज उस दिन से शुरू होगा जब लाभार्थी को ऋण की पहली क़िस्त प्राप्त होगी|

Also Read  चकबंदीChakbandi क्या होता है?, इसके 2 प्रकार, अधिनियम और कानून

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Kisan Credit Card Eligibility)

(Pashu Kisan Credit Card) का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को हरियाणा राज्य का होना जरूरी है | यह योजना पशुपालको को राज्य सरकार द्वारा ऋण प्राप्त कर पशुपालन को और बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है | राज्य में अब तक 53,009 पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये गए है|

इन्ही किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये राज्य सरकार द्वारा 708 करोड़ रूपए का ऋण 53,008 पशुपालको को प्राप्त हुआ है | इस योजना में लगभग 6 लाख पशुपालको ने आवेदन किया था जिसमे से केवल 1 लाख 11 हज़ार आवेदकों को ही किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ है |

Pashu Kisan Credit Card, advantages and disadvantages, how avail benefits, 6 banks

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उद्देश्य (Animal Farmer Credit Card Purpose)

गावों में रहने वाले बहुत से लोग खेती के साथ – साथ पशुपालन का भी काम करते है | (Pashu Kisan Credit Card)कभी – कभी ऐसा भी होता है, जब किसान को जरूरत पड़ने पर पशु भी बेचने पड़ते है या फिर कभी किसी वजह से पशुओं के बीमार हो जाने पर उनका इलाज करवाने में समर्थ नहीं होते है, तथा उनके जानवरो की मृत्यु हो जाती है जिससे उन्हें काफी हानि भी होता है |

इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए ही राज्य सरकार ने इस स्कीम को लागू किया है | जिससे किसान जरूरत पड़ने पर बिना किसी परेशानी के लोन ले सकता है | इस योजना के माध्यम से कृषि के साथ – साथ पशुपालन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी | जिससे बाकि विकसित देशो की तरह ही भारत देश भी पशुपालन व्यवसाय को विकास कर आधुनिक बनेगा |

कौन से बैंक पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएगा (Which banks will provide Animal Farmer Credit Card?)

यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card) कुछ उच्च श्रेणी के बैंको द्वारा दिए जाते है जो निम्नलिखित है:-

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank)
  2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank)
  3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  4. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  5. बैंक ऑफ़ बरोदा (B.O.B. Bank)
  6. आईसीआईसीआई बैंक (ICIC Bank )

पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card) द्वारा उपलब्ध राशि (Amount Received by Cattle Credit Card)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card) योजना में अलग – अलग पशु के लिए अलग – अलग राशि प्राप्त कराई गई है | पशुओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि की जानकारी इस प्रकार है:-
  1. गाय पालन के लिए- 40,784 रुपये /-
  2. भैंस पालन के लिए- 60,256 रुपये /-
  3. भेड़ और बकरी पालन के लिए- 4,064 रुपये /-
  4. मुर्गी पालन के लिए- 721 रुपये /-
  5. ऊपर उपलब्ध कराई गई जानकारी केवल एक जानवर के लिए राशि निर्धारित की गई है, आप जितने जानवर रखते है, प्रति जानवर के हिसाब से राशि प्राप्त कराई जाएगी|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card) योजना के लाभ (Animal Farmer Credit Card Scheme Benefits)

  • इस योजना में बिना किसी चीज़ को गिरवी रखे किसान लोन उपलब्ध कर सकता है |
  • जिसके पास यह किसान क्रेडिट कार्ड होगा वह इस कार्ड का इस्तेमाल बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में भी कर सकता है |
  • यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 के तहत पशुपालको को प्रति गाय 40,786 रूपए और भैंस को 60,249 तक का ऋण प्राप्त कराएगी |
  • इस योजना में लाभार्थी कार्ड द्वारा 1.61 लाख रूपए तक का ऋण बिना संपार्श्विक प्रतिभूति (Collateral security) के ले सकता है ।
  • पशु पालक सभी बैंको में सात प्रतिशत वर्षिक ब्याज की दर से ऋण दिया जायेगा साथ ही यदि ऋण धारक ऋण चुकाने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा |
  • तीन लाख से अधिक की राशि लेने पर पशुपालको को 12.2 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन प्राप्त होगा |
  • यदि ब्याज की राशि का भुगतान एक वर्ष के अंदर नहीं होता है तो अगली राशि उसे प्रदान नहीं की जाएगी|
Pashu Kisan Credit Card, advantages and disadvantages, how avail benefits, 6 banks

पीएम किसान सम्मान निधि की जारी अब तक की गई किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्तफरवरी 2019 में जारी हुई
पीएम किसान सम्मान निधि दूसरी किस्त2 अप्रैल 2019 को जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि तीसरी किस्तअगस्त 2019 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि चौथी किस्तजनवरी 2020 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि 5वीं किस्त1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
पीएम किसान सम्मान निधि छठी किस्त1 अगस्त 2020 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्तदिसंबर 2020 में जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त1 अप्रैल 2021 में जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त09 अगस्त 2021 को जारी हो गई है.
पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त1 जनवरी 2022
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त31 मई 2022
  

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी कागजात (documents required for Animal Farmer Credit Card)

  • सम्बंधित राज्य का निवासी ही आवेदन कर सकता है|
  • पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • बिमा रहित पशुओं पर ही लोन प्राप्त होगा|
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card) |
  • पेन कार्ड (Pan Card) |
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) |
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट आकार फोटो |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया (Pashu Kisan Credit Card Yojana Online Registration)

  • जो भी कृषक इस योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है वह अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर करें |
  • योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को बैंक में जमा करें |
  • इसके बाद आपको वहां से योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म ले आवें |
  • उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें|
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक अधिकारी के पास सबमिट करना है |
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद लगभग 35 दिन के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा|
Pashu Kisan Credit Card, advantages and disadvantages, how avail benefits, 6 banks

Read More  Pashu Kisan Credit Card: क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम …

Leave a Comment