पेटीएम से लोन कैसे ले? जाने तरीके [2023]

आसानी पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm Se Loan Kaise Le
आसानी पेटीएम से लोन कैसे ले

आप भी अगर Paytm Se Loan Kaise Le? इस बारे मे सोच रहे है या Paytm से लोन लेना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट मे आए हो। हमने इस पोस्ट मे paytm से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से बताने की कोशिश किया है। अक्सर लोगो को अपनी जरुरत पूरा करने के लिए पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है।

काफी लोग अपनी नौकरी की सैलरी से अपनी जरूरत पूरी नही कर सकते है, क्युकि उनकी तनखाह ही बहुत कम होती है। ऐसे मे जरूरत पूरी करने के लिए उनको कही से उधार पैसे लेने पड़ते है। इसके अलावा अगर कोई इमर्जेंसी भी आती है, तो उनको उस समय पैसे नही मिलते है, तब भी उनको पैसे उधार लेना पड़ता है। ऐसे बुरे समय मे काफी लोग उनको पैसे देने से इंकार कर देते है, तब बात आती है, की आखिर पैसे ले तो कहा से ले।

ऐसे समय मे PayTM जैसे लोन देने वाले ऐप बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते है और हमारी जरूरत पूरी करते है। तो आपको भी ऐसी ही जरूरत है और आप paytm से लोन लेने वाले है, तो इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक जरूर पढ़िये। तो चलिए पेटीएम से लोन कैसे लें? की जानकारी जान लेते है।

इस पोस्ट मे हम क्या जानेंगे?

आज के लेख में हम पेटीएम ऐप क्या है, Paytm Personal Loan क्या है? पेटीएम ऐप से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या शर्ते है? पेटीएम लोन का ब्याज कितना देना है? पेटीएम लोन चुकाने की अवधि क्या है? इसके अलावा और भी बहुत कुछ पेटीएम लोन के बारे मे जानेंगे, जो जानकारी आपके काफी काम आ सकती है।

Paytm App क्या है?

आज के समय मे ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो पेटीएम ऐप को नही जानते होंगे। पेटीएम पेमेंट करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वॉलेट और बैंक है।

पेटीएम को भारत की नंबर 1 Transaction ऐप भी कहते है। पेटीएम से काफी तरह से हम किसी को भी पैसे Transfer कर सकते है, जैसे Paytm Wallet से, UPI से और Paytm Payment Bank से भी भेज सकते है।

पैसे भेजने के अलावा पेटीएम मे और भी बहुत सारे फीचर्स है। Paytm से काफी प्रकार के बिल भुगतान कर सकते है, जैसे ट्रेन टिकट, Airline टिकट, बस टिकट, फिल्म टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, Insurance, Gold खरीदी के अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स है।

Paytm के फाउंडर का नाम विजय शंकर शर्मा है। Paytm ऐप को 30 April साल 2012 मे लॉन्च किया गया था। अभी के समय मे Paytm के 100 मिलियन से भी ज्यादा user है।

App NamePayTM
Rating4.6 Star
App Size35 MB
Download100 Million +

इन्हें भी पढ़े :-

Top 10 लोन देने वाला ऐप
सिबिल स्कोर चेक करने वाला ऐप
Navi App से लोन कैसे ले

Paytm Se Loan Kaise Le?

Paytm से लोन लेने के लिए काफी सारी प्रक्रिया को पुरा करना होता है। सबसे पहले लोन लेने वाले user का paytm मे अकाउंट होना चाहिए। अगर Paytm मे अकाउंट नही है, तो सबसे पहले अकाउंट बना ले और उसकी KYC करने के लिए अपने नजदीक के किसी भी Paytm KYC सेंटर मे जाकर KYC पूरी कर ले।

यह सब करने के बाद ही आप Paytm से लोन लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते या Apply कर सकते है। इतना ही नही और भी बहुत सारी प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी होता है। बाकी सारी प्रक्रिया को हम बहुत ही विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे, तो सभी Step को आप अच्छे से समझे।

Paytm से लोन के लिए आवेदन करने की शर्तें

Paytm से लोन लेने के लिए paytm द्वारा नीचे दिए शर्ते लगाई गयी है। लोन लेने वाले user को यह शर्ते पूरी करना अनिवार्य है।

  • Paytm Account की KYC complete हो।
  • लोन लेने वाले user को अपने काम या जॉब का विवरण देना है।
  • User को अपनी बैंक की Details Paytm मे add करना होगा, क्युकि इसी बैंक अकाउंट से लोन के EMI का भुगतान करना है।

Paytm से लोन लेने की योग्यता

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए योग्यता होती है, user उस योग्यता को पूरी करेगा तभी लोन मिलेगा। उसी तरह Paytm से लोन लेने से पहले आप अपना योग्यता को जाँच ले। Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए योग्यता होना चाहिए।

  • लोन लेने वाला User भारतीय होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले की आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले के पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए।

Paytm से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Paytm से लोन लेने वाले user के पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • चालू बैंक खाता

Paytm से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है?

किसी भी User को Paytm से लोन लेना बहुत ही आसान है। आप भी Paytm Se Loan लेने की प्रक्रिया को Step By Step जानना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताए Step को Follow करें और Apply करें।

  • Step 1: सबसे पहले आप Paytm App को ओपन कर लीजिए।
  • Step 2: अपने अगर अपना Paytm Account को Verify कर लिया है, तो आपको वहाँ पर Main Dashboard मे काफी सारे Option देखने को मिलेंगे, उसमे से आपको Personal Loan के Option को सेलेक्ट करना है।
  • Step 3: उसके बाद आपके सामने दूसरा page ओपन होगा और वहा पर एक Form आयेगा। इस Form मे आपको अपनी Details जैसे Email ID, Pan Card, Date Of Birth और लोन लेने की वजह बताना है। पूरी details सही से भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आपको कुछ और Details भरना होगा और उस जानकारी मे आपको अपने Job के बारे मे बताना होगा की आप Salaried हो या Self Employed हो। उसके बाद आगे आपको अपनी Personal जानकारी देना है, जैसे अपने परिवार के बारे मे। इतना सब भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें।
  • Step 5: इतनी सारी प्रक्रिया को करने के बाद आप अगर लोन लेने के लिए योग्य है, तो आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा और आप अगर लोन लेने के लिए योग्य नही है, तो आपका आवेदन Reject हो जायेगा।
  • Step 6: आपका आवेदन अगर Select हो गया है, तो आपको Paytm Loan Department की और से कुछ समय बाद Call किया जायेगा और आपको वह Executive बतायेंगे की आपका लोन Approved हो चुका है।
  • Step 7: उसके बाद आपके लोन की पूरी प्रक्रिया हो जायेगी और 24 hour के अंदर आपको आपके बैंक अकाउंट मे लोन की राशि मिल जायेगी।

इन्हें भी पढ़े :-

CashBean App से लोन कैसे ले
Rafilo App से लोन कैसे ले
Bueno Finanace App से लोन कैसे ले

Paytm से लोन कितना मिलता है?

कही पर भी आप लोन लेने जाते है, तो सबसे पहले वहा पर यह जांच करते है, की आखिर हमे यहाँ से लोन मिलेगा तो कितना मिलेगा।

आप अगर Paytm से भी लोन कितना मिलता है यह जानना चाहते है, तो मैं आपको बता दु की आप अगर Paytm से लोन लेने जाते है, तो आपको वहा पर 10 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन आपकी योग्यता और सिबिल स्कोर के उपर निर्भर करता है।

Paytm लोन की अवधी कितनी होती है?

हम अगर कोई भी लोन लेते है, तो उस लोन के लिए हमे बैंक या संस्थान से उसकी अवधी दी जाती है और हमे वह लोन उसी अवधी मे चुकाना होता है। जब कोई user Paytm से लोन लेता है, तो उसको चुकाने की अवधी जिसको बैंक की भाषा Tenure कहते है, दी जाती है।

Paytm लोन का Tenure कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने का होता है। तो लोन लेने वाला अपने लोन को इस समय के दौरान चुका सकता है।

Paytm लोन का कितना ब्याज लेता है?

अगर कोई भी संस्थान लोन देता है, तो यह एक जाहिर सी बात है, की उस लोन पर ब्याज भी लगता है और हम जो लोन लेते है, उसको ब्याज के साथ चुकाना होता है। यह ब्याज का दर सभी संस्थान और बैंक का अलग अलग होता है।

एक और बात ब्याज लोन की कैटेगरी पर भी निर्भर करता है, जैसे – personal लोन का ब्याज अलग, education लोन का ब्याज अलग, होम लोन का ब्याज अलग होता है। इसके अलावा लोन का ब्याज दर सिबिल स्कोर पर भी depend करता है।

Personal लोन मे देखा जाए तो ब्याज दर अधिक होता है, बाकी लोन के compare मे। बाकी बैंक और संस्थान के मुकाबले देखे तो Paytm का ब्याज सबसे कम होता है। इसके बारे मे आप और जानकारी को Paytm के लोन option से ले सकते है।

Paytm Loan App Features

आप अगर Paytm से लोन ले रहे है, तो आपको Paytm लोन की विशेषताएँ भी जानना जरूरी है। हमने यहाँ पर paytm की निम्न विशेषताएं बताया है, जो आपके काम आ सकती है।

  • Paytm से लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलता है।
  • लोन चुकाने के लिए समय काफी ज्यादा यानी 36 महीने का दिया जाता है।
  • Paytm 2 लाख तक का लोन आसानी से देता है।
  • Paytm से लोन लेने के लिए कही पर भी जाने की आवश्यकता नही है, घर बैठे बैठे लोन ले सकते है।
  • Paytm लोन के नाम पर ज्यादा शुल्क चार्ज नही करता है।
  • कम दस्तावेज मे ही Paytm लोन दे देता है।
  • Paytm लोन लेते समय Free मे सिबिल चेक करके देता है।
  • भारत मे रहने वाला कोई भी नागरिक paytm से लोन ले सकता है।

Paytm से लोन लेने का वीडियो

Conclusion

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे Paytm Se Loan Kaise Le? इस बारे मे जाना है। हमे उमीद है, की आपको Paytm से लोन लेने के बारे मे काफी विस्तार से और help full जानकारी मिली होंगी। इस पोस्ट से आपको Paytm से लोन लेने मे भी काफी आसानी हुई होंगी।

आपको अगर हमारे द्वारा लिखा Paytm लोन का लेख अच्छा लगा तो इसे share करे। इसके अलावा आपका पेटीएम ऐप इस पोस्ट के बारे मे कोई भी सुझाव रहा तो comment मे जरूर बताए।

Paytm Loan: FAQs

Q.1 Paytm कितने प्रकार के लोन देता है?
Ans. Paytm सिर्फ Personal लोन देता है।
Q.2 Paytm से लोन लेते समय क्या Paytm से Help मिलती है?
Ans. Paytm से लोन लेते समय आपको अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो आप Paytm Help line से मदद ले सकते है और आपको Paytm Executive पूरा help करेंगे।
Q.3 Paytm लोन पर कितना ब्याज लगता है?
Ans. ब्याज यह काफी सारी चीजो पर निर्भर होता है, पर paytm कम से कम 0.09 और ज्यादा से ज्यादा 13% तक ब्याज लेता है।

इन्हें भी पढ़े :-

Josh App से पैसे कैसे कमाए
लुडो से पैसे कमाने वाला ऐप
App बनाकर पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment