फोन में Apps का Internet Data कैसे बंद करें? (Best Tricks)

Phone Me Apps Ka Internet Data Kaise Band Kare

दोस्तो कया आप भी अपने मोबाइल में किसी ऐप का डाटा बंद करना चाहते है और उसके लिए इंटरनेट पर Phone Me Apps Ka Internet Data Kaise Band Kare? ऐसा सर्च कर रहें है, तो आपके लिए यह पोस्ट काफ़ी मदद कर सकता हैं।

इस पोस्ट मे हमने वह हर एक जानकारी को बताया है, जिसको आपको जानना बेहद जरूरी है। आप इन जानकारी को अगर सही से और विस्तार से नही जानते है, तो आपके लिए किसी भी ऐप का इंटरनेट डाटा बंद करना मुश्किल हो सकता हैं। वैसे तो किसी भी ऐप को चलाने के लिए इंटरनेट डाटा बहुत जरूरी होता है, लेकीन हमारे मोबाइल में डाटा हमेशा चालू रहता है, इसलिए बैकग्राऊंड में हमारे मोबाइल में उपलब्ध ऐप का डाटा भी बैकग्राऊंड में चालू रहता हैं।

हमारे मोबाइल में ऐसा फिचर्स उपलब्ध नही रहता हैं, इसलिए हम चाह कर भी किसी ऐप का इंटरनेट डाटा बंद नही कर पाते हैं। इंटरनेट हमेशा चालू होने की वजह से हमारे मोबाइल में उपलब्ध डाटा भी खत्म हो सकता हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल का डाटा बचाना चाहते है और किसी ऐप का डाटा बंद करना चाहते है तो आप बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए। तो चलिए मोबाइल में ऐप्स का इंटरनेट बंद कैसे करें? की जानकारी को जानते हैं।

Phone Me Apps Ka Internet Data Kaise Band Kare? जाने

हमारे मोबाइल में इंटरनेट डाटा बंद करने के लिए कोई भी फिचर्स कंपनी की तरफ से नही मिलता है। इसलिए हमे ऐप्स का इंटरनेट डाटा बंद करने के लिए दुसरे ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा और वह दूसरी ट्रिक के लिए आपको एक ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

बिना ऐप्स के हम अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी भी ऐप का डाटा बंद नही कर सकते हैं। हम आपको आगे उस मोबाइल में इंटरनेट डाटा बंद करने वाले ऐप के बारे में विस्तार से बताया है, जिससे आपको ऐप का इंटरनेट बंद करने में काफी मदद होगी।

Internet Blocker App, Firewall

हम जो ऐप के बारे में बताने वाले है उस ऐप का नाम Internet Blocker App, Firewall हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी ऐप का इंटरनेट डाटा बंद कर सकते है और आप चाहें तो उसको फिर से चालू भी कर सकते हैं।

आप अगर इस ऐप का इस्तेमाल करते है, तो आप अपने डाटा Usage को Reduce भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात आपको Internet Blocker App, Firewall इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नही हैं। आप बिल्कुल फ्री में Internet Blocker App, Firewall इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Apps Internet Blocker के अलावा आपको इस ऐप में और भी कहीं सारे फिचर्स मिलते हैं। जो आपको किसी ना किसी काम के लिए मदद करते हैं। इस ऐप के प्ले स्टोर पर रेटिंग भी अच्छा है और सभी Reviews भी पॉजिटिव हैं। आप चाहें तो Internet Blocker App, Firewall इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameInternet Blocker App, Firewall
Rating 4.1 Star
App Size 4.5 MB
Download 10 Thousand +

Internet Blocker App, Firewall ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

Internet Blocker App, Firewall इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं। इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता हैं। आप भी अगर Internet Blocker App, Firewall इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है और आपको कोई दिक्कत हो रही है तो आप आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर Internet Blocker App, Firewall इस ऐप को सर्च करना हैं।
  • Step 2: उसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और सभी परमिशन को Allow कर देना है।
  • Step 3: अब आपको वहा पर एक On/Off का बटन दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करिए।
  • Step 4: उसके बाद अपको वहा पर एक Apps का विकल्प दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करिए।
  • Step 5: उसके बाद आपके सामने वह सभी ऐप दिखाईं देंगे, जो आपके मोबाइल में उपलब्ध हैं। यहां से आप जिस भी ऐप का इंटरनेट बंद करना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करिए।
  • Step 6: अपने जो ऐप सेलेक्ट किया है, उस ऐप के सामने इंटरनेट का Logo दिखाई देगा, उसपर क्लिक करिए।
  • Step 7: आप जब उस Logo पर क्लिक करते है, वैसे ही तुरंत उस ऐप का इंटरनेट बंद हो जाता हैं।

Final Word

दोस्तों आज अपने Phone में Apps का Internet Data कैसे बंद करें? इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जाना हैं। इस पोस्ट मे हमने आपको इतना अच्छे से और डिटेल में बताने का प्रयस्त किया है, जिससे आप आसानी से डाटा बंद कर सकें।

हमे आशा है की आपको यह मोबाइल में इंटरनेट डाटा कैसे बंद करें? की जानकारी बहुत अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह ऐप इंटरनेट ब्लॉकर की जानकारी अच्छी लगीं हो तो इसको अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करिए, जो अपने मोबाइल में ऐप का इंटरनेट ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके अलावा आपको ऐप का डाटा मोबाइल में कैसे बंद करें? के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

Apps Internet Data Off In Mobile: FAQs

Q.1 ऐप्स का इंटरनेट बंद करना क्यू जरूरी हैं?

Ans: हम अगर ऐप का इंटरनेट बंद नही करते है, तो हमारा Data Usage बढ़ जाता है और हमारा इंटरनेट जल्द ही खत्म हो जाता हैं। हम अगर हमारे मोबाइल का डाटा बचाना चाहते है तो हमे किसी भी बैकग्राऊंड में चल रहे ऐप का डाटा बंद करना बेहद जरूरी हो जाता हैं।

Q.2 क्या ऐसा कोई फिचर्स मोबाइल में नही है, जिससे डाटा बंद कर सकें?

Ans: अभी तक तो किसी भी मोबाइल में ऐसा फिचर्स उपलब्ध नही है, जिससे हम ऐप का डाटा पूरी तरह से बंद कर सकें।

Leave a Comment