Royal Enfield Shotgun 650: धाकड़ और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ बुलेट शॉटगन 650, आरामदायक भी

Royal Enfield Shotgun 650: बुलेट यह हर बाइक लवर की पसंदिदा बाइक में से एक हैं। अभी के समय में तो बुलेट की बहुत सारी बाइक मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन बुलेट लवर के लिए Royal Enfield ने एक और धमाकेदार बुलेट लॉन्च करने जा रहा हैं।

जिसका नाम Royal Enfield Shotgun 650 हैं। यह बुलेट मार्केट में बहुत ही जल्द आने वाली हैं। इस दमदार बाइक का इंतजार सबको बेसब्री से हैं। बाकी सभी बुलेट जैसे ही फिचर्स आपको इस बाइक में देखने को नहीं मिलने वाले हैं। Royal Enfield ने इस बाइक में बहुत सारे बदलाव किया हैं। इस दमदार बाइक के फिचर्स और कीमत जानते हैं।

बुलेट शॉटगन 650 फिचर्स

बुलेट शॉटगन सभी पुराने बुलेट से खास होने वाला हैं। इसलिए इस बुलेट के सभी फिचर्स भी बहुत ही खास हैं। बुलेट शॉटगन 650 यह आपको एक नही बल्कि 4 रंगो में मिलने वाली हैं, जिसमें शीटमेटल ग्रे, स्टॅन्सिल व्हाइट, प्लाझ्मा ब्लू और ग्रीन ड्रिल यह कलर शामिल हैं। इनमे से आप अपना पसंदिदा रंग की बुलेट ले सकते हैं।

इस बाइक में आपको बहुत ही कंफर्टेबल सस्पेंशन मिलने वाला हैं। इसमें बड़ा पिस्टन शोवा फोर्क्स और ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्ब लगाए गए है, जिससे आपकी राइड बहुत ही स्मूथ होने वाली है।

पॉवरफुल ब्रेकिंग जिसमे आपको ड्युअल-चॅनल ABS सहित 320mm फ्रंट डिस्क और पीछे 300mm डिस्क वाला ब्रेकिंग देखने को मिलेगा।

इस शानदार बुलेट को और शानदार बनाने के लिए इसमें फॅक्टरी-फिटेड ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। जो आपको रस्ते पर और जबरदस्त लुक और कंफर्ट देगा। बूलेट शॉटगन 650 में आपको बहुत ही सुंदर दिखाने के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

दमदार इंजिन आणि परफॉर्मन्स

बुलेट शॉटगन 650 में आपको बहुत ही पावरफुल 648CC का इंजन देखने को मिलता है, जो सच में बहुत ही पॉवरफुल हैं। जो ट्विन-सिलेंडर, एअर-कूल्ड इंजन हैं। यह इंजन 46.40bhp और 52.3Nm टॉर्क का निर्माण करता हैं।

इस इंजन में 5 Speed का गियर बॉक्स लगाया हुआ हैं। इस दमदार इंजन से आप अपनी बाइक को दमदार और धाकड़ तरीके से चलाने का मजा ले सकते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत

यह बुलेट अभी मार्केट में नही आया हैं, लेकिन जब आने वाला है तब आपको यह ₹3.5 लाख से 3.7 लाख तक मिल जाएगा। हालाकि यह कीमत थोडा बहुत कम या ज्यादा हो सकता हैं।

शॉटगन 650 एडवांस फीचर्स

Royal Enfield के इस नए धाकड़ बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं, जो इस बाइक के लुक और भी जबरदस्त बनाता हैं।

  • Digi Analog Instrument Cluster
  • LED Headlight
  • USB Charging Port
  • Triple Navigation

Leave a Comment