5 Best Tattoo बनाने वाला Apps

दोस्तों आप भी Tattoo Banane Wala Apps के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है क्युकी इस पोस्ट में हम सबसे अच्छे टैट बनाने वाले ऐप की जानकारी बताने वाले हैं।

आज के समय में टैटू बनाना हर किसी को पसंद है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो काफी sensitive होते हैं या फिर अन्य किसी कारण की वजह से वे अपने हाथों या फिर अपनी फेवरेट जगह पर टैटू नहीं बना पाते हैं। उनका सपना सपना ही रह जाता है और वह लाख कोशिश करने के बाद भी खुद के हाथों पर टैटू नहीं बनवा पाते हैं।

लेकिन दोस्तों बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों की इस समस्या को भी सॉल्व कर दिया है और मार्केट में ऑनलाइन टैटू बनाने वाले एप्लीकेशन आ गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो पर टैटू लगा सकते हैं, जो दिखने में ऐसा लगेगा कि टैटू आपने स्वयं बनवाया हुआ है।

Tattoo Banane Wala Apps

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको उन टैटू बनाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे जो काफी पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। जो लोग टैटू बनाने की सोच रहे हैं लेकिन वे अच्छा टैटू ढूंढ रहे हैं, तो उन लोगों के लिए भी यह एप्लीकेशन अच्छी रहेगी।

1. INKHUNTER Tattoo Design App

Inkhunter टैटू डिजाइन करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है और इस एप्लीकेशन की रेटिंग को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन अपने शानदार फीचर्स की वजह से मार्केट में बहुत पॉपुलर है।

जिन लोगों को यह देखना है कि टैटू बनवाने से पहले उन पर टैटू कैसा लगेगा, तो वे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको बिल्कुल टैटू बनवाने जैसी फीलिंग ही इसमें आने वाली है।

यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है, इसको इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है साथ ही इसमें कुछ आपको एडवांस टैटू मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप काफी अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं।

INKHUNTER Tattoo Design Features

  • Tattoo Gallery में आपको 500 से भी ज्यादा टैटू मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
  • यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है और हर कोई व्यक्ति इसको बड़ी आसानी से चला सकता है।
  • आप चाहे तो अपना टैटू भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऐड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा तैयार की जाने वाली टैटू की फोटो को आप अपने इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
App NameINKHUNTER Tattoo
Release Date2015
App Size18 MB
Total Install5 M+
Rating4.3 Star

2. Tattoodo App

Tattoodo ऐप भी inkhunter की तरह मार्केट में पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बेस्ट टैटू डिजाइन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको इंस्टाग्राम या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो पॉपुलर टैटू हैं, उनके पोस्ट मिल जाते हैं। आप उसके अकॉर्डिंग अपनी फोटो पर टैटू लगा सकते हैं।

महिला हो या पुरुष हर कोई इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आपको जो टैटू मिलते हैं, वे महिला और पुरुष दोनों के मिलते हैं।

Tattoodo App Features

  • सिंपल यूजर इंटरफेस।
  • 10,000 से भी ज्यादा टैटू के सैंपल इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं, आप अपनी मनपसंद का सैंपल अपनी फोटो में लगा सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से आप अपने फेवरेट आर्टिस्ट को डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।
  • आप अपना खुद का सैंपल भी इस एप्लीकेशन में ऐड कर सकते हैं उससे अपने फॉलो वर बढ़ा सकते हैं।
  •  टैटू बनाने के बाद आप अपनी फोटो को सीधे गैलरी में सेव कर सकते हैं।
App NameTattoodo
Release Date2016
App Size26 MB
Total Install5 M+
Rating4.6 Star

3. Skin Motion

दोस्तों आपने बहुत सारे लोगों के हाथों पर sound wave tattoo को देखा होगा जिसे देखने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि आपको भी ऐसा ही टैटू बनाना है लेकिन आप टैटू बनाते समय होने वाले दर्द से बचना चाहते हैं, तो same टैटू आप स्किन मोशन एप्लीकेशन के माध्यम से बना सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको साउंडवेव टैटू बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

मात्र 30 सेकेंड के अंदर आप अपने हाथ पर इस एप्लीकेशन की मदद से टैटू डिजाइन कर सकते हैं और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके अपने दोस्तों को सोचने के लिए विवश कर सकते हैं।

Skin Motion Features

  • जैसे ही आप किसी  टैटू को इस एप्लीकेशन पर लाकर क्रिएट करते हैं तो ऑटोमेटिक उस टैटू में साउंड लग जाता हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको काफी तरह के टैटू डिजाइन मिलते हैं जिनको आप ऑडियो फॉर्मेट में डिजाइन करके इंस्टाग्राम पर reels बना सकते हैं।
  • 1 साल तक फ्री में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसके बाद जब आप इसमें टैटू बनाएंगे तो आपको उसके लिए फीस देनी पड़ेगी।
App NameSkin Motion
Release Date2018
App Size38 MB
Total Install100 K+
Rating3.3 Star

4. Tattoo Fonts App

जिन लोगो को अपने हाथों पर नाम लिखने का शौक है, तो वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको काफी तरह के फोंट मिलते हैं, जो टैटू के टाइप के होते हैं दिखने में काफी अच्छे लगते हैं।

अगर आप अपने हाथों पर अपना नाम या फिर अपनी मां का नाम बनवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन में ट्राई करके देखें और आप देख सकते हैं कि जब आप नाम लिखवाएंगे तो वह कैसा दिखेगा। इस एप्लीकेशन को यूज करते समय आपको एडवर्टाइजमेंट का सामना करना पड़ेगा यह इस ऐप का एक नेगेटिव पॉइंट है।

Tattoo Fonts Features

  • एप्लीकेशन में आपको 125 से भी ज्यादा हाई क्वालिटी के fonts मिल जाते हैं, जिनको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • टैटू को सेव करने से पहले आप उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं कि वह कैसा दिखाई देता है।
  • इसमें टैटू बनाना काफी आसान है, एक beginner भी बड़ी आसानी से टैटू बना सकता है।
App NameTattoo Fonts
Release Date2014
App Size22 MB
Total Install1 M+
Rating4.2 Star

Final Word _____

उम्मीद करतें हैं आपको Tattoo Banane Wala Apps संबंधी जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने आपको कुल 4 एप्लीकेशन के बारे में बताएं हैं, जिनकी मदद से आप प्रोफेशनल टाइप का टैटू डिजाइन कर सकते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फॉलो वर्ष और दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं।

अपने एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरूर बताएं।

Tattoo Maker Apps: FAQs

Q.1 Android के लिए Tattoo Designer App कोनसा हैं?

Ans> दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल के लिए टैटू डिजाइनर एप्प की तलाश कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी इसमें हमने आपको चार एप्लीकेशन के बारे में बताएं हैं, जिनको डाउनलोड करके आप अपनी मनपसंद का टैटू डिजाइन कर सकते हैं।

Q.2 Tattoo में sound कैसे जोड़े?

Ans> अगर आप अपने टैटू में साउंड लगाना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर से स्क्रीन मोशन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने टैटू में ऑडियो डाल सकते हैं, जिससे आपका टैटू और भी अट्रैक्टिव लगेगा।

Leave a Comment