Upcoming Hybrid Cars 2024: बहुत ही जल्द भारतीय सड़कों पर दिखेगी और मायलेज 35 Kmpl

Upcoming Hybrid Cars 2024: पहले भारतीय कार मार्केट में अनेक प्रकार की कार ने धूम मचाया हुआ था, लेकीन अभी के समय में भारत में हायब्रिड कार बहुत ही ज्यादा क्रेज में हैं। बहुत सारी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी हायब्रिड कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अभी के समय में आपको मार्केट में Toyota, Maruti और अन्य ऑटोमोबाइल्स कंपनिया की हायब्रिड कार मार्केट में देखने को मिल जाएगी।

हायब्रिड कार का क्रेज इसलिए भी ज्यादा बढ़ चुका है क्युकी यह कार ज्यादा मायलेज देती हैं। हायब्रिड गाड़ियां में हमे पेट्रोल के साथ साथ बैटरी का भी ऑप्शन दिया जाता हैं। जब कार पेट्रोल पर चलती हैं, तब कार में लगीं बैटरी ऑटोमैटिक चार्ज होती हैं। इससे हमे मायलेज में बहुत ही ज्यादा फरक देखने को मिलता हैं।

इसलिए यह कार कस्टमर को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। इसी प्यार को देखते हुए कुछ कार कंपनियां अपनी Hybrid Cars 2024 में लॉन्च कर रही हैं और वह कंपनी और उसके कार को आप आगे देख सकते है।

भारत में 2024 में आने वाली हायब्रिड कार

साल 2024 में भारत में आने वाली हायब्रिड कार कम से कम बजट और ज्यादा से ज्यादा बजट दोनों भी रेंज में देखने को मिल जाएगी।

New Renault Duster

Renault Car कंपनी ने अपनी New Duster SUV लॉन्च कर दिया है और यह अपनी इस SUV को बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जो New Duster कार आ रही है वह दो वेरिएंट में आने वाली हैं। जिसमें आपको 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन देखने को मिल सकता हैं।

इस New Duster में 1.6L 4 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया हुआ हैं। इसके अलावा इस New Duster SUV में आपको और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालाकि इसके लॉन्च होने की तारीख और कीमत के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया हैं।

New Generation Swift Desire

Swift Desire यह हमारे भारतीय मार्केट में धूम मचाने वाली कार हैं। लोगों की इस पसंद को देखते हुए Maruti Suzuki ने इसको नए मॉडल में प्रेजेंट किया हैं। इस नए Swift Desire में हायब्रिड इंजन लगाया हुआ हैं।

इस कार में लगाए हुआ इंजन 1.2L 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता हैं। जो आपको एक बढ़िया मायलेज देने में सक्षम रहने वाला हैं।

Toyota Corolla Cross

Toyota की यह Toyota Corolla Cross भी बहुत्र दमदार हायब्रिड कार होनी वाली है। लेकीन आपको इस दमदार कार को लेने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ेगा क्युकी यह कार 2024 में नही बल्कि 2025-2026 में लॉन्च किया जाने वाला है। यह कार आपको 7 सीटर में मिलने वाली हैं।

हालाकि अभी इस कार को बनाने में कंपनी लगी हुई हैं। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन भी मिलने वाला हैं। जानकारी के अनुसार पता चला हैं की इसमें लगने वाला इंजन इनोवा हायक्रॉस का हायब्रीड इंजिन लगाया जाने वाला है।

New Generation Fortuner

सबकी पसंदिदा कार Fortuner भी अब हायब्रिड इंजन में देखने को मिलने वाली हैं। Fortuner का यह हायब्रिड इंजन वेरिएंट 2024 में मार्केट में देखने मिल सकता हैं। अभी के समय में Fortuner का यह वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका हैं। इस Fortuner में आपको 2.8L का पावरफुल टर्बो डीजल इंजन मिल सकता हैं और साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन भी इसमें रहने वाला है।

Leave a Comment