WhatsApp पर Stylish Massage कैसे करें?

WhatsApp Par Stylish Massage Kaise Kare

दोस्तों क्या आप भी बहुत ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है और उसको खास बनाने के लिए WhatsApp Par Stylish Massage Kaise Kare? ऐसा सर्च कर रहें है, तो आपको और ज्यादा सर्च करने की जरूरत नही होने वाली हैं। क्युकी इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहें हैं।

आपको भी पता होगा की लोग आज के समय में सबसे ज्यादा किस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं? इसका जवाब व्हाट्सएप ही आएगा। लगभग हर एंड्राइड मोबाइल यूज़र के पास व्हाट्सएप होता ही हैं। इसका इस्तेमाल लोग कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज करने के अलावा पेमेंट करने के लिए भी कर रहे हैं।

लेकीन व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल Text मैसेज करने के लिए ही करा जाता हैं। ऐसे में आज कल लोग आगे वाले यूजर को यानी जिसको मैसेज करते है, उसको impress करने के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं। ऐसे में आप अगर स्टाइलिश मैसेज करते है, तो आगे वाला बंदा या बंदी हैरान हो जायेगा। आपको भी स्टाइलिश मैसेज करना पसंद है, तो आप बस इस व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज कैसे करें? पोस्ट को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Par Stylish Massage Kaise Kare? जाने तरीका

व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज करने के लिए आपको एक नही बल्कि तीन बेहतरीन तरीके बताने वाला हु। आप इन तरीको का इस्तेमाल करके किसी को भी आसानी से बहुत ही स्टाइलिश मैसेज कर सकते हैं। आप पहले इन तीनों तरीके के बारे में विस्तार से पढ़िए और फिर आप किसी एक तरीक़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. App से व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज करें।

व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज भेजने के लिए हमारा जो पहला तरीका है वह ऐप का इस्तेमाल करके स्टाइलिश मैसेज भेजने वाला हैं। आप अगर व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज भेजना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप को इंस्टाल करना होगा।

व्हाट्सएप में बिना किसी ऐप के भी आप स्टाइलिश मैसेज भेज सकते है, लेकीन उसमे आपको उतना अच्छा स्टाइलिश font नही मिलते हैं। लेकीन आप अगर ऐप का इस्तेमाल करते है, तो आपको इसमें बहुत सारे अलग अलग Font मिलते हैं। इससे आप और भी ज्यादा स्टाइलिश मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं।

आपको अगर सच में बहुत सारे स्टाइलिश Fonts चाहिए हो तो ऐप का ही इस्तेमाल करना होगा। आप अगर स्टाइलिश मैसेज के लिए ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है, तो मैं आपको एक ऐप का नाम और उसको डाउनलोड करने की लिंक नीचे दे रहा हु, आप वहा से चेक कर सकते हैं।

ऐप का इस्तेमाल करके स्टाइलिश मैसेज कैसे भेजें?

ऐप का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज भेजने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले आपको वह ऐप डाउनलोड करना है, जिसकी लिंक नीचे दिया गया हैं।
  • Step 2: इंस्टॉल होने के बाद उस ऐप को अपनें मोबाइल में ओपन कर लीजिए। ओपन करते समय आपके सामने Enter App का एक विकल्प आएगा, उसपर क्लिक करने के बाद ऐप ओपन होगा।
  • Step 3: उसके बाद आपको ऐप में उपर Type Here का एक विकल्प दिखाईं देगा। जहा पर आप वह मैसेज टाइप कर सकते है जो आप किसी को भेजना चाहते हैं। आप अगर यहां पर Good Morning लिखते है, तो आपके सामने Good Morning बहुत सारे Fonts और स्टाइलिश में लिखा हुआ आ जायेगा।
  • Step 4: आपको इनमें से कोइ भी पसंद आता है, तो उसके बाजू में Copy का बटन दिखाई देगा। आप कॉपी के बटन पर क्लिक करके उस मैसेज को कॉपी कर लीजिए।
  • Step 5: अब आपको व्हाट्सएप में आना है और जिस किसी को आप मैसेज भेजना चाहते है उसका चैट ओपन करिए और मैसेज के ऑप्शन में उस कॉपी किए हुए मैसेज को पेस्ट कर दीजिए और Send के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आपका स्टाइलिश मैसेज आगे वाले यूजर को चला जायेगा। आप कोई भी मैसेज इस ऐप में टाइप करके कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में आपको और भी Tools मिलते है। जिनका इस्तेमाल करके आप Arts या नंबर में अपने मैसेज को कन्वर्ट कर सकते हैं।

2. Text Code से स्टाइलिश मैसेज करें!

आप व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज करना चाहते है, लेकीन आप बिना किसी ऐप या वेबसाइट के करना चाहते है, तो आपके लिए यह तरीका बहुत ही आसान हो सकता हैं। इस तरीके से आपको व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज भेजने के लिए किसी भी ऐप या वेबसाइट की मदद लेने की जरुरत नही हैं।

इस तरीक़े में स्टाइलिश मैसेज लिखने के लिए आप Text Code का इस्तेमाल कर सकते है, जो की बहुत ही आसान हैं। इसमें आप ज्यादा स्टाइलिश मैसेज तो नही लिख सकते है लेकीन कुछ हद तक अपने मैसेज को स्टाइलिश बना सकते हैं। तो चलिए उन Text Code के बारे में जानते है और उनका इस्तेमाल कैसे करना हैं, इसके बारे में भी जानते हैं।

  1. Italic – आप अगर अपने मैसेज को Italic करना चाहते है, तो () इस Text Code का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Text Code का इस्तेमाल आपको अपने मैसेज के पहले और अंत में दोनों जगह करना हैं। जैसे _Good Morning = Italic
  1. Bold – आप अगर अपनें मैसेज को Bold करना चाहते हैं, तो आप (*) इस Text Code का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Text Code को भी आपको अपने मैसेज से पहले और बाद में लगाना होता हैं। जैसे *Good Morning* = Bold
  1. Strikethrough – आप अपने मैसेज को Strikethrough करना चाहते है, तो आप (~) इस Text Code का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Code का भी इस्तेमाल आपको मैसेज से पहले और अंत में करना हैं। जैसे – ~Good Morning~ = Strikethrough
  1. Monospace – अपने मैसेज को Monospace करने के लिए आप (“`) इस Text Code का इस्तेमाल कर सकते है। इस Text Code को अपनें मैसेज के पहले तीन बार और मैसेज के अंत में तीन बार इस्तेमाल करना हैं। जैसे - “`Good Morning“` = Monospace

इस तरह से आप सिर्फ Text Code का इस्तेमाल करके अपने मैसेज को आसानी से कुछ हद तक जरुर स्टाइलिश बना सकते हैं।

3. Website से स्टाइलिश मैसेज करें!

व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज करने का तीसरा जो तरीका हैं, वह वेबसाइट से स्टाइलिश नाम बनाने का हैं। यानी आप व्हाट्सएप के मैसेज को वेबसाइट की मदद से जैसा चाहे वैसा स्टाइलिश बना सकते हैं। इसमें आपको ना कोई ऐप्स इंस्टाल करना है और ना कोई कोड का इस्तेमाल करना है। आप बिना किसी खिचखीच के इस तरीके से आसानी से स्टाइलिश मैसेज बना सकते हैं। तो चलिए इस तरीके से कैसे व्हाट्सएप स्टाइलिश मैसेज करें? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले आपको मोबाइल में कोई भी Browser ओपन करना हैं।
  • Step 2: उसके बाद आपको ब्राउजर के सर्च बार में Lingogam.com ऐसा लिखकर सर्च करना हैं।
  • Step 3: अब आपके सामने यह वेबसाइट दिखाईं देगी जिसपर क्लिक करके ओपन करना हैं।
  • Step 4: उसके बाद आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी, यही पर उपर आपको एक मैसेज बॉक्स दिखाईं देगा, जहां पर आप अपना मैसेज लिख सकते है और उसको स्टाइलिश बना सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे स्टाइलिश मैसेज दिखाईं देगा, जिसमे से आप कोई भी मैसेज कॉपी कर सकते हैं।
  • Step 5: फिर आप WhatsApp में जाकर वहा पर मैसेज paste करके Send कर सकते हैं।

इस तरह से वेबसाइट से स्टाइलिश मैसेज बनाने का तरीका भी बहुत ही आसान हैं।

Final Word

दोस्तो आज अपने WhatsApp Par Stylish Massage Kaise Kare? इस बारे में बहुत ही अच्छे से जाना है। इसमें अपने एक से अधिक आसान से तरीकों के बारे में जाना हैं। इस पोस्ट से आपको व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज करने के लिए बहुत ही ज्यादा मदद मिली होगी।

हमें आशा है की आपको इस स्टाइलिश मैसेज लिखने की जानकारी बहुत अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह स्टाइलिश व्हाट्सएप मैसेज लिखने की जानकारी अच्छी लगीं हो तो इसको अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करिए जो WhatsApp में स्टाइलिश मैसेज लिखने का शौक रखते हैं। इसके अलावा आपको व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज कैसे करें? इस बारे में कुछ भी पूछना हों तो कमेंट में बताए।

Leave a Comment