Top 10+ YouTube से वीडियो Download करने वाला Apps

Youtube Se Video Download Karne Wala Apps
Youtube Se Video Download Karne Wala Apps

नमस्कार दोस्तों आपको अगर यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करना है और आप Youtube Se Video Download Karne Wala Apps के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहें हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है, क्युकी इस पोस्ट में हम 10 से अधिक फास्ट वीडियो करने वाला ऐप के बारे जानने वाले है।

वैसे तो यूट्यूब पर डाऊनलोड करने का विकल्प तो मिलता है लेकीन वह डाऊनलोड किए गए यूट्यूब वीडियो को हम गैलेरी में सेव नही कर सकते हैं। इसलिए बहुत सारे लोगों को यूट्यूब पर वीडियो डाऊनलोड करने में और अपने गैलरी मे सेव करने में दिक्कत होती है।

आपको भी यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड करने में दिक्कत हो रही है और आपके गैलरी मे वीडियो सेव नही हो रहा है तो आप हमारे इस पोस्ट के सभी ऐप के बारे में अच्छे से पढे और एक बेहतरीन ऐप का चुनाव करके उससे यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड कर सकतें हैं। तो चलिए उन बेहतरीन Youtube से वीडियो Download करने वाला Apps के बारे में जानते हैं।

Youtube Se Video Download Karne Wala Apps

दोस्तो हम आपको इस पोस्ट के जो यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप के बारे में जानकारी बता रहे हैं वह सभी ऐप वीडियो डाऊनलोड करने के लिए बहुत ही मशहूर है। इन सभी ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इन ऐप से यूट्यूब वीडियो भी बहुत तेज़ी से डाऊनलोड हो जाता है। यूट्यूब के अलावा आप इन ऐप से Other भी सोशल मीडिया के वीडियो को डाऊनलोड कर सकते है। इसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

1. Vidmate

दोस्तों Vidmate यह ऐप बहुत ही मशहूर है। ज्यादातर लोग वीडियो डाऊनलोड करने के इसी ऐप का इस्तेमाल करते है और हर एंड्रायड यूजर इस ऐप को जानता ही है। यह Vidmate ऐप बहुत ही पुराना है और इस ऐप से कोइ भी वीडियो बहुत फास्ट डाऊनलोड कर सकतें हैं।

इस ऐप से वीडियो डाऊनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है। Vidmate ऐप को आप बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप से आप Youtube वीडियो के अलावा Facebook, Instagram के अलावा और भी कही तरह के सोशल मीडिया के वीडियो भी डाऊनलोड कर सकते हैं।

इसमें वीडियो के अलावा ऑडियो को भी डाऊनलोड कर सकते हैं। आपको अगर अपने मोबाइल में वीडियो और ऑडियो को हाइड करना है तो आपको वह भी फिचर्स Vidmate ऐप में मिलता है। इस ऐप से वीडियो डाऊनलोड करने के लिए आपको ज्यादा समय भी नही लगने वाला है। आपको यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड करने के इसमें बस वीडियो की लिंक की जरुरत होती है।

Vidmate App Best Features

  • All Videos Download
  • All Music Download
  • Tv Show Download
  • Movie Download
  • Video Download Youtube
  • Video & Music Hide
  • Fast Download
App NameVidmate
Rating 4.3 Star
App Size 56 MB
Download 1 Billion +

Vidmate ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Vidmate ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  • Step 2: उसके बाद ऐप को ओपन करें और अब आपको वहा पर कुछ permission दिखाई देगी उसको Allow करना है।
  • Step 3: अब आपको जिस भी यूट्यूब वीडियो को डाऊनलोड करना है उसका लिंक कॉपी करना है।
  • Step 4: उसके बाद आपको Vidmate ऐप में जाना है और वहा पर उस वीडियो के लिंक को पेस्ट करना है। इसके अलावा आप सीधा Vidmate ऐप पर भी शेयर करके डाऊनलोड कर सकते हैं।
  • Step 5: अब आपको वहा पर Video की Qaulity को सेलेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा। Qaulity सेलेक्ट करने के बाद आपको वहा पर Download का विकल्प दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करना है।
  • Step 6: अब आपका यूट्यूब वीडियो कुछ ही सेकंड में डाऊनलोड हो जायेगा।

2. Snaptube

Snaptube यह भी एक बहुत पुराना और मशहूर यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप के यूज़र या इंस्टॉल की बात करें तो इसको 1 बिलियन से अधिक किया हुआ है। इस इंस्टॉल के आंकड़े से पता चलता है की इसके यूजर की संख्या कितनी ज्यादा है। लोकप्रिय के साथ साथ यह Snaptube ऐप काफी Usefull भी है।

इस ऐप पर ऐसा नहीं है की आप सिर्फ़ यूट्यूब के ही वीडियो डाऊनलोड कर सकते है। इस Snaptube से आप Social Media के हर वीडियो को डाऊनलोड कर सकते हैं। Snaptube यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है। आप इस ऐप को Google पर सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसमें आप जो वीडियो डाऊनलोड करते है उसकी Qaulity भी आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते है। आप Low Qaulity में 240p और High Quality में 4k Qaulity के वीडियो को डाऊनलोड कर सकते है।

Snaptube App Best Features

  • Download Mp3 Song
  • Download Videos All Social Media Video
  • Convert All Videos to MP3
  • Smart Night Mode for the Owls
  • Save Time with Floating Player
  • Fast Downloader Tools
  • Download Videos Multiple Resolutions
App NameSnaptube
Rating 4.2 Star
App Size 48 MB
Download 100 Million +

3. HD Video Downloader

आपको अगर सिर्फ HD Video Download करने के लिए ऐप चाहिए तो यह HD Video Downloader ऐप बहुत अच्छा है। इसमें भी आपको अलग अलग Qaulity के वीडियो डाऊनलोड करने का विकल्प भी मिलता है। HD Video Downloader ऐप से आप Short Video से लेकर कितनी भी बढ़ी वीडियो हो उसको डाऊनलोड कर सकते हैं।

इसके डाऊनलोड या यूजर की बात करें तो HD Video Downloader ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा है। इसको Play Store पर 4.2 Star की रेटिंग भी मिली हुई है। HD Video Downloader ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी डाऊनलोड कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही आसान और फास्ट यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप है। इसमें आपको वीडियो डाऊनलोड के लिए Full Features मिलते हैं। आप अगर डाऊनलोड किए किसी वीडियो को प्राइवेट रखना चाहते हैं तो इसमें पासवर्ड सेट करके उसके प्राइवेट रख सकतें है।इसमें आपको एक और बेहतरीन फिचर्स मिलता है और वह Facebook, Youtube और इंस्टाग्राम से कहीं सारे सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HD Video Downloader Best Features

  • Download Video In SD Card
  • Watch Videos Offline
  • Fast and easy video downloader
  • Videos save in gallery
  • Network permission is required
  • Vithout any voilation download video
  • Share download video on social media
App NameHD Video Downloader
Rating 4.2 Star
App Size 7.2 MB
Download 100 Million +

4. Video Downloader

Video Downloader ऐप को Inahot Inc मशहूर कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसके फिचर्स भी बहुत ही बेहतरीन है। इस ऐप के जबरदस्त फिचर्स के कारण इसको 4.6 star की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप के बेहतरीन फिचर्स के कारण इसमें किसी भी वीडियो को बहुत फास्ट डाऊनलोड कर सकतें हैं।

आपको भी बिना किसी देरी के वीडियो तेजी से डाउनलोड करना है तो आप इस ऐप को एक बार जरुर try करे। यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है इसलिए यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जाता है। यह ऐप भी सभी सोशल मीडिया के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

इसमें आपको वीडियो डाऊनलोड करने के लिए ज्यादा प्रक्रिया करने की जरुरत नही है आप सिर्फ़ एक क्लिक में ही वीडियो को डाऊनलोड कर सकते है। यह ऐप SD Card को भी सपोर्ट करता है यानी आप वीडियो को SD Card में भी सेव कर सकतें हैं। इसको हम एक Powerfull Video Downloader भी कह सकते हैं।

आप अपने प्राइवेट वीडियो को Safe भी कर सकते है और इसके लिए आपको लॉक लगाने का फिचर्स मिलता है। Video Downloader ऐप को 100 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया है और 4.6 Star की रेटिंग भी दिया हुआ है।

Video Downloaded Best Features

  • Play videos offline
  • Bookmark your favorite websites
  • Download videos with no limitation
  • Support to download files to your SD card
  • Download videos and social media clips in HD quality
  • All video downloader
  • Ultrafast download speed
App NameVideo Downloader
Rating 4.6 Star
App Size 9.3 MB
Download 100 Million +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट में Youtube Se Video Download Karne Wala Apps के बारे जानकारी प्राप्त किया है। इस पोस्ट मे अपने सबसे बेहतरीन यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड ऐप की सुची को जाना है।

हमें आशा है की आपको यह Youtube Video डाऊनलोड ऐप की जानकारी अच्छी लगीं होगी और इस सुची के ऐप भी अच्छे लगे होंगे। आपको अगर यह यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड ऐप की जानकारी अच्छी लगीं तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें।

Leave a Comment