Top 5+ फोन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप

Call Ane Par Naam Batane Wala Apps

दोस्तों आप ज्यादा ही व्यस्त रहते है और अपने मोबाइल पर फोन आने पर आप नाम नही देख सकते है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी इंटरनेट पर बहुत सारे Phone Call Ane Par Naam Batane Wala Apps आ चुके है।

इन ऐप को आप अगर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते है तो आपको फोन आते ही यह नाम भी बता देता है। इन ऐप के इस्तेमाल से आपको बहुत फायदा होने वाला है। आप जब बाइक पर होते है या किसी काम में होते है और फोन आने पर अपने मोबाइल में नाम या नंबर नही देख सकते हैं तो ऐसे में आपको यह फोन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप बहुत मददगार हो सकता है।

आप भी अपने मोबाइल में ऐसे ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है और बेहतर ऐप चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढें। इस पोस्ट मे हमने जो ऐप बताया है उन सभी ऐप के फिचर्स दमदार है। तो चलिए फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Call Ane Par Naam Batane Wala Apps

हम आपको जो फ़ोन कॉल नाम बताने वाला ऐप के बारे में बता रहे है वह सभी ऐप बिल्कुल फ्री है और इन ऐप के फिचर्स भी बहुत दमदार है। ऐसा नहीं है की यह इन ऐप की रेटिंग या यह ऐप बहुत ही बेकार है। इन सभी ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इनका इस्तेमाल काफी ज्यादा यूजर कर रहे हैं।

1. Call Name Announcer

Call Name Announcer

Call Name Announcer यह ऐप भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप है। इसमें ऐप में आपको इससे जुड़े बहुत सारे फिचर्स मिलते हैं। इसमें आपको Call Announcer के अलावा SMS Announcer भी मिलता है। इसके अलावा आपको WhatsApp Announcer का फिचर्स मिलता है।

इसमें आपको Flashlight Alert भी मिलता है यानी आपको Call या SMS आता है तो आपके मोबाइल में Flash चालु हो जाता है। इस ऐप से आप अपने Contact को भी Manage कर सकते हैं।

आप अगर किसी specific contact को अलग नाम सेट करना चाहते है तो इसमें आपको Custom Name का भी विकल्प मिलता है। इसमें आपको Hands Free का फिचर्स भी मिलता है।

App NameCall Name Announcer
Rating 4.2 Star
App Size 9.9 MB
Download 5 Million +

2. Caller Name Speaker: Announcer

Caller Name Speaker: Announcer

इस ऐप को कॉल अनाउंस करने वाला ऐप भी कह सकते है या कॉल नाम स्पीकर करने वाला ऐप भी कह सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रायड डिवाइस को पर्सनल असिस्टेंट में बदल सकतें हैं।

यह ऐप आपको कॉल करने वाले का नाम तो बताता ही है इसके अलावा Massage करने वाले का नाम के साथ साथ Massage content भी बताता है। इसमें आपको Flash Light Alert का भी एक दमदार फिचर्स मिलता है जिसको आप Massage, WhatsApp Massage या किसी भी तरह के अलर्ट के लिए सेट कर सकते हैं।

आप अगर कॉलर के लिए कोई मैसेज सेट करना चाहते है तो आपको यह भी फिचर्स मिलता है। यह ऐप बहुत ही सिम्पल है और इसकी सेटिंग्स करना भी बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल में कॉल करने वाले का नाम बताने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल जरुर करें।

App NameCaller Name Speaker: Announcer
Rating 4.2 Star
App Size 2.7 MB
Download 1 Million +

इन्हें भी देखें :-

Birthday वीडियो बनाने वाला ऐप
Collage फोटो बनाने वाला ऐप
Instagram की डिलीट चैट कैसे निकाले?

3. Caller Name Announcer Pro

यह Caller Name Announcer Pro हमारे सूची का सबसे मशहूर कॉलर नाम बताने वाला ऐप है। इसमें आपको ऊपर के ऐप से थोडा अलग फिचर्स मिलते हैं। इस ऐप का set up करना भी बहुत आसान है। सिर्फ एक क्लिक में इस ऐप या फिचर्स को Enable कर सकते है।

इससे भी आप कॉल और SMS के नाम को जान सकते हैं। आपके मोबाइल में अगर कोइ Massage करता है तो आपको वह Massage पढ़कर भी इसमें बताया जाता है। WhatsApp पर भी मैसेज आता है तो वह भी पढ़कर यह ऐप बताता है।

Voice और Call सेटिंग्स को कस्टमाइज करने का इसमें बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। आपको अगर कॉल summary देखना है तो आपको वह भी फिचर्स इसी ऐप में मिलता है। आपको अगर किसी नंबर को Block करना है तो आप Unwanted नंबर को भी Block कर सकते हैं।

App NameCaller Name Announcer Pro
Rating 4.2 Star
App Size 13 MB
Download 10 Million +

4. Caller Name Announcer & Alerts

Call Ane Par Naam Batane Wala Apps

इस ऐप से भी आपको फोन करने वाला का नाम पता चलता है। इसमें भी आपको बहुत सारे अलग अलग फिचर्स देखने को मिलते है। इस ऐप में भी ज्यादातर फीचर्स आपको ऊपर डायर गए ऐप की तरह ही मिलते है। लेकीन कुछ फिचर्स है जो इस ऐप को थोडा अलग बनाते है। हम उन सभी फिचर्स के बारे एक एक करके जानेंगे।

इसमें आपको कॉल और SMS दोनों भी आने पर नाम पता चलता है और मैसेज भी पढ़कर यह ऐप बताता है। किसी वक्त आप अगर अपने मोबाइल को Silent Mode पर रखते है और उस समय आपको कॉल आता है तो यह ऐप नाम तो नही बताता है लेकीन उस वक्त इसमें आपको Flash Light का फिचर्स मिलता है।

आप अगर किसी नम्बर को Instant Alert सेट करते है तो कॉल आते ही तुरंत इसमें आपको पता चला जाता है। इनके अलावा आपको बाकी कोई भी फिचर्स नहीं मिलता है। इस ऐप को अब तक 5 लाख से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है।

App NameCaller Name Announcer & Alerts
Rating 4.2 Star
App Size 8.7 MB
Download 5 Lakh +

5. Caller Name Announcer

Caller Name Announcer

अपने ऊपर भी Caller Name Announcer ऐप के बारे में पढ़ा होगा लेकीन यह ऐप उससे अलग है। आप अगर Caller Name Announcer प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारे ऐप इसी नाम के मिल जाएंगे। हमने उन सभी ऐप में से फिल्टर करके इस ऐप को चुना है।

इस ऐप का Activation करना बहुत ही आसान है। आप सिर्फ़ एक क्लिक में इसको Active कर सकते हैं। आप इस ऐप में कस्टम मैसेज भी सेट कर सकते है, जो आपके कॉल आने के बाद आपको Announcement में सुनाई देगा।

यह ऐप बहुत फास्ट काम करता है। आप अगर इसका set up करते है तो उस समय आप इसको Test भी कर सकते है और उसके लिए इसमें आपको Test का फिचर्स मिलता है। इस ऐप में जो सबसे बेहतर फिचर्स मिलता है, वह यह गई की आप किसी पर्टिकुलर लोकेशन के कॉल को साइलेंट भी कर सकते है और उसको ब्लॉक भी कर सकतें हैं।

App NameCaller Name Announcer
Rating 4.3 Star
App Size 16 MB
Download 1 Million +

6. Caller Name Announcer: Speaker

Caller Name Announcer: Speaker

कॉल नाम अनाउंस करने वाला यह ऐप तो मशहूर है, ही इसके अलावा इसकी रेटिंग भी बहुत अच्छी है। प्ले स्टोर पर Caller Name Announcer इस ऐप को 5 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है और 4.3 Star की अच्छी रेटिंग भी दिया हुआ है।

यह ऐप बाकी ऐप की तरह Call और Massage को तो Announce करता ही है, इसके अलावा Battery Charging होने पर भी Announce करता है की मोबाइल पूरा चार्ज हो चुका है। इसके अलावा आपको ज्यादातर फिचर्स ऊपर दिए गए ऐप की तरह ही मिलते हैं।

App NameCaller Name Announcer: Speaker
Rating 4.3 Star
App Size 11 MB
Download 5 Million +

इन्हें भी देखें :-

Birthday Cake पर नाम लिखने वाला ऐप
Fake नंबर से कॉल करने वाला ऐप
रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप

Final Word

दोस्तों अपने इस पोस्ट में फोन कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप की बेहतरीन जानकारी को जाना है और इन ऐप के सभी दमदार फिचर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया है।

हमे आशा है कि आपको इन ऐप की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और इनके फिचर्स भी अच्छे लगे होंगे। आपको अगर यह कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और उनकी मदद करें। इसके अलावा Caller Name Announcer App पोस्ट के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट में बताए।

Leave a Comment