Top 7 Call Details निकालने वाला ऐप Apps

Call Details Nikalne Wala App

दोस्तो आज हम आपको Call Details Nikalne Wala Apps के बारे मे जानकारी बताने वाले है। आज के समय मे मोबाइल तो हर किसी के पास उपलब्ध है और हर किसी को कभी न कभी call details की जरूरत भी पड़ती है, लेकिन उन लोगो को Call Detail निकालने मे काफी दिक्कत होती है। आज हम इसी समस्या का सॉल्यूशन के लिए इन ऐप की सूची लेकर आए है।

एक और बात को जान लेते है, की call details होता क्या है? Call details का मतलब हम अपने मोबाइल से अगर किसी को call करते है,  तो उसके बारे मे जानकारी को call details कह सकते है। यह details हमारे sim मे store होती है जिसको निकालने के लिए हमे कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप की जरूरत होती है।

वैसे तो आपको कॉल की जानकारी निकालने वाले ऐप Play Store पर काफी सारे मिल जाते है, लेकिन उनमें से बहुत सारे ऐप ऐसे है, जो कुछ काम के नही है। हम जो ऐप बता रहे है, उससे आप काफी आसानी से अपना कॉल details के अलावा किसी और का भी call details निकाल सकते है।

इन ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको किसी Document की जरूरत नही है, आप आसानी से और फ्री मे Call Details निकाल सकते है। हम आपको जो भी ऐप की सूची बता रहे है, उन सभी ऐप के बारे मे पहले अच्छे से पढ़ लीजिए फिर किसी ऐप का चुनाव करके उससे अपनी Call Details निकाले।

Call Details Nikalne Wala Apps Download

हमने इस सूची मे जो भी ऐप बताया है, वह सभी सुरक्षित और अच्छे ऐप है। इन सभी ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। आपको भी अगर Call Details Nikalne Wala Apps चाहिए, तो इस सूची मे दिए गए सभी ऐप के बारे मे अच्छे से पढ़े और किसी एक ऐप को चुनकर उसका इस्तेमाल करें।

1. Truecaller

Truecaller

ज्यादातर लोग Truecaller App को जानते है, लेकिन जो लोग Truecaller को नही जानते है, उन लोगो को बता देते है, की Truecaller बहुत ही लोकप्रिय ऐप है। ज्यादातर Truecaller App का इस्तेमाल Spam Call को जानने के लिए और Known call को जानने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा भी truecaller का इस्तेमाल call details निकालने के लिए किया जाता है। truecaller का फ्री version और paid version भी आता है, लेकिन ज्यादातर लोग फ्री version का ही इस्तेमाल करते है। फ्री version मे तो काफी सारे फीचर्स मिलते है, लेकिन paid version मे उससे ज्यादा और pro फीचर्स मिलते है।

truecaller app का इस्तेमाल करने के लिए और इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमे sign up करना होता है। truecaller app के सभी फीचर्स को जानने के लिए आपको इसको play store से इंस्टाल करना होगा।

Truecaller App Best Features

  • Call Recording कर सकते है।
  • Call Details निकाल सकते है।
  • Voice Calling का फीचर्स भी उपलब्ध है।
  • Contact और Call history का backup भी ले सकते है।
  • इस ऐप मे spam call और sms block कर सकते है। Smart massaging का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • Caller ID और Dailer भी मिलता है।
App NameTruecaller
Rating4.4 Star
App Size55 MB
Download500 Millio +

2. E2Pdf

E2Pdf

आपको इस ऐप के E2Pdf इस नाम से पता चल गया होगा की यह कोई PDF वाली ऐप है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। यह ऐप Call details निकालने के लिए मदद करती है। इस ऐप मे PDF यह नाम इसलिए add किया गया है, की इस ऐप से आप Call details को PDF मे ले सकते है।

इस ऐप से आप सभी तरह के Records जैसे contact, sms, call logs के अलावा truecaller की details भी pdf मे निकाल सकते है। Sms का Backup और Restore भी ले सकते है। Call मे Recieved, Dailed और Missed call की details भी तारीख के अनुसार निकाल सकते है। आप अगर किसी specifiec contact की details निकालना चाहते है, तो वह भी निकाल सकते है।

इसके अलावा Google Contact की भी जानकारी का Backuo के सकते है और Export भी कर सकते है। एक बात मे कहे तो सभी तरह की call और sms की जानकारी को आप आसानी से PDF मे प्राप्त कर सकते है। इसमें से निकाली गयी जानकारी को आप Social media पर share कर सकते है और अपने मोबाइल मे save भी कर सकते है।

E2PDF App Best Features

  • Favorite SMS का भी Backup ले सकते है।
  • SMS Backup और Restore कर सकते है।
  • CALL LOG की details निकाल सकते है।
  • SPECIFIC CONTACT की details भी निकाल सकते है।
  • GOOGLE CONTACTS Backup भी ले सकते है।
App NameE2PDF
Rating4.3 Star
App Size24 MB
Download5 Million +

इन्हे भी पढ़े :-

Recharge करने वाला एप
सबसे अच्छा मोबाइल Keyboard एप
Mobile मे एप को कैसे छुपाए

3. Eyecon

Eyecon app भी बेस्ट और लोकप्रिय Call Details App है। आपको अगर call details की जानकारी user के फोटो के साथ चाहिए, तो eyecon app आपके लिए अच्छा ऐप हो सकता है। इस तरह का फीचर्स आपको सिर्फ इसी eyecon app मे देखने को मिलता है।

इसके अलावा आपको अगर बहुत ज्यादा spam call आते है, तो उन spam call के बारे मे भी जानकारी आपको इसी ऐप से मिल जाती है। आपको spam call आते ही पता चल जाता है, की यह एक spam call है। आप चाहे तो सिर्फ एक क्लिक मे उन calls को ब्लॉक भी कर सकते है।

Eyecon app से call details तो मिलती ही है, इसके अलावा आपको इसमे battery life की फीचर्स भी मिलता है, जिससे आपके मोबाइल की battery की life बढ़ती है और कोई भी गलत effect battery पर नही पड़ता है।

Eyecon App Best Features

  • Reverse Lookup With Photos
  • आपको इसमे फुल स्क्रीन caller id मिलता है।
  • सिर्फ 1 click मे अपने दोस्तो से जुड़ सकते है।
  • Intuitive Dailer भी मिलता है।
  • Easy तो use app है।
  • Call history का backup भी ले सकते है।
App NameEyecon
Rating4.5 Star
App Size24 MB
Download50 Million +

4. Call App

Call App 4 थे नंबर पर इसका मतलब यह नही की यह ऐप new है या उपर के ऐप से बेकार है। Call App भी काफी लोकप्रिय और अच्छा ऐप है। इस ऐप मे भी आपको काफी सारे फीचर्स मिलते है। इस call app को 3 In 1 calling app भी कह सकते है। इस ऐप की मदद से unknown नंबर को भी पहचान सकते है।

इस ऐप का call tracer फीचर्स आपको यह जानने मे मदद करता है, की call किस person की है। Call App मे आपको auto call recording का फीचर्स मिलता है, जिससे आप call record कर सकते है और इसमें ऐसा भी एक फीचर्स है, जिसमे आप सिर्फ spam call को ही record कर सकते है।

इसमे personalized data मे आपको सभी तरह की जैसे call, spam call, missed call, sms के अलावा और भी कही तरह की जानकारी मिलती है।

Call App Best Features

  • Spam call को block कर सकते है।
  • Dark mod ka भी फीचर मिलता है।
  • इसमे आपको missed call reminder भी मिलता है।
  • Call screen को भी सेट कर सकते है।
  • Specifiec call record भी कर सकते है।
  • Caller ID, number और photo देख सकते है।
  • Secret call का फीचर्स भी मिलता है।
App NameCall App
Rating4.3 Star
App Size27 MB
Download100 Million +

5. Caller ID

Caller ID

Caller ID App भी काफी लोकप्रिय ऐप है। यह ऐप Incoming Call आने पर call करने वाला की ID पहचानने मे मदद करती है। इस ऐप से call करने वाले का नाम और नंबर दोनों पता चलते है। इसके अलावा अलावा call करने वाला कहा से है यह भी पता चल जाता है।

बेकार की spam call को पहचानने या उसको रोकने के लिए भी Caller ID App मदद करता है। आपको अगर कोई Unknown call करता है, तब वह भी आपको पता चल जाता है। इसमे आपको smart contact manager और dailer भी मिलता है। इस ऐप से SMS और MMS भी चेक कर सकते है।

इसमें आपको call blocking का विकल्प भी मिलता है, इससे आप सभी spam call जो आपको आए है, उन सभी को एक साथ Block कर सकते है। यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इस ऐप का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Caller ID App Best Features

  • Smart Contact Manager
  • Multiple Call Block kar सकते है।
  • आप अपने Log के किसी भी नंबर को आसानी से search कर सकते है।
  • तुरंत call की जानकारी बताता है।
  • Powerfull dailer मिलता है।
App NameCaller ID
Rating4.1 Star
App Size7 MB
Download10 Million +

6. Phone By Google

Phone By Google यह नाम देखकर तो आपको पता चल गया होगा की यह ऐप Google का है। Google

के हर एक प्रोडक्ट पर भरोसा करना गलत नही है। Google जो भी प्रोडक्ट बनाता है, उस समय User की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है।

Google ने भी एक Call Details निकालने वाला ऐप बनाया है और उस ऐप को बहुत सारे लगभग 1000 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इंस्टॉल किया है और काफी सारे user ने इस ऐप को 4.4 Star की रेटिंग भी दिया हुआ है। इन आंकड़े को देखकर ही पता चल जाता है, की यह ऐप कितना लोकप्रिय और अच्छा है।

इस ऐप मे Call Details निकालने का फिचर्स तो है, ही साथ ही इसमें आपको Visual Voice Mail, Video Call और Call Recording के अलावा और भी बहुत सारे फिचर्स देखने को मिलते है। इस Call Details ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Phone By Google App Best Features

  • Screen पर unknown callers देख सकते है।
  • Spam Call को रोकने के लिए Powerful spam protection
  • कोई भी दिक्कत हो तो Emergency support
  • इसका डिजाइन बहुत ही simple है।
App NamePhone By Google
Rating4.4 Star
App Size9 MB
Download1000 Million +

7. Call History – Any Number Details

उपर के बाकी ऐप तो call details निकालने के लिए अच्छे है, लेकिन Call History यह भी ऐप बहुत अच्छा है। इस ऐप को user ने काफी पसंद करते हुए 4.6 Star की रेटिंग भी दीया हुआ है। इसमें आपको Call Details के काफी सारे फिचर्स मिलते है।

इसमें सभी Contact की Details देख सकते है। Dialed Contact भी देख सकते है और इस ऐप से कॉल भी कर सकते है। इस ऐप से आप जब कॉल करते है, तो इसका Interface बहुत ही cool दिखता है।

इसमें आपको Caller Name के अलावा उसका फोटो भी दिखता है। इसके अलावा आपको अगर किसी Caller की लोकेशन नंबर के जरिए निकालना है, तो वह भी आप इस ऐप का इस्तेमाल करके कर सकते है।

Call History App Best Features

  • Call Details Export कर सकते है।
  • किसी Spam Call को ब्लॉक भी कर सकते है।
  • इस ऐप से मैसेज भी कर सकते है।
App NameCall History
Rating4.6 Star
App Size11 MB
Download1 Million +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे Call Details Nikalne Wala Apps के बारे मे जानकारी को विस्तार से जाना है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको call details निकालने मे काफी मदद मिली होगी और अपने भी अपना call details निकाला होगा। आपको हमारे द्वारा लिखा कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप लेख अच्छा लगा होगा।

आपको अगर यह Call Details App का पोस्ट अच्छा लगा है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल कॉल Details निकालने वाला ऐप इस पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।

Call Details App Hindi: FAQs

Q.1 क्या इन ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है?

Ans: इन सभी ऐप का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है, क्युकि यह सभी एप काफी लोकप्रिय है।

Q.2 क्या सच में इन ऐप से कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है?

Ans: आप अगर इन ऐप का सही से इस्तेमाल करते है तो आप कॉल डिटेल्स जरुर निकाल सकते है। इसमें आपकों अपने सिम कार्ड के अनुसार ऐप को इंस्टॉल करना है।

Q.3 Call Details क्या फ़्री में निकाल सकते हैं।

Ans: जी हां दोस्तों आप इनमे से कुछ ऐप का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं, लेकीन कुछ ऐप के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़े :-

Instagram फॉलोवर्स बढ़ाने वाला एप
फोटो सजाने वाला एप
Top Status बनाने वाला एप

Leave a Comment