Top 10 Delete फोटो वापस लाने वाला Apps Download

Delete Photo Wapas Lane Wala Apps

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Delete Photo Wapas Lane Wala Apps के बारे में जानने वाले हैं। हमारे बहुत सारे ऐसे महत्वपूर्ण फोटो होते है। यह फोटो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण इसलिए होते है कि इन फोटो के साथ हमारी यादें जुड़ी हुई होती है। कभी कभी हमारा मोबाइल सही से नही चलता है इसलिए मोबाइल फॉरमेट करते समय फोटो डिलीट हो जाते हैं या किसी वजह से भी हमारे फोटो डिलीट हो जाते है। कभी कभी हमारी पूरी गैलरी भी खाली हो जाती है।

आपका भी मोबाइल फॉरमेट हो गया है या किसी वजह से आपके महत्वपूर्ण फोटो डिलीट हो गए है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी हम इस पोस्ट में सबसे अच्छे और आसानी से डिलीट फोटो वापस लाने वाले ऐप के बारे में बताया है। आप इन ऐप से आप अपने मोबाइल में से जो भी फोटो डिलीट होता है उसको फिर से वापस ला सकते हैं। इसमें आप अपने पूराने डिलीट फोटो भी वापस ला सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई पर्टिकुलर ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोटो के लिए कोई भी ऐप का इस्तेमाल कर रहे है फिर भी आप अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं। आपने अगर फोटो के लिए Google Photo ऐप का इस्तेमाल कर रखा है तो आपको फोटो रिकवर करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस ऐप में आपको Backup & Syc यह विकल्प मिलता है।

आपने अगर इस विकल्प को ऑन करके रखा है तो आप अपने किसी भी फोटो को जो 60 दिन के अंदर डिलीट हुआ है उसको रिकवर कर सकते हैं। अपने अगर Backup & Syc का विकल्प ऑन नही किया है, तो हमारे बताए प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते हैं।

Backup & Sync चालू कैसे करें?

Google Photo ऐप मे आप जब Backup & Syc इसको ऑन कर लेते है तो आपके फोटो भविष्य में भी सुरक्षित रहते है। इसको ऑन करके रखते है तो आप अपने सभी पूराने और नए फोटो को रिकवर कर सकते हैं। Backup & Syc को ऑन करना बहुत आसान है आप बस आगे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • Step 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Photo ऐप को ओपन करिए।
  • Step 2 :- फिर अपने किसी भी Gmail ID से Sign Up कर लिजिए।
  • Step 3 :- अब आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  • Step 4 :- उसके बाद आपको Photo Settings पर क्लिक करना है और उसके बाद Backup & Syc के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 6 :- अब आपके सामने Backup & Syc के ऑप्शन को On करना है।

डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप

हमने इस पोस्ट में आपके डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए अच्छे से अच्छे ऐप के बारे बताने की कोशिश किया है। इन सभी ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इन डिलीट फोटो रिकवर ऐप को काफी सारे लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है।

आप भी अपने डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए इन ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। तो चलिए ज्यादा समय ना गवाएं Delete Photo Wapas Lane Wala Apps की जानकारी को जानते है।

1. Dumpster – Photo & Video Recovery

Dumpster यह बहुत अच्छा डिलीट फोटो को रिकवर करने वाला ऐप है। अपने कभी कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल तो किया ही होगा। अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में जब भी कोई फोटो या विडियो डिलीट किया होगा और आपको उस फोटो या विडियो की जरूरत पड़ी होगी तो आपने Recycle Bin से रिकवर भी किया होगा।

अगर आपके मोबाइल में भी ऐसा Recycle Bin होगा तो कितना अच्छा हो सकता है। आपके मोबाइल में Recycle Bin बनाने के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल में Recycle Bin Dumpster ऐप की मदद से बना सकते हैं। आप इस ऐप के Recycle Bin फिचर्स का इस्तेमाल करके अपने डिलीट हुए फोटो और विडियो को ठीक कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह बहुत आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

आप अगर एक बार इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद चाहे आपका कोई भी फोटो डिलीट हुआ हो और कभी भी हुआ हो उसको आप फिर से पुनर्प्राप्त कर सकते है। देखा जाए तो Dumpster यह एक प्रीमियम ऐप है लेकीन आपको यह ऐप शुरू में 3 महिने बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने को मिलता है। आप चाहे तो बाद में इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते है।

इस ऐप के बेस्ट फिचर्स की बात करें तो आप फोटो के अलावा कोई भी मीडिया फाइल्स और ऐप्स का भी बैकअप लेकर उसको रिकवर कर सकते है। आपके डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नही है। आप बिना इंटरनेट के भी बैकअप और रिकवर कर सकते हैं।

App Name Dumpster
Rating 4.1 Star
App Size 15 MB
Download 50 Million +

इन्हें भी देखें :-

फोटो रंगीन बनाने वाला ऐप
फोटो साफ करने वाला ऐप
Top 20 फोटो बनाने वाला ऐप

2. Recover Deleted All Photos

Recover Deleted All Photos इस नाम से ही पता चलता है कि यह एक डिलीट फोटो रिकवर करने वाला ऐप है। इस ऐप से आप सभी डिलीट फोटो और वीडियो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इसके अलावा और भी काफी सारे फिचर्स इस ऐप में भरे पड़े है।

आप फोटो के अलावा Apk Files, Audio Files और कॉन्टेक्ट को भी रिकवर कर सकते हैं। आपको इसमें Storage Cleaner भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में से किसी भी फाइल को क्लिन कर सकते है।

इसमें कॉन्टैक्ट का ऑटो बैकअप लेने का फिचर्स भी जिससे आपका कॉन्टेक्ट लिस्ट ऑटो बैकअप लेता रहता है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल के डुप्लीकेट फोटो को भी डिलीट कर सकते है। आपको अगर अपने डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप इस ऐप की मदद से निकाल सकते है।

इसके अलावा आपको अगर किसी भी ऐप को बल्क में डिलीट करना हो तो आप वह भी इसी ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। इस ऐप को हम All In One ऐप भी कह सकते हैं। ऐप इस डिलीट फोटो वापस लाने वाले ऐप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं।

App Name Recover Deleted All Photos
Rating 4.2 Star
App Size 22 MB
Download 10 Million +

3. File Recovery – All Recovery

File Recovery - All Recovery

फोटो के साथ फाइल को भी रिकवर करने के लिए File Recovery ऐप बहुत ही अच्छा है। इस ऐप में डिलीट फोटो और फाइल को रिकवर करने के लिए आपको बहुत सारे फिचर्स मिलते हैं। इसमें आपको डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए एक Deep Scan का विकल्प मिलता है। इस फिचर्स से आपके मोबाइल में सभी डिलीट फोटो बहुत ही तेजी से स्कैन हो जाते है और अभी फोटो आपके सामने आ जाते है।

आप इनमे से कोई भी फोटो और फाइल्स को सेलेक्ट करके रिकवर कर सकते हैं। आप एक साथ मल्टीपल फोटो और फाइल्स को तुरंत रिकवर कर सकते हैं। आप अगर रिकवर फोटो को देखना चाहते है तो आपको वह फोटो HD में देखने का फीचर्स भी मिलता है।

आपके मोबाइल में अगर बहुत सारी फाइल्स डिलीट हुई है और आप उनमें से किसी एक या अधिक फाइल्स, फोटो को ढूंढना चाहते है और आपको वह फाइल्स नही मिल रही है तो इसमे आपको फिल्टर का विकल्प भी मिलता है। जिसमें आप फिल्टर लगाकर अपने फोटो और फाइल्स को बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं।

आपके फाइल्स और फोटो को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Files & Privacy Protection का फिचर्स भी मिलता है। सबसे अच्छी बात तो यह है की इस File Recovery ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नही पड़ती है। इसमें आपको डिलीट फोटो को Permanantly Delete करने का फिचर्स भी मिलता है।

App NameFile Recovery – All Recovery
Rating 4.1 Star
App Size 8.5 MB
Download 5 Lakh +

4. Data Recovery & Photo Recovery

Data Recovery & Photo Recovery

Data Recovery & Photo Recovery यह एक All In One Recovery ऐप है। इस ऐप से आप सभी डाटा और फोटो को भी रिकवर कर सकते हैं। इसमें डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए पॉवरफुल स्कैनर मिलता है, जिससे आपके सभी फोटो और Data स्कैन होकर आपके सामने आ जाता है। जिसमे से आप कोई भी Data और फोटो को Restore कर सकते हैं।

Data में आप सभी Format के डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो को रिकवर कर सकते है। इसमें Data रिकवर करना बहुत आसान है क्युकी इसमें Audio, Video, Documents के अलग अलग कैटेगरी बनाया गया है। आप इसमें डिलीट Data और फोटो को तो रिकवर कर सकते ही है और साथ ही उसको शेयर भी कर सकते है।

App NameData Recovery & Photo Recovery
Rating 4.3 Star
App Size 15 MB
Download 5 Million +

5. Deleted Photo Recovery App

Delete Photo Wapas Lane Wala Apps

Deleted Photo Recovery App यह ऐप सिर्फ डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए ही बनाया गया है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल में डिलीट हुए हर एक फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऐप है और यूजर को भी बहुत पसंद आ रहा है इसलिए यूजर ने इसको 4.6 स्टार की बेहतरीन रेटिंग दिया हुआ है।

इसमें डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए एक पॉवरफुल स्कैनर भी है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में डिलीट हुए सभी फोटो को देख सकते है। स्कैनिंग करने के बाद इस ऐप में कितने फोटो है, कितनी फाइल्स है और कितने वीडियो है सभी के आंकड़े बताता है और सभी को अलग अलग कैटेगरी में दिखाता है।

स्कैन करने के बाद आपको जो भी रिकवर करना है जैसे फोटो को रिकवर करना है तो फोटो के फोल्डर पर क्लिक करके जिस भी फोटो को रिकवर करना है उसको सेलेक्ट करके सिर्फ एक क्लिक में रिकवर कर सकते हैं। इसमें आप मल्टीपल फोटो और फाइल्स को एक साथ भी रिकवर कर सकते हैं।

App NameDeleted Photo Recovery App
Rating 4.6 Star
App Size 8.2 MB
Download 1 Lakh +

6. All Recovery – Photo & Videos

All Recovery - Photo & Videos

All Recovery यह ऐप भी फोटो के साथ सभी तरह की फाइल्स और वीडियो को भी रिकवर करने में मदद करता है। हम इस ऐप को All In One Recovery करने वाला ऐप भी कह सकते है क्युकी इसमें आपको डिलीट कॉन्टेक्ट भी रिकवर करने का विकल्प मिलता है।

All Recovery ऐप का इंटरफेस बहुत ही आसान है जिसका इस्तेमाल हर कोई आसानी से कर सकता है। इसमें फोटो या कोई भी फाइल्स रिकवर करना उतना भी मुश्किल नहीं है। कोई भी बहुत आसानी से फोटो या किसी भी फाइल्स को रिकवर कर सकता है। इसमें भी आपको मल्टीपल फोटो को एक साथ Restore करने का फिचर्स मिलता है।

आपको जो भी फोटो रिकवर करना है उसका Preview भी देख सकते है फिर उसको Restore कर सकते है। आपको अगर कोई फोटो या फाइल Permanant Delete करना है तो वह भी कर सकते हैं। आप जब कॉन्टैक्ट रिकवर करते है तो आपके सामने सभी डिलीट कॉन्टेक्ट की सूची आ जाएगी आप उसमे से एक एक कॉन्टेक्ट को वापस ले सकते हैं।

App Name All Recovery – Photo & Videos
Rating 3.8 Star
App Size 19 MB
Download 10 Million +

इन्हें भी देखें :-

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप
फोटो सजाने वाला ऐप
फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप

7. Photo Recovery – Restore Photos

Photo Recovery – Restore Photos इस नाम से ही पता चलता है, की यह एक डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप है। इसमें आपको ज्यादा फिचर्स तो नही मिलते हैं लेकीन Normally डिलीट फोटो को वापस करने वाला फिचर्स जरूर मिलता है।

यह ऐप सभी Android मोबाइल में सपोर्ट करता है और यह ऐप JPEG और PNG फाइल्स को ही सपोर्ट करता है। JPEG और PNG के अलावा आपको दूसरे भी फॉरमेट के फाइल्स रिकवर करना है तो आप इस ऐप की जगह दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो रिकवर करने के लिए आपका मोबाइल Root में रहने की जरूरत नही है। आप बिना Root के फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। Photo Recovery – Restore Photos ऐप को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है।

App NamePhoto Recovery – Restore Photos
Rating 4.0 Star
App Size 11 MB
Download 10 Million +

8.Deleted Photo Recovery Worksho

Deleted Photo Recovery Worksho

यह ऐप डिलीट फोटो को वापस लाने वाला सबसे अच्छा ऐप में से एक है। यह ऐप सभी कंपनी के सभी मोबाइल में बहुत अच्छे से चलता है। इसके अलावा इस ऐप में सभी तरह की फाइल्स जैसे – JPEG, PNG, TIFF, GIF, BMP, JPG, TIF, 3GP, MP4 सपोर्ट करता है। आपको इतनी सारी फाइल्स सपोर्ट करने वाले ज्यादा ऐप नही मिलते है।

आपको अगर सभी तरह की फाइल्स रिकवर करना चाहते हैं तो आपके लिए Deleted Photo Recovery Worksho यह ऐप बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें भी आपको डिलीट फोटो और वीडियो को रिकवर करने के लिए स्कैनर मिलता है। आपको जो भी फोटो और वीडियो Restore करना उसको सेलेक्ट करके कर सकते हैं।

आप मोबाइल में के फोटो और फाइल्स को तो रिकवर कर सकते ही है इसके अलावा Memory Card से डिलीट हुए फाइल्स और फोटो को भी रिकवर कर सकते हैं।

App NameDeleted Photo Recovery Worksho
Rating 4.0 Star
App Size 1.4 MB
Download 5 Million +

9. DiscDigger Photo Recovery

Photo Recovery

यह ऐप डिलीट फोटो रिकवर ऐप में सबसे ज्यादा डाऊनलोड किया गया और सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। DiscDigger Photo Recovery ऐप को 100 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। हमने इस ऐप को अंत में इसलिए शामिल किया है क्युकी इसकी रेटिंग थोड़ा खराब है लेकीन इस ऐप से भी आप सभी डिलीट फोटो और फाइल्स को रिकवर कर सकते है।

इस ऐप में आपको जो भी फिचर्स मिलते हैं वह उपर के ऐप से थोड़ा अलग है। आपको अगर उपर दिए गए ऐप के फिचर्स अच्छे नहीं लगे हैं, तो आप उस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

App NameDiscDigger Photo Recovery
Rating 3.7 Star
App Size 3.7 MB
Download 100 Million +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे Delete Photo Wapas Lane Wala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। हमे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के बाद अपने डिलीट फोटो को कैसे रिकवर कर सकते है और अपने डिलीट फोटो को वापस करने के लिए कौन कौन से ऐप बहुत अच्छे है। इन सभी जानकारी को आपको जानने को मिला और अपने डिलीट फोटो को रिकवर करने में भी सहायता मिली होगी।

आपको अगर यह फोटो रिकवर करने वाला ऐप की जानकारी अच्छी लगी है, तो उसको अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उनके भी डिलीट फोटो रिकवर करने में सहायता हो सके। इसके अलावा आपका कोई भी सवाल Delete Photo Recover App के बारे में हो तो आप कमेंट में बता सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप
वीडियो बनाने वाला ऐप
मजेदार वीडियो देखने वाला ऐप

Leave a Comment