Top 20 फोटो बनाने वाला Apps

Photo Banane Wala App

अपनी फोटो को बहुत ही शानदार तरीके से एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हम सब को ही पसंद होता है। आपने भी लोगों को इंस्टाग्राम, फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी Beautifull Edited फोटो डाले देखा होगा। जिसे लोग बहुत पसंद भी करते है।

आपका भी मन करता होगा की आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी- अच्छी फ़ोटोज़ पोस्ट करे। कभी-कभी ऐसा होता है की हमने कोई फोटो क्लिक की और फोटो तो अच्छी आई लेकीन उसका Background सही नहीं आता। तो ऐसे मे आप उस Background को एडिट करना पड़ता है।

इस आर्टिकल मे हमने ऐसे भी ऐप्स को शामिल किया है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना Background Remove कर सकते है। इसलिए अगर आप भी Photo Banane Wala Apps की तलाश मे है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे, और जानिए कौन स फोटो एडिटर ऐप सबसे बढ़िया है और उससे आप कैसे अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।

Best Photo Banane Wala Apps

ऐसे तो ऑनलाइन आपको सैकड़ों ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिनसे आप फोटो एडिट कर सकते है लेकिन सभी ऐप्स कामयाब नहीं है। इसकी वजह है उन ऐप मे दिए जाने वाले फीचर। जिस ऐप मे जीतने फीचर होंगे वो ऐप उतना ही बढ़िया काम करता है। आपको हमेशा एक आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड करना चाहिए।

हम आपको जिन बेहतरीन Photo बनाने वाला Apps के बारे बताने वाले है। उनमे मे से कोई भी ऐप आप बिल्कुल मुफ़्त मे इस्तेमाल करके अपने लिए High-Quality फोटो बना सकते है। तो चलिए जानते है Photo Maker App के बारे मे।

1. Pics Art App

फोटो एडिटिंग के लिए PicsArt सबसे लोकप्रिय ऐप मे से एक है। यह एक बहुत बढ़िया एडिटिंग ऐप है। इस ऐप मे आप किसी भी फोटो को अपने अनुसार कस्टमइज करके फोटो को एडिट कर सकते है।

इस ऐप मे आपको अनेक तरह के Cusmotization मिलते है, जिसे आप अपने अनुसार उपयोग करके फोटो को जैसा चाहे वैसा बना सकते है। PicsArt एक ऐसा Photo Editing जिसका उपयोग करके आप किसी भी तरह की एडिटिंग कर सकते है। इस ऐप को सीखने के बाद आपको शायद ही फोटो एडिटिंग के लिए किसी और ऐप की जरूरत पड़ेगी।

PicsArt मे आपको बहुत सारे ऐसे फीचर दिए गए है जिनसे आप एक Next Level की फोटो एडिटिंग कर सकते है। इस ऐप मे आपको कई तरह के स्टिकर्स मिलते है जिसे आप अपनी फोटो मे ऐड करके अपनी फोटो को और ज्यादा आकर्षक बना सकते है।

PicsArt App के खास फिचर्स

  • PicsArt से आप किसी भी फोटो को High Quality मे एडिट कर सकते है।
  • इस ऐप मे Image Remove Object, Collage Maker, Beauty effect, Replays Brushes जैसे कई सारे अलग अलग विकल्प मिल जाते है।
  • PicsArt पर आपको 60 मिलियन से भी ज्यादा फ्री स्टिकर्स मिलते है जिसका प्रयोग करके आप अपनी फ़ोटोज़ को और भी आकर्षक बना सकते है।
  • ईस ऐप मे आप आसानी से अपना Background भी चेंज कर सकते है।
  • अगर आपकी फोटो मे कोई Unwanted Object है जिसे आप Remove करना चाहते है तो PicsArt पर वो भी कर सकते है।
  • इन फीचर्स के अलावा भी आपको कई सारे Beautify टूल्स मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को अपने मन मुताबिक एडिट कर सकते है।

App

PicsArt

Downloads

500 Million+

Ratings

4.2 Star

2. Pixlr App

Pixlr एक बहुत ही प्रसिद्ध फोटो बनाने वाला ऐप है। लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को आकर्षित बनाते है। आपने भी PixLr ऐप का नाम जरूर सुन होगा। यह एक ऐसी ऐप है जिसमे आपको किसी तरह का कोई अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है।

ऐप को डाउनलोड करते ही आप अपनी फोटो को एडिट करना शुरू कर सकते है। ऐसी सुविधा आपको शायद ही किसी और ऐप मे देखने को मिलेगी। Pixlr फोटो एडिटिंग ऐप मे कई सारे फीचर्स ऐसे मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को मनचाहा तरीके से एडिट कर सकते है।

Pixlr का Dual Light Effect बहुत ही पोपुलर फीचर है जिसमे आप अपनी फोटो को Shadow वाले दो कलर के साथ बिल्कुल Unique तरह का बना सकते है।

Pixlr App के खास फिचर्स

  • Pixlr पर सैकड़ों ऐसे फिलटर्स मौजूद है जिसे अपनी फोटो मे अप्लाइ करके आप किसी भी फोटो को Next Level पर ले जा सकते है।
  • Pixlr ऐप मे 2 मिलियन से ज्यादा Combination Effect मिलते है।
  • अपनी फोटो मे Cinematic,Black&White आदि जैसे चाहे वैसे फिलटर्स लगा सकते है।
  • Pixlr मे किसी भी फोटो को Crop, Resize, Color Greeding कर सकते है।
  • अपनी फोटो पर किसी भी तरह का कोई भी Text Add कर सकते है।
  • इन सब के अलावा आप अपनी फोटो मे Beautify इफेक्ट डाल कर अपनी फोटो को आकर्षित बना सकते है।

App

Pixlr

Downloads

50Million+

Ratings

4.3 Star

इन्हे भी देखे :-

फोटो सजाने वाला ऐप
फोटो साफ करने वाला ऐप
फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप

3. PixelLab App

PixelLab App

किसी Youtuber को अपने लिए Thumbnail डिजाइन करना हो या किसी या किसी सोशल मीडिया Influencer को अपनी फोटो बनानी हो। हर प्रोफेशनल आदमी PixelLab फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करते ही है।

PixelLab मे आप कई तरह के Customization करके फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते है। इसमे आप Logo, बैनर, Thumbnail, पोस्टर आदि सब कुछ डिजाइन कर सकते है। इस ऐप मे एक फोटो पर आप Fonts या Image कुछ भी ऐड कर सकते है। इस ऐप पर आप चाहे तो Memes भी Create कर सकते है।

PixelLab App के खास फिचर्स

  • PixelLab मे किसी भी फोटो पर आप 3D Text ऐड कर सकते है।
  • बहुत ही आसानी से किसी भी Image का Background बदल सकते है।
  • आप इस ऐप मे कोई Image, Profile Pic, Thumbnail, बैनर या पोस्टर कुछ भी ड्रा कर सकते है।
  • PixelLab मे आप किसी भी Image की Image Perspective को आसानी से एडिट कर सकते है।
  • PixelLab मे आप अपनी फोटो मे कई तरह के Beautifull Stickers, Unique Shapes, Shadow Effect आदि ऐड करके बहुत ही शानदार बना सकते है।
  • PixelLab मे आप अपनी Edited Image को Jpg या png Format मे Export कर सकते है।

App

PixelLab

Downloads

50Million+

Ratings

4.4 Star

4. Adobe Photo Express App

Adobe Photo Express App

Adobe कंपनी की Photo Express ऐप को लाखों लोग फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करते है। Adobe Photo Express बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है।

यह एक बहुत ही Usefull और High Quality ऐप है जिसमे लगभग वैसे सभी फीचर्स मौजूद जिनसे आप एक अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है। इस ऐप मे इतने सारे फीचर्स है जिनकी मदद से आप कंप्युटर मे जाने वाले एडिटिंग आप अपने मोबाईल फोन मे कर सकते है।

Adobe Photo Express ऐप का उपयोग आप Youtube Thumbnail, सोशल मीडिया पोस्ट, आदि प्रोफेशनल कामों के लिए भी कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Professional Level की एडिटिंग कर सकते है।

Adobe Photo Express App के खास फिचर्स

  • Adobe फोटो एडिटिंग ऐप मे किसी भी तरह की एडिटिंग की जा सकती है।
  • अगर आप एक सोशल मीडिया Influencer है तो ये ऐप आपके सभी कामों के लिए Suitable है।
  • Adobe Photo Express App किसी भी फोटो को Crop, Resize या Rotate कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो मे किसी भी तरह के Text को ऐड कर सकते है।
  • अनेक तरह के स्टिकर्स, फिल्टर्स और इफेक्ट्स को लगाकर एक खूबसूरत फोटो बनाई जा सकती है।
  • Adobe Photo Express ऐप मे कई तरह के templates भी मिलते है जिसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।

App

Adobe Photo Express App

Downloads

100 Million+

Ratings

4.3 Star

5. Adobe Lightroom App

Adobe Lightroom App

Adobe Lighroom, Adobe कंपनी की ही दूसरी सबसे पोपुलर ऐप है। यह एक बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। आप इस बात से ही इस ऐप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है यह लोगों को कितना पसंद आ रही है।

बाकी एडिटिंग ऐप्स के मुकाबले Adobe Lightroom मे फ़ोटोज़ को एडिट करना बहुत ही आसान है। एक Image को शानदार तरीके से एडिट करने के लिए जिस भी फीचर्स की जरूरत हो सकती है वो सभी फीचर्स इस ऐप मे उपलब्ध है।

Adobe Lightroom App के खास फिचर्स

  • Adobe Lightroom मे अपनी फोटो मे आप कई तरह के अलग अलग Themes को लगाकर अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते है।
  • बेस्ट थीम्स के अलावा आप इस की मदद से किसी भी फोटो मे अपने अनुसार कोई भी Filters Apply कर सकते है।
  • इन सब के अलावा Adobe Lightroom मे White Balance, Text, Glamour Glow, Double Exposure जैसे कई सारे Usefull Features मिलते है।
  • इस ऐप मे आप किसी भी image की Tone को बहुत ही आसानी से बदल कर बेहतर कर सकते है।

App

Adobe Lightroom

Downloads

100 Million+

Ratings

4.3 Star

6. College Maker App

College Maker App

अगर आपको अपने दोस्तों या घर वालों के साथ घूमना पसंद है और फोटो क्लिक करके उन्हे अच्छी तरह से एडिट करके पोस्ट करना चाहते है। तो ऐसे मे College Maker फोटो एडिटिंग ऐप आपके बहुत काम आने वाली है।

इस ऐप मे आपको ऐसे कई सारे फीचर्स मिलते है जिनसे आप अपनी ग्रुप फोटो को बहुत ही आसानी से Edit करके बहुत ही खूबसूरत बना सकते है।

College Maker ऐप मे आपको एक बहुत ही खास फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप 15 से भी ज्यादा फोटो कॉ एक साथ जोड़ सकते है। ऐसा फीचर आपको शायद ही किसी दूसरे ऐप मे देखने को मिलता है।

College Maker App के खास फिचर्स

  • College Maker ऐप की मदद से किसी भी image को आप Landscape, Horizontal या Square साइज़ मे बदल सकते है।
  • इस ऐप से किसी भी ग्रुप फोटो की Background को आसानी से बदला जा सकता है।
  • College Maker ऐप मे आप एक साथ 15 से ज्यादा फोटो को Combine कर सकते है।
  • इस ऐप मे आपको 100 से भी ज्यादा Frame Layout, Grid, Filters, Text, स्टिकर्स आदि जैसे फीचर्स मिल जाते है जो इस ऐप को बहुत खास बनाता है।

App

College Maker

Downloads

50 Million+

Ratings

4.9 Star

7. Canva Graphic Designing App

Canva एक बहुत ही बढ़िया Graphics Designing ऐप है जिसकी सहायता से आप किसी भी सामान्य फोटो को Graphical फोटो बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी से।

इस ऐप से आप न केवल फोटो को एडिट कर सकते है बल्कि विडिओ की बेसिक फोटो एडिटिंग भी कर सकते है। Canva एक बहुत ही बढ़िया Application है जिसका लाखों प्रोफेशनल इस्तेमाल करते है।

Canva पर फ्री और Paid दोनों Services है। आप फ्री वाले प्लान के साथ भी बहुत ही अच्छी एडिटिंग कर सकते है। Canva को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही प्ले स्टोर पर इसकी 4.7 स्टार की रेटिंग है।

Canva Graphic Designing App के खास फिचर्स

  • Canva पर आप किसी भी बिजनेस या प्रोफाइल के लिए आसानी से Designing Logo बना सकते है।
  • Canva पर 6 हजार से भी ज्यादा फ्री Templates उपलब्ध है जिसकी मदद से आप कोई भी Design या पोस्टर बना सकते है।
  • इस ऐप से आप किसी Image पर Text लगरकर Quotes Image भी बना सकते है।
  • इस ऐप मे मौजूद Templates का उपयोग करके Instagram Icon, Zoom Background, Feed Posts आदि बना सकते है।
  • Canva से आप विजिटिंग कार्ड और इन्विटेशन कार्ड भी बना सकते है।

App

Canva

Downloads

100 Million+

Ratings

4.7 Star

इन्हे भी देखे :-

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप
फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

8. B612 Selfie Camera And Photo Editor

B612 एक बहुत ही बढ़िया Selfie Camera ऐप और साथ ही फोटो एडिटिंग ऐप है। आपने भी B612 Selfie Camera के बारे मे सुना होगा क्योंकि यह सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप मे से एक है, जिसका उपयोग ज्यादातर लोग अपनी सुंदर Selfie लेने के लिए करते है।

इस ऐप का सबसे खास फीचर यह है की जब आप इस ऐप के द्वारा Selfie लेते है तो यह फोटो को अपने आप ही सुंदर बना देता जिससे फोटो देखने मे बहुत ही आकर्षक लगती है। इसके साथ ही इस ऐप पर आप अपनी फोटो को एडिट भी कर सकते हो।

B612 Selfie Camera App के खास फिचर्स

  • B612 Selfie Camera मे आपको एक बहुत ही बढ़िया Smart Camera मिलता है।
  • इस ऐप मे बहुत सारे Trending Stickers और Templates मिलते है जिनका उपयोग आप अपनी फ़ोटोज़ को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है।
  • B612 ऐप मे आपको Makeup Effect, AR Make Up, Advance कलर एडिट जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर्स मिलते है।
  • इस ऐप मे आप कई तरह के फिलटर्स का उपयोग करके अपनी फोटो को शानदार बना सकते है।

App

B612 Selfie Camera

Downloads

500 Million+

Ratings

4.3 Star

9. Photo Editor Pro App

Photo Editor Pro एक शानदार एडिटिंग ऐप है जिसे Inshot Inc कंपनी ने Develop किया है। इस ऐप के एडिटिंग फीचर इतने अच्छे है की आप इस ऐप के इस्तेमाल से चौक जाएंगे।

इस ऐप मे आपको कई तरह के फ्रेम्स और फिल्टर्स मिल जाते है जिससे आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते है। इस ऐप के द्वारा आप किसी भी image की बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से बदल सकते है।

Photo Editor Pro ऐप मे Body Shape Editing करने का भी फीचर है जिससे आप आसानी से अपने शरीर को पतला या मोटा आप जैसा चाहे वैसा बना सकते है। साथ ही अपनी फोटो मे आप चाहे तो मुछ या दाढ़ी भी लगा सकते है।

Photo Editor Pro App के खास फिचर्स

  • Photo Editor Pro ऐप मे आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।
  • इसमे Body Editor जैसे कमाल के फीचर भी मिलते है।
  • इस ऐप मे आपको कई सारे Tattoos Stickers मिलते है जिसे आप अपनी फोटो मे इस्तेमाल कर सकते है।
  • Photo Editor Pro मे Glitch Effect, Magic Brush, Slim Body And Face, DSLR Blur Effect आदि जैसे कई सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते है।

App

Photo Editor Pro

Downloads

100 Million+

Ratings

4.5 Star

10. Snap Speed App

Snap Speed फोटो एडिटिंग ऐप उन लोगों को लिए बहुत ही बेहतरीन ऐप है जिन लोगों को Photography का शौक है। अगर आप भी PhotoGraphy मे दिलचस्पी रखते है, तो एक बार Snap Speed ऐप को जरूर ट्राइ करे।

Snap Speed बहुत ही High Quality एडिटिंग ऐप है। इसमे इतने सारे एडिटिंग फीचर्स दिए गए है, कि जितने किसी Paid ऐप मे भी नहीं मिलते है।

Snap Speed को बनाने वाली कंपनी और कोई नहीं बल्कि गूगल ही है। प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और 4.5 Star की शानदार रेटिंग है।

Snap Speed के कुछ खास फिचर्स

  • Snap Speed बहुत ही लोकप्रिय Photo Banane Wala App है जिसे लाखों लोग उपयोग करते है।
  • इस ऐप मे आपको कई तरह के Frames & Filters मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को बहुत ही आकर्षक बना सकते है।
  • Snap Speed मे उपलब्ध Face Enhance फीचर की मदद से आप किसी की भी फोटो मे फेस को काफी हद तक Enhance कर सकते है।
  • Black&White, Vintage, Noir, Retrolux जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर आपको Snap Speed मे मिलते है जिनसे आप एक खूबसूरत फोटो बना सकते है।

App

Snap Speed

Downloads

100 Million+

Ratings

4.5 Star

11. Perfect 365 Makeover App

अगर आपको भी अपनी फ़ोटो मे अपने चेहरे पर बिल्कुल Realistik Makeup जैसा लुक देना पसंद है, तो Perfect 365 Makeover ऐप आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस ऐप मे कई तरह के Beauty इफेक्ट्स और फिल्टर्स देखने को मिलते है।

जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को गोरा कर सकते है और डार्क सर्कल हटा सकते है। साथ ही अन्य भी कई तरह के Makeup Retouch दे सकते है। इस ऐप मे आपको हेयर कलर को बदलने का भी फीचर मिलता है, जिसका उपयोग करके आप अपने बालों को बहुत चमकदार बना सकते है।

इन सब के अलावा इस ऐप मे Pro Beauty फिल्टर्स भी मिलते है, जिससे आप एक क्लिक मे ही अपने फोटो मे अलग अलग तरह के बदलाव ला सकते है।

Perfect 365 Makeover के खास फिचर्स

  • इस ऐप मे 20+ Makeup Filters और ब्यूटी टूल्स मिलते है जिसको आप आसानी से अपने फ़ोटो मे इस्तेमाल कर सकते है।
  • Dark Circle Remover, Eye Lashes, Magic Brush जैसे फीचर का भी आप इस्तेमाल कर सकते है।
  • Perfect 365 Makeover ऐप मे एक Auto Baeuty Camera भी होता है जिससे फोटो क्लिक करने पर फोटो Automatically एडिट हो जाती है।

App

Perfect 365 Makeover

Downloads

50 Million+

Ratings

4.3 Star

12. Afterlight App

Afterlight एक ऐसा Photo Banane Wala App है जिससे आप किसी भी फोटो को बिल्कुल Cimematic तरीके से एडिट कर सकते है। अगर आपके पास कोई बहुत पुरानी फोटो है और आप उस फोटो को Enhance करना चाहते है तो Afterlight ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।

Afterlight मे बहुत सारे Lightning Effect और Contrast Option मिलते है जिनका उपयोग करके किसी भी फोटो को आकर्षक बनाया जा सकता है।

इसलिए अगर आप पुरानी फोटो को Enhance करना चाहते हो या नई फोटो मे पुराने जमाने जैसे Texture ऐड करना चाहते हैं, तो आप Afterlight को जरूर ट्राइ करे। Afterlight का उपयोग करके आप किसी भी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से बना सकते है।

Afterlight App के खास फिचर्स

  • Afterlight फोटो एडिटिंग ऐप एक बहुत ही शानदार एडिटिंग ऐप है जिसमे कई तरह के Filters, Frames, Textures आदि उपलब्ध है जिससे आप Next Level की एडिटिंग कर सकते है।
  • इस ऐप मे दिए गए Lightning फिल्टर्स और Adjustment टूल्स की मदद से किसी भी Image के Contrast को कम या ज्यादा कर सकते है।
  • Afterlight मे Crop & Resize, Text आदि जैसे फीचर भी देखने को मिलते है।

App

Afterlight

Downloads

10 Million+

Ratings

4.0 Star

इन्हे भी देखे :-

फोटो काटने वाला ऐप
फोटो पर चश्मा लगाने वाला ऐप
गाना डाउनलोड करने वाला ऐप

13. Toon Cartoon App

अपने फोटो को Cartoon जैसे Vector Style मे बनाकर उसे अपनी प्रोफाइल पर लगाना आजकल ट्रेंड बन गया है और अगर आपको भी अपनी फोटो को Cartoon जैसा बनाना पसंद है, तो आप टून ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

यह एक भारतीय ऐप है जिसे इंडियन कंपनी Lyrebird Studio द्वारा Develope किया गया है। प्ले स्टोर से इसे एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

इस ऐप की खास बात यह है की इसमे आपको अपनी फोटो को कार्टून जैसा बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है, यह ऐप अपने आप ही आपकी फोटो को एडिट करके दर्शाता है फिर आप अपने मन मुताबिक Cutomization कर सकते है।

Toon Cartoon App के खास फिचर्स

  • टून ऐप मे कई तरह के नए-नए फिल्टर्स आते रहते है जिनसे आप अलग अलग तरह की फोटो बना सकते है।
  • इस ऐप मे उपलब्ध Cartoon Face Filter द्वारा अपनी या किसी की भी फोटो को Cartoon Character मे बदल सकते है।
  • टून ऐप मे 400 से ज्यादा Templates भी मिलते है।
  • ऐप में One Click Avtar Maker दिया गया है, जिससे सिर्फ़ एक क्लिक में फोटो कार्टून में बदल जाता है।

App

Toon

Downloads

10 Million+

Ratings

4.2 Star

14. LightX App

अगर आप को भी फोटो एडिटिंग करते वक्त अपने Face को Enhance करना ज्यादा ही पसंद है तो LightX फोटो एडिटिंग ऐप आपके लिए आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है क्योंकि LightX फोटो एडिटिंग ऐप मे आप फोटो एडिटिंग से संबंधित सभी काम जैसे की Background Remove करना, Hair Color Change करना, फेस क्लीन और चेहरे के शैप को बदलना आदि सभी काम कर सकते है।

LightX मे आपको हर तरह के फीचर मिल जाते है। कुल मिलाकर हम कह सकते है की LightX यह एक All In One फोटो बनाने वाला ऐप है।

LightX App के खास फिचर्स

  • LightX एक बहुत ही बढ़िया Standard फोटो एडिटिंग ऐप है।
  • इसमे कई तरह के प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स मिलते है जिनसे High Quality एडिटिंग की जा सकती है।
  • इस ऐप मे किसी भी इमेज की background को बदल सकते है।
  • Lightx मे आप कई सारे फ़ोटो को एक साथ Merge कर सकते है।
  • यह एक बहुत ही पुराना और Usefull ऐप है जिसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

App

LightX

Downloads

10 Million+

Ratings

4.5 Star

15. Photo Lab App

Photo Lab मे भी आप अपनी Image को Vector Art जैसे एडिट कर सकते है। अगर आप भी अपने फ़ोटो को Universal तरीके से एडिट करना चाहते हैै, तो Photo lab बहूत ही शानदार ऐप है। इस ऐप मे आपको वैसे सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिनसे आप World Class एडिटिंग कर सकते है।

इस ऐप के द्वारा किसी भी Image मे आप Contrast/Lighting कम या ज्यादा कर सकते है। आप अगर कोई Animated फोटो बनाना चाहते है, तो PhotoLab का इस्तेमाल जरूर करे। यह बहुत ही पोपुलर और भरोसेमंद ऐप है जिसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

Photo Lab App के खास फिचर्स

  • Photo Lab से आप बहुत ही शानदार तरीके से किसी भी फ़ोटो को एडिट कर सकते है।
  • इस ऐप मे ऐसे कई सारे फिल्टर होते है जिनसे आप किसी भी फोटो मे Realistic फोटो एडिटिंग इफेक्ट्स डाल सकते है।
  • Photo Lab मे College Effect, Photo Filters, Face Montage, Glitch Art,Smart Touchup जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है जिनसे किसी भी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया जा सकता है।

App

Photo Lab

Downloads

100 Million+

Ratings

4.4 Star

16. Bonfire App

अगर आप भी अपने फोटो को बिल्कुल वैसा लुक देना चाहते है जैसे की किसी Artist ने आपकी कोई Sketch बनाई हो, तो Bonfire फोटो एडिटिंग ऐप इस काम के लिए बिल्कुल सही चुनाव हो सकता है। Bonfire मे मौजूद इफेक्ट्स और फिल्टर्स की मदद से आप किसी भी फोटो मे अपनी मर्जी के मुताबिक Volume कम या ज्यादा कर सकते है।

यह एक बहुत ही Unique फोटो बनाने वाला ऐप है जिसे लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इस ऐप मे 100 से ज्यादा अलग-अलग तरह के इफेक्ट्स, अलग-अलग Filters, Comics Star जैसे कई सारे फीचर मिल जाते है।

Bonfire App के खास फिचर्स

  • Bonfire फोटो एडिटिंग ऐप मे आपको 100 से ज्यादा इफेक्ट्स और फिल्टर्स मिलते है।
  • इस ऐप की सबसे खास बात यही है की इसमे AI Algorithm के द्वारा बहुत ही कम वक्त मे आप बहुत ही अच्छी फोटो बना सकते है।
  • किसी भी Image से Blemish को Automatically ही हटाया जा सकता है।
  • Unique Funk Filters और Pop Art Filters की मदद से आप अपनी फोटो को बिल्कुल किसी Sketch जैसी एडिट करके बना सकते है।

App

Bonfire

Downloads

100K+

Ratings

4.3 Star

17. Google Photo App

आज के समय मे हर Android User के फोन मे गूगल फोटो ऐप होती ही है लेकिन लोग इसका इस्तेमाल फोटो बनाने मे नहीं बल्कि फोटो स्टोर करने के लिए करते है। लोगों को शायद पता ही नहीं है की वो गूगल फोटो की मदद से भी किसी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर सकते है।

गूगल फोटो मे एक ऐसा एडिटिंग टूल्स दिया गया है। जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।

साथ ही यह आपके फोन मे पहले से ही Installed होती है, तो आपको डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होती है। हाँ! लेकिन समय समय पर आपको शायद इसे अपडेट करते रहना होगा ताकि आप नए फीचर्स का भी आनंद ले सके।

Google Photo के खास फिचर्स

  • यह गूगल की तरफ से आने वाला फ्री ऐप जिससे आप फोटो एडिटिंग के साथ साथ फोटो स्टोर भी कर सकते है।
  • गूगल फोटो की मदद से आप किसी भी फोटो मे फिल्टर्स या Lighting Adjustment कर सकते है।
  • इस ऐप मे आप कई सारे फोटो को एक साथ जोड़ कर आप Collages भी बना सकते है।
  • किसी भी फोटो मे Animation या Programme ऐड कर सकते है।

App

Google Photo

Downloads

5000 Million+

Ratings

4.4 Star

इन्हे भी देखे :-

Video देखने वाला ऐप
घर का नक्शा बनाने वाला ऐप
Instsagram Story डाउनलोड करने वाला ऐप

18. Youcam Pefect Camera & Photo App

अगर आप चाहते है की आप फ़ोटोज़ को बाद मे बैठकर एडिट न करना पड़े और Realtime मे लिए गए Selfie को अपने आप ही Touchup मिल जाए। तो ऐसे मे Youcam Perfect आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकता है। यह ऐप Selfie लेते वक्त ही Photos को अपने आप ही एक बढ़िया सा Touchup दे देता है।

इस ऐप मे वो सभी फीचर्स है जिनसे एक अच्छा फोटो बनाया जा सकता है। इसलिए Youcam Perfect एक बहुत बढ़िया Photo Banane Wala App है। इस ऐप मे आप Offline Mode मे भी सभी तरह के एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर पाएंगे।

YouCam Perfect App के खास फिचर्स

  • Youcam Perfect ऐप मे Decorating फिल्टर्स की मदद से किसी भी फोटो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से Decorate कर सकते है।
  • अपनी फोटो मे किसी भी Unwanted Object को हटाया जा सकता है।
  • इस ऐप मे Magic Brush, Smile Feature, Perfect Pics, जैसे कई सारे फीचर्स है जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही शानदार बना सकते है।
  • अगर आपको किसी की भी फोटो मे उसके दांतों को साफ बनाना है तो इस ऐप मे दिए गए Get Bright & Whiter Teeth जैसे फीचर्स की मदद से आप वो भी कर सकते है।

App

YouCam Perfect

Downloads

100 Million+

Ratings

4.4 Star

19. Facetune App

अब तक हमने ऊपर जीतने भी फोटो बनाने वाला ऐप के बारे मे बताया है, वो सभी ऐप कमाल के है लेकिन अगर आप फोटो मे ज्यादा ध्यान सिर्फ चेहरे को एडिट करने मे लगाते है, तो Facetune ऐप आपके बहुत काम आने वाली है।

Facetune App के नाम से ही स्पष्ट होता है की यह पर Face पर Tuning बदलने के लिए ही बनाया गया है। इस ऐप की मदद से आप चेहरे से झुर्रिय, दाग-धब्बे, पिम्पल के निशान जैसे सभी तरह के दागों को आसानी से हटा सकते है।

इन कामों को अलावा भी आप चेहरे से संबंधित कई सारे और काम कर सकते है जैसे की हेयर स्टाइल बदलना, कलर बदलना, Face Tone को ठीक करना आदि। कुल मिलकर इस ऐप की सहायता से आप किसी भी फोटो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बना सकते है।

Facetune App के खास फिचर्स

  • Facetune मे किसी भी फोटो को Crop, Resize या Shape मे बदल सकते है।
  • चहरे के ढांचे को सही से एडिट करने के लिए इसे Face Shaping का भी ऑपईऑन मिल जाएगा।
  • इस ऐप मे बहुत ही अच्छे-अच्छे फन इफेक्ट्स z मिलते है। जिनसे किसी भी फोटो को और ज्यादा फनी बनाया जा सकता है।
  • Artist Editing Tool, Face Tune Effect, Teeth Whitener और Makeup Brushes जैसे कई कमाल के फीचर्स इस ऐप मे उपलब्ध जिससे की आप कमाल की फोटो एडिटिंग कर सकते है।
  • यह एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है जिसे 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

App

Facetune App

Downloads

50 Million+

Ratings

4.2 Star

20. MotionLeap Animator App

MotionLeap न सिर्फ फोटो एडिटर है बल्कि यह Photo Animator भी है। अगर आप किसी फोटो मे Animation करके जान डालना चाहते है, तो MotionLeap इस काम के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऐप है।

इस ऐप की सहायता से आप किसी भी फोटो को Animate करके बिल्कुल CImematic Look दे सकते है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इस ऐप मे लगभग एक फोटो के साथ आप किसी भी तरह का Animation टास्क कर सकते है।

MotionLeap Animator App के खास फिचर्स

  • MotionLeap एक 3D एडिटर ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से 3D फोटो बना सकते है।
  • कई तरह के एनीमेशन इफेक्ट्ससे किसी भी पुरानी से पुरानी फोटो मे जान डाल सकते है।
  • इसमे बहुत ही शानदार Cinematic इफेक्ट्स मिल जाते है जिसका प्रयोग आप अपनी फोटो पर फ्री मे कर सकते है।
  • इस ऐप मे किसी भी फोटो का Background आप आसानी से Blur करके DSLR Blur इफेक्ट डाल सकते है।
  • MotionLeap Overall एक Creative फोटो एडिटिंग और Animating ऐप है।

App

MotionLeap

Downloads

50 Million+

Ratings

4.3 Star

21. Toolwiz App

आपने अक्सर लोगों की फोटो देखी होंगी जिसमे उनकी फोटो दीवारो पर ऐसे बनी होती है जैसे किसी Artist ने दीवार पर उसका बहुत ही शानदार Sketch बनाया हो। अगर आप भी किसी फोटो को एडिट करके वैसा बनाना चाहते है, तो Toolwiz इस काम के लिए बहुत ही बढ़िया टूल है।

Toolwiz एक शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमे Urban Effect जैसे फीचर की मदद से आप बिल्कुल वैसी फोटो बना सकते है जैसा आप चाहते है। इस ऐप मे मैजिक फिल्टर्स हैं, जिसका प्रयोग करके फोटो को शानदार और आकर्षक बनाया जा सकता है। इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

Toolwiz App के खास फिचर्स

  • Toolwiz मे ऐसे कई सारे Magic Filters है जिसका आप फ्री मे उपयोग कर सकते है।
  • Perfect Tone फिल्टर्स और Face Changer जैसे फीचर का उपयोग करके किसी भी फोटो को शानदार बनाया जा सकता है।
  • Color Effect, White Balance, Gradient Map जैसे और भी कई सारे अच्छे फीचर्स है जिसके प्रयोग से फोटो को आकर्षक बनाया जा सकता है।
  • यह एक बहुत ही बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है जिसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

App

ToolWiz

Downloads

10 Million+

Ratings

4.5 Star

सबसे बढ़िया Photo Banane Wala App कौन सा है और कैसे डाउनलोड करे?

अक्सर ही लोग ऐसे सवाल पूछते है की फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? तो इसका सही और एक जवाब तो बिल्कुल नहीं हो सकता है क्योंकि आपकी जरूरत के हिसाब से ही ऐप्स भी बदलने पड़ सकते है। जैसे की Overall फोटो एडिटिंग के लिए PicsArt सबसे बढ़िया ऐप है।

वही अगर आप Vector Art जैसी एडिटिंग करना चाहते है तो Toon बेहतर है। इसलिए अपनी जरूरत अनुसार ही किसी भी ऐप का चुनाव करे। उपर बताए गए किसी भी ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Final Word

इस आर्टिकल मे आपने सबसे अच्छे Photo Banane Wala App के बारे मे पढ़ा है। हमे उम्मीद है की आपको हमारा फोटो ऐप यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर ताकि उनको भी एक अच्छा फोटो एडिट ऐप मिल सके।

फोटो बनाने वाला ऐप से संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन मे है, तो आप नि:संकोच हमसे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है। हम पूरी कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाए। अंत तक बने रहने के लिए आपका..

धन्यवाद….

इन्हे भी देखे :-

Followers बढ़ाने वाला ऐप
Status बनाने वाला ऐप
शादी का वीडियो बनाने वाला ऐप

Photo Maker App In Hindi: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौनसा हैं?
Ans: दोस्तों फोटो बनाने के लिए आपको इस पोस्ट के सबसे ऊपर में से अच्छे से अच्छे ऐप मिल जाएंगे। इन ऐप से आप एक प्रोफेशनल फोटो बना सकतें हैं।
Q.2 क्या फोटो बनाने का ऐप फ्री हैं?
Ans: दोस्तों कुछ ऐप फ्री हैं और कुछ ऐप पैड हैं। आप अगर फोटो को अच्छे से एडिट करना चाहते हैं, तो आप इनका फ्री वर्जन का इस्तेमाल करके भी अच्छा फोटो बना सकते हैं। लेकीन आप Advance तरीके से फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो आपको इनका Paid वर्जन ले सकते हों।

Leave a Comment