Top 5 फोटो पर चश्मा लगाने वाला Apps

Photo par chashma lagane wala apps

दोस्तो क्या आप भी Photo Par Chashma Lagane Wala Apps की जानकारी को जानना चाहते है, तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। दोस्तो हमने इस पोस्ट मे 5 फोटो पर चश्मा लगाने वाले एप के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया है। चश्मा लगाना हर किसी को पसंद होता है। कोई भी अगर चश्मा लगाता है, तो काफी atractive लगता है।

चश्मा बहुत से रंग के होते है। कोई चश्मा शौक के लिए लगाता है, तो कोई आँखों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करता है। काफी सारे लोगो को चश्मा लगाकर फोटो निकालने का काफी शौक होता है, लेकिन हर किसी के पास चश्मा नही होता है। अगर होता भी है, तो कुछ खास चश्मा उनके पास नही होता है। तो वह लोग अपना शौक पुरा नही कर पाते है। आपके पास अच्छा चश्मा नही है, तो चिंता को कोई बात नही है।

आपके फोटो पर चश्मा लगाने वाले बेहतरीन ऐप हम आपको बता रहे है। इन ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने चश्मा लगाकर फोटो खींचने का शौक बहुत ही आसानी से पुरा कर सकते है और उस फोटो को अपने सभी सोशल मीडिया पर share भी कर सकते है। आपको वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे Chashma Editer App मिलते है, लेकिन हमने आपके लिए अच्छे एप की सूची बताया है।

ऐप से फोटो पर चश्मा कैसे लगाये?

आप अगर अपने फोटो पर चश्मा लगाना चाहते है, तो इसके लिए बहुत सारे तरीके है, लेकिन सबसे आसान तरीका ऐप का इस्तेमाल करके लगा सकते है। इन ऐप का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे अलग अलग design के और अलग अलग रंगो के चश्मा बहुत ही आसानी से लगा सकते है।

आपको फोटो पर चश्मा लगाने मे कोई दिक्कत आती है, तो आप हमारे बताए गए कुछ आसान step को follow करे और अपने फोटो पर चश्मा लगाए।

Step 1 – फोटो पर चश्मा लगाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप मे से कोई एक ऐप को चुनना है।

Step 2 – play store पर जाकर उस ऐप को search करके इंस्टाल करना है।

Step 3 – अब आपको उस ऐप को open करना है।

Step 4 – आपको जिस भी फोटो पर चश्मा लगाना है, उसे gallary मे से add करें।

Step 5 – अब आपको वहा पर उपलब्ध चश्मे मे से एक अच्छा सा चश्मा select करना है।

Step 6 – अब आपके फोटो पर चश्मा लग जायेगा।

Step 7 – इतना सब कुछ होने के बाद अब आपको उस फोटो को gallary मे save करने के लिए save पे क्लिक करना है।

Step 8 – अब आपके फोटो पर चश्मा लग चुका है और आपके gallary मे save भी हो चुका है। अब इस फोटो को आप कही पर भी share कर सकते है।

Photo Par Chashma Lagane Wala Apps Download

हमने आपके फोटो पर चश्मा लगाने के लिए Best 5 App की सूची को लाया है। इन ऐप का इस्तेमाल काफी सारे लोग कर रहे है और आप भी करके अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते है। तो चलिए जान लेते है, फोटो पर चश्मा लगाने का ऐप की जानकारी को विस्तार से –

1. Glasses App

Glasses App

Glasses नाम से ही पता चलता है, की यह ऐप चश्मा लगाने वाला है। Glasses App मे आपको काफी सारे अलग अलग तरह के चश्मा मिलते है और बहुत सारे stylish चश्मे भी मिलते है।

इन चश्मे का इस्तेमाल आप अपने फोटो पर करके अपने फोटो को काफी stylish बना सकते है। चश्मे के अलावा आपको इस ऐप मे stickers भी लगाने का फीचर्स मिलता है और बालों का style भी बदलने का फीचर्स मिलता है।

इसमे पुरुष के लिए अलग hair style और महिला के लिए अलग hair style उपलब्ध है। इसके अलावा आप इसमे अपना unusual look भी create कर सकते है। Glasses App को 10 लाख लोगो ने इंस्टाल किया है।

App NameGlasses App
Rating3.6 Star
App Size64MB
Download10 Lakh +

2. Sunglasses Photo Editer App

Sunglasses Photo Editer App

Sunglasses Photo Editer App पहले ऐप से थोड़ा अच्छा है, क्युकि आपको इसमे काफी सारे फीचर्स मिलने वाले है। इस ऐप से आप अगर अपने फोटो पर चश्मा लगाते है, तो इतना perfect लगता है, की real मे चश्मा लगाकर फोटो निकाला हो।

इस एप मे आपको funny, stylish, vintage, glamour, modern, partyparty और small sun glasses मिलते है और यह सभी sun glasses काफी सारे अलग अलग रंगों मे उपलब्ध है। आपको इस ऐप मे चश्मा के अलावा stickers, photo effect और काफी सारे wallpaper भी मिलते है।

यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए भी बहुत आसान है और बिल्कुल मुफ्त है। इसमें आपको फोटो को zoom करने का और crop, rotate करने का विकल्प भी मिलता है। Sunglasses photo editer app को 1 लाख से अधिक लोगो ने इंस्टाल किया है।

App NameSunglasses Photo Editer
Rating3.7 Star
App Size11MB
Download 1 lakh +

इन्हें भी पढ़े :-

फोटो सजाने वाला एप
Top Status बनाने वाला एप
फोटो एडिटिंग करने वाला एप

3. Glasses Photo Editer Pics

App se photo par chashma kaise lagaye

चश्मा लगाने के लिए यह एप भी बहुत ही अच्छा है। Glasses Photo Editer Pics App मे आपको बहुत सारे शानदार, stylish और रंगी बेरंगी App मिलते है। इसमें आपको इतने सारे चश्मा मिलते है, की आप real चश्मा लगाकर ऐसा फोटो नही बना सकते है, जैसा इस ऐप का इस्तेमाल करके बना सकते है।

इस ऐप मे आपको सुन Glasses के अलावा काफी सारे अलग अलग Design वाले टोपी भी मिलते है। इसमें आपको बहुत सारे filters भी मिलते है। इस ऐप मे आपको automatically face detection मिलता है। Glasses Photo Editer app को 5 लाख से अधिक लोगों ने इंस्टाल किया है।

App NameGlasses Photo Editer
Rating3.9 Star
App Size5.2MB
Download 5 Lakh +

4. Sun Glasses And Hairstyle Photo Editer

Sun Glasses And Hairstyle Photo Editer

इस एप के नाम से ही पता लगता है, की यह ऐप Sunglasses और Hairstyle Editer App है। इस ऐप मे आपको काफी सारे Sunglasses मिलते है और काफी सारे अलग अलग Hairstyle भी मिलता है। इस पोस्ट की सूची मे इस ऐप की रेटिंग काफी अच्छी है।

इसमे आपको crazy sunglasses, stylish sunglasses, small sunglasses मिलते है। Sunglasses and hairstyle photo editer app को ज्यादा नही सिर्फ 10 हजार लोगो ने इंस्टाल किया है।

App NameSunglasses And Hairstyle Photo Editer
Rating4.3 Star
App Size30MB
Download10 Thousand +

5. Fashion Glasses Photo Editer

Fashion Glasses Photo Editer

फोटो पर चश्मा चढ़ान वाला ऐप की सूची का यह आखिरी एप है। इस ऐप से चश्मा लगाने से real चश्मा जैसे दिखता है। इस ऐप मे आपको काफी सारे अलग अलग design के चश्मा तो मिलते ही है, लेकिन आपको बहुत सारे design के टोपी भी मिलते है।

आप अपने फोटो को चश्मा और Hat के साथ जोड़कर काफी बेहतर बना सकते है। आप जो भी फोटो बनाते है, वह सभी फोटो इस एप की gallary मे save होते है। इस ऐप मे बनाए गए फोटो को अपने social media पर share कर सकते है।

App NameFashion Glasses Photo Editer
Rating3.8 Star
App Size9MB
Download1 Lakh +

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट मे Photo Par Chashma Lagane Wala Apps की जानकारी को जाना है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने फोटो पर stylish चश्मा लगाया होगा और अपने चश्मा लगाने के शौक को पुरा किया होगा। हमे आशा है, की आपको चश्मा लगाने वाला पोस्ट अच्छा लगा होगा।

आपको अगर फोटो पर चश्मा लगाने वाला पोस्ट अच्छा लगा है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल चश्मा लगाने का ऐप इस पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।

Photo Par Chashma Wala App: FAQs

Q.1 ऐप से फ़ोटो पर चश्मा लगाने से सही से लगता है, क्या?

Ans: आप अगर थोड़ा समय देकर अच्छे से एडिटिंग करते है, तो ऐप से फ़ोटो पर चश्मा बहुत अच्छे से लग जाता है।

Q.2 चश्मा वाली फ़ोटो कैसे बनाए?

Ans: चश्मा वाली फ़ोटो बनाने के लिए हमने उपर Top 5 Photo Par Chashma Lagane Wala App के बारे में बताया है, जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छे से अपने फ़ोटो पर फ्री में चश्मा लगा सकते है।

इन्हें भी पढ़े :-

फोटो से वीडियो बनाने वाला एप
फोटो पर गाना लगाने वाला एप
पोस्टर और बैनर बनाने वाला एप

Leave a Comment