Top 5 MB चेक करने वाला ऐप्स | MB Dekhne Wala Apps Download

MB Dekhne Wala App

दोस्तों आप भी हमेशा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और आपको हमेशा अपनी इंटरनेट की MB चेक करना पड़ता है और आप एक अच्छे MB Dekhne Wala Apps को ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

वैसे तो मोबाइल में MB चेक करने के लिए हम MB चेक करने वाले नंबर का इस्तेमाल करके भी चेक कर सकते है लेकीन कभी कभी किसी वजह से वह नंबर अच्छे से काम नहीं करता है और हमारा MB चेक नही होता है। ऐसे समय में हमे एक अच्छा और सही MB चेक करने वाला ऐप की जरूरत होती है। प्ले स्टोर पर MB चेक करने के लिए काफी सारे ऐप उपलब्ध हेयर लेकीन बहुत्त सारे ऐप सही से MB नही बताते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आज की पोस्ट में हम ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिनसे आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड में MB को बड़े आसानी से चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह के चार्जेस की जरूरत नही है। इसके अलावा हम Dailer Code के बारे में भी बताने की कोशिश करेंगे।

आपको जो भी तरीका अच्छा लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में MB देख सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के MB Check Karne Wala Apps के बारे में जानते है।

Best MB Dekhne Wala Apps

इस पोस्ट मे हम जो भी ऐप के बारे में जानकारी बता रहे है वह सभी ऐप सही MB की जानकारी देते है। इन ऐप का इस्तेमाल अभी के समय में MB देखने के लिए काफी सारे लोग कर रहे है। इन सभी ऐप में आप MB देखने के अलावा और भी कही सारे सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

सबसे अच्छी बात इन ऐप की यह है की इनकी रेटिंग भी बहुत अच्छी है। आप किसी भी ऐप का चुनाव करने से पहले सभी ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी जान लीजिए।

1. Check Internet Data Usage

Check Internet Data Usage यह एक बहुत अच्छा और काफी सारे फिचर्स से भरा MB देखने वाला ऐप है। इसमें आप हर दिन कितना MB इस्तेमाल हो रहा है और आज कितना MB इंटरनेट इस्तेमाल हुआ है। कितने MB बचा हुआ है। इस तरह की सभी जानकारी जान सकते है।

इसके अलावा आप इस ऐप में कौनसे ऐप को कितना MB लगा है और अपने कितने GB का प्लान लिया है यह भी जान सकते है। आप अगर WiFi इस्तेमाल करते है तो उसकी भी MB इसी ऐप से देख सकते है और कितना Data इस्तेमाल हुआ है और कौनसे कौनसे ऐप के लिए इस्तेमाल हुआ है यह भी जान सकते है।

आप अगर अपने Data को लिमिट में इस्तेमाल करना चाहते है और लिमिट सेट करना चाहते है तो वह भी फिचर्स आपको इस ऐप में मिल जाता है। आपके इंटरनेट की स्पीड कम और ज्यादा होती रहती है तो आप इस ऐप की मदद से Network स्पीड भी आसानी से चेक कर सकते हैं। आप इसमें Data Usage की नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते हैं।

App Name Check Internet Data Usage
Rating 4.1 Star
App Size 7.8 MB
Download 5 Lakh +

2. My Data Manager

MB Dekhne Wala App

My Data Manager ऐप से भी आप बहुत आसानी से अपनी इंटरनेट की MB चेक कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इस ऐप से MB चेक करने के लिए बस इसको इंस्टॉल करके एक बार set up कर देना है। इसके बाद आपको ज्यादा कोई छेड़ खानी नही करना है।

आपको जब भी अपने मोबाइल की MB चेक करना हो तब बस ऐप को ओपन करके देखना है। इस ऐप से आप सिर्फ़ MB देख ही नहीं सकते है बल्कि अपने Data Usage को कंट्रोल भी कर सकते हैं। आप जितने भी ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते है, उन सभी ऐप के लिए इस्तेमाल हुए Data को भी देख सकते हैं।

इसमें आपको अलर्ट का भी विकल्प मिलता है। इसको ऑन करने के बाद आपको इंटरनेट लिमिट खत्म होने की कगार पर अलर्ट मिल जायेगा या 90% Data खत्म होने पर भी अलर्ट मिलता है। इसमें अलावा आप Custom अलार्म भी सेट कर सकते हैं।

इसमें आपको Data के अलावा WiFi और Roaming के Data की भी जानकारी मिलती है। आपको अगर हमेशा MB देखना पड़ता है तो आप इसको Homepage पर भी दिखा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर इंटरनेट किसी के साथ शेयर करे रहे है तो उनको Data को भी Manage कर सकते है और लिमिट भी सेट कर सकते है।

App Name My Data Manager
Rating 4.3 Star
App Size 5 MB
Download 10 Million +

इन्हें भी देखें :-

मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप
Bank Balance चेक करने वाला ऐप
Instagram पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप

3. GlassWire Data Usage Moniter

GlassWire Data Usage Moniter यह ऐप भी MB चेक करने के लिए बहुत अच्छा ऐप है क्युकी इसकी रेटिंग बहुत अच्छी 4.7 स्टार की है और 1 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल मे वेस्ट होने वाले Data पर कंट्रोल कर सकते है।

GlassWire ऐप मे भी आप अपने मोबाइल में Past Usage ऐप के डाटा की रिपोर्ट देख सकते है और यह रिपोर्ट आपको एक ग्राफ के द्वारा देखने को मिलती है। इसमें भी आपको Data Limit सेट करने का विकल्प मिलता है, जिससे आपका डाटा लिमिटेड खर्च होता है।

इस ऐप में आपको बहुत सारे फिचर्स बिना किसी प्रीमियम प्लान लेने के मिलता है। इस ऐप को आप बिना किसी Ads के इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका कोई भी Data खर्च नही होता है यानी Zero Data में यह ऐप चलता है।

कोई ऐप अगर आपके मोबाइल ज्यादा Data Loss करता है तो यह ऐप उसको ब्लॉक करता है और किसी ऐप में Malware भी होता है तो उसको भी ब्लॉक करता है। इसके अलावा आप अगर कोई नया ऐप को इंस्टॉल करते है और वह ऐप काफी Data ले रहा है तो आपको इस ऐप से अलर्ट दिया जाता है। इतने सारे बेहतरीन फिचर्स के कारण यह ऐप यूजर को बहुत पसंद आ रहा है।

App Name GlassWire Data Usage Moniter
Rating 4.7 Star
App Size 4.7 MB
Download 1 Million+

4. My Jio Apps

MB Dekhne Wala Apps

My Jio यह हमारे पोस्ट का सबसे मशहूर MB देखने वाला ऐप है, लेकिन इस ऐप आप सिर्फ जिओ सिम कार्ड का ही MB चेक कर सकते हैं। इस My Jio ऐप प्ले स्टोर से 500 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। इस ऐप की मदद से आप अपने जिओ सिम कार्ड में कितना Data बचा हुआ है और कितना खर्च हुआ है यह जानकारी जान सकते हैं।

इसके अलावा आपको इस ऐप में और भी बहुत सारे फिचर्स मिलते हैं जैसे – रिचार्ज, रिचार्ज प्लान और जिओ के और भी ऑफर्स देख सकते है। इस ऐप में आपको कॉल डिटेल्स का भी एक बढ़िया फिचर्स मिलता है। इस फिचर्स आप अपने सिम कार्ड की Call History को निकाल सकते है। चाहे कोई आपके मोबाइल से कॉल करके वह नंबर डिलीट करदे।

Data लिमिट या अलर्ट की बात करें तो आपको इसमें किसी भी तरह के अलर्ट और Data लिमिट का फिचर्स नही मिलता है और ना ही इसमें आप कौनसे ऐप ने कितना Data इस्तेमाल हुआ है यह भी नहीं देख सकते है। आप इन फिचर्स के लिए हमारे सूची के और ऐप कर इस्तेमाल कर सकते है।

App NameMy Jio
Rating 4.3 Star
App Size 50 MB
Download 500 Million +

5. Airtel Thanks

आप अगर एअरटेल के यूजर है तो आपके लिए MB देखने के लिए यह Airtel Thanks ऐप बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्युकी आप इस ऐप में MB तो देख सकते ही साथ ही और भी बहुत सारे फिचर्स का लाभ उठा सकते है। इसमें आपको Balance के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और रिचार्ज प्लान की भी पूरी जानकारी मिलती है।

इसके अलावा इस ऐप से आप हर तरह का Bill Payment कर सकते है और कॉल को मैनेज करने के लिए कॉल मैनेजर का फीचर्स भी मिलता है। आप अपने एअरटेल सिम का रिचार्ज तो इस ऐप से कर सकते ही है साथ ही बाकी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज और DTG, Fastag रिचार्ज भी कर सकते है।

आप अगर एंटरटेमेंट के शौकीन है तो आपको Airtel Thanks ऐप मे अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है। एअरटेल के यूजर को कभी कभी इसमें रिवार्ड भी मिलते हैं। ऐप का इस्तेमाल करते समय या सिम कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप Airtel Thanks के Help Line से मदद भी ले सकते हैं।

App NameAirtel Thanks
Rating 4.3 Star
App Size 32 MB
Download 100 Million +

6. Vi App

आप अगर वोडाफोन या आइडिया के यूजर है तो आपके लिए MB देखने के लिए सबसे बढ़िया ऐप Vi का हो सकता है। इसमें आप MB तो देख सकते ही है और साथ ही Real Time Data Usage को भी देख सकते है। Vi के यूजर के लिए इसमें और भी काफिर सारे बेहतरीन फिचर्स भरे पड़े है।

आपका हर Data बचकर Weekend तक कितना Data Save होता है वह भी इस ऐप में दिखाता है। Data के साथ साथ इसमें Bill की भी जानकारी देखने को मिलती है।

इसके अलावा आपको इसमें मनोरंजन के लिए म्युजिक, मूवीज, पॉडकास्ट यह सभी एक ही जगह पर देखने को मिलती है। आप अगर इंग्लिश सीखना चाहते है तो Vi ऐप मे इंग्लिश भी सिख सकते है। कोई अगर Job, Govt Job की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए भी यह ऐप काफी फायदेमंद होने वाला है क्युकी इसमें Govt Exam Prepare भी कर सकते हैं।

App NameVi
Rating 4.1 Star
App Size 38 MB
Download 100 Million +

Final Word

दोस्तो आज के इस पोस्ट में अपने MB Dekhne Wala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। इन ऐप से आपको अपने मोबाइल में MB देखने में बहुत मदद मिलने वाली है। हमे उम्मीद है की आपको यह MB चेक करने वाले ऐप की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद MB चेक करने में सहायता हुई होगी।

आपको अगर यह MB देखने वाले ऐप की जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकी उनको भी एक अच्छा MB देखने वाला ऐप मिल सके। इसके अलावा MB Check Karne Wala Apps पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट मे बताए।

इन्हें भी पढ़ें :-

MP3 & Video गाना डाऊनलोड करने वाला ऐप
मजेदार वीडियो देखने वाला ऐप
Health टिप्स बताने वाला ऐप

Leave a Comment