पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? {जाने तरीका}

Purana WhatsApp Download Kaise Kare
Purana WhatsApp Download Kaise Kare

दोस्तों क्या आपको पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है और आप इसके लिए इंटरनेट पर Purana WhatsApp Download Kaise Kare? सर्च कर रहें हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्युकी इस पोस्ट में हमने पुराने व्हाट्सएप से जुडी हर एक जानकारी बताया है।

वैसे तो नया वाला व्हाट्सअप के फिचर्स भी बहुत अच्छे है और समय समय पर अपडेट करके व्हाट्सएप में बहुत सारे फिचर्स add होते जा रहे हैं। लेकिन आपको नया व्हाट्सएप इस्तेमाल करने की जगह पुराना वाला व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है या पुराने व्हाट्सएप के ही फिचर्स आपको अच्छे लगते हैं।

देखा जाए तो ऐसे कुछ फिचर्स पुराने वाले व्हाट्सएप में उपलब्ध है, जो नए व्हाट्सएप में अच्छे से काम नहीं कर रहे है और आपको उस वजह से पुराना वाला ही व्हाट्सएप चाहिए, तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें, तो चलिए पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? की जानकारी देखते हैं।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

आप अगर गुगल प्ले स्टोर पर पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड करने जाते हैं, तो आपको वहा पर पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने का कोई भी फिचर्स नही मिलता है। उसके लिए आपको Apk Download वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

वैसे तो आप अगर Apk Download करने की वेबसाइट इंटरनेट पर सर्च करते है, तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिलती है लेकीन हम आपको एक मशहूर वेबसाइट से पुराना व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें? के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। आप अन सभी step को अच्छे से पढे और फॉलो भी करें।

  • Step 1: सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और वहा सर्च बार में androidapkfree लिखकर सर्च करना है।
  • Step 2: अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट दिखाईं देगी उनमें से आपको androidapkfree इस वेबसाइट को ही अच्छे से देखकर क्लिक करके ओपन करना है।
  • Step 3: अब आपको वहा पर सर्च बार दिखाईं देगा, उसमें आपको Whatsapp Massenger लिखकर सर्च करना है।
  • Step 4: उसके बाद आपको वही पर नीचे WhatsApp दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  • Step 5: अब आप थोडा नीचे तक Scroll करे जहा पर आपको See All Version दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • Step 6: उसके बाद आपके सामने WhatsApp के बहुत सारे वर्जन दिखाईं देंगे, वहा पर आपको version और अपडेट तारीख दिखाईं देगी। आपको जो भी चाहिए उसपर क्लिक करें।
  • Step 7: अब आपके सामने WhatsApp और उसको Download करने के लिए Download APK का बटन दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करें।
  • Step 8: उसके बाद आपके सामने एक Notification आयेगा, जिसमे आपको Download Anyway पर क्लिक करना हैं।

इन स्टेप को अच्छे से फॉलो करके आप किसी भी साल का और कितना भी पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकतें है।

इन्हें भी पढिए :-

पुराना व्हाट्सएप का बैकअप कैसे ले?

पुराना व्हाट्सएप इंस्टॉल करने से पहले आपको अपनें नए व्हाट्सएप में चल रहें WhatsApp अकांउट का बैकअप लेना बहुत जरूरी है। वैसे तो बैकअप लेना बहुत आसान है और बहुत जरूरी भी हैं। आपको अगर व्हाट्सएप का बैकअप लेना नही आता हैं, तो आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करिए।

  • Step 1: सबसे पहले आपको अपना नया व्हाट्सएप ओपन करना है और उपर तीन डॉट पर क्लिक करना हैं।
  • Step 2: उसके बाद आपको वहा Settings पर क्लिक करना है।
  • Step 3: उसके बाद आपको Chats ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 4: अब आपको वहा पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाईं देंगे और वही नीचे Chat Backup का ऑप्शन दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करें।
  • Step 5: उसके बाद आपके सामने Back Up का बटन दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करके आप Back Up ले सकतें है।

पुराना व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें?

अब अपनें नए व्हाट्सएप का बैकअप ले लिया है, तो पुराने व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर सकतें है और अपनें सभी Chats को Restore कर सकतें हैं। हम अब पुराने व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया को जानते हैं।

  • Step 1: अपने जो पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड किया है, उसको फाइल में जाकर इंस्टॉल करना है, उसके लिए उस डाउनलोड किए फाइल पर क्लिक करें।
  • Step 2: अब आपके सामने इंस्टॉल का बटन दिखाईं देगा, उसपर क्लिक करें।
  • Step 3: उसके बाद कुछ ही समय में पुराना व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाएगी, उसको ओपन करिए और कुछ परमिशन को allow करना हैं।
  • Step 4: अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते है, यही पर आपको बैकअप restore करने का भी ऑप्शन मिलता है।

पुराने व्हाट्सएप के फायदे क्या है?

पुराने व्हाट्सएप के फ़ायदे तो हम ऐसे नही कह सकतें है क्युकी यह उस यूज़र पर भी निर्भर करता है की उसको नए व्हाट्सएप में क्या दिक्कत हो रही है और पहले जो वह पुराना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता था, तो उसमें क्या अच्छा लगता था। हम फिर भी आपको पुराने व्हाट्सएप के कुछ फ़ायदे बताने वाले हैं।

  • पुराने व्हाट्सएप में आपको वह फिचर्स मिलते है जो पहले अच्छे से work करते थे।
  • कुछ ऐसी पॉलिसी भी है जिससे आपके व्हाट्सएप को कुछ भी नही होने वाला है।
  • किसी किसी मोबाइल में पुराना वाला व्हाट्सएप ही सपोर्ट करता है।
  • सबसे कम फिचर्स वाले मोबाइल में भी पुराना वाला व्हाट्सएप ही अच्छे से चलता है।
  • किसी यूज़र को पुराना व्हाट्सएप ही अच्छा लगता है।

इन्हें भी पढिए :-

Purana WhatsApp Download Kaise Kare Video

https://youtu.be/vi27UDvsWno

Final Word

दोस्तो आज अपनें पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? इसके बारे में बहुत ही विस्तार से और 100% सही जानकारी को जाना हैं। इसके अलावा पुराने व्हाट्सएप से जुडी और भी कहीं सारी जानकारी प्राप्त किया है।

हमे आशा है की आपको यह पुराने व्हाट्सएप की दी गईं जानकारी बहुत अच्छी लगीं होगी और आपको इस जानकारी से कुछ ना कुछ मदद ज़रूर हुईं होगी। आपको अगर यह पुराने व्हाट्सएप की जानकारी अच्छी लगीं हो तो इसको अपनें दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें।

हमने जितनी जानकारी Purana WhatsApp Download के बारे मे बताया है। उसके अलावा आपको कोई सवाल पूछना हों इस पोस्ट के बारे में तो आप कमेंट में बता सकते हैं।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे: FAQs

Q.1 पुराने और नए व्हाट्सएप में क्या फरक हैं?

Ans: पुराने व्हाट्सएप में फिचर्स काफ़ी पुराने होते है , लेकीन नए व्हाट्सएप में टेक्नोलॉजी के बदलते फिचर्स भी बदलते हैं। ज्यादा से ज्यादा फिचर्स आपको नए व्हाट्सएप में ही मिलेंगे।

Q.2 पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

Ans: जब आप पुराने व्हाट्सएप को अपडेट करते है तब आपको Letest WhatsApp इस्तेमाल करने को मिलता हैं। जिसमें आपको पुराने फिचर्स बिल्कुल भी नही मिलने वाले हैं। पुराने या किसी भी WhatsApp Version को आप Play Store से अपडेट कर सकते हैं।

Q.3 हमे पुराना या नए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सही होगा?

Ans: दोस्तो यह हर एक यूज़र पर निर्भर करता है, किसी यूज़र को पुराने व्हाट्सएप के फिचर्स अच्छे लगते है या उनके मोबाइल में अच्छे ए काम करता है तो किसी यूज़र को Letest WhatsApp का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। हमारा भी यही कहना है की आपको अगर पुराने व्हाट्सएप की बहुत हि ज्यादा जरूरत नही है तो आप Letest WhatsApp का ही इस्तेमाल करें।

Leave a Comment