Top 5 मोबाइल बेचने & खरीदने वाला Apps

Mobile Bechne Wala Apps
Mobile Bechne Wala Apps

दोस्तो आपके पास भी पूराना मोबाइल बेचने के लिए पड़ा है और आप उसको बेचने के लिए एक अच्छा Mobile Bechne Wala Apps ढूंढ रहें है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत हेल्पफूल होने वाली है। मोबाइल को आप ऑफलाइन तो कही पर भी अपने लोकल एरिया में बेच सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बायर ढूंढना पड़ता है।

अगर कोई बायर भी मिल जाता है तो वह मोबाइल की सही कीमत नही देता है। ऐसे में मोबाइल को सही दाम में बेचने ऑनलाइन तरीका ही बहुत अच्छा साबित होगा क्युकी ऑनलाइन में मोबाइल तुरंत बिक जाता है और दाम भी सही मिलता है। आप अगर ऑनलाइन मोबाइल बेचना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट में बेहतरीन और Genuine मोबाइल बेचने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है।

इन ऐप से आप मोबाइल को बेचने के अलावा पुराने मोबाइल ख़रीद भी सकते है। इन सभी पूराने मोबाइल बेचने वाले ऐप के बारे में हमने हर एक जानकारी को अच्छे से बताने की कोशिश किया है ताकी आपको आसानी से समझ आए। आप किसी भी ऐप पर अपना पुराना मोबाइल बेचने से पहले हमारे द्वारा बताए सभी ऐप की जानकारी को अच्छे से जरुर पढ़ लेना क्युकी सभी ऐप पर आपको मोबाइल की कीमत में काफी फरक देखने को मिल सकता है।

आप अगर एक सही ऐप का चुनाव करके अपना मोबाइल बेचते है तो इसमें आपको ही फायदा होगा। तो चलिए उन सभी मोबाइल बेचने वाला ऐप और मोबाइल खरीदने वाला ऐप की जानकारी जानते हैं।

Top 5 Mobile Bechne Wala Apps

दोस्तो हम जो आपको मोबाइल बेचने वाला ऐप बता रहे है। इन ऐप को हमने काफी विस्तार से जानकर ही इस सूचीमें शामिल किया है। यह सभी ऐप Trusted और Secure है। इसके अलावा इन सभी ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इनका इस्तेमाल काफी लोग अपना मोबाइल बेचने या खरीदने के लिए करते हैं। बिना ज्यादा बकवास किए जानते है उन ऐप को विस्तार से।

1. Cashify Apps

Mobile Bechne Wala Apps

Cashify यह बहुत ही लोकप्रिय और भरोसेमंद पूराने मोबाइल की डील करने वाला ऐप है। इस ऐप मे आप अपने पूराने को मोबाइल फोन को बहुत ही आसानी से बेच सकते है। इसमें मोबाइल बेचने के लिए ज्यादा समय भी नही लगता है। Cashify पर आपका मोबाइल अच्छे दाम में बिकता है। मोबाइल को बेचते समय आपको उस पुराने मोबाइल की पुरी जानकारी वहा पर भरनी होती है, जैसे – मोबाइल ब्रांड, मॉडल,  कोई समस्या हो तो वह भी बताना है।

सभी जानकारी को बताने के बाद आपको Cashify की तरफ से उस मोबाइल की कीमत बताई जाती है। आप अगर उस कीमत में मोबाइल बेचने को तैयार होते है, तो Cashify अपने कंपनी के person को भेजता है और वह person आकार आपके मोबाइल को चेक करता है और सब कुछ सही होता है तो कलेक्ट करता है। उसके बाद वह आपके मोबाइल की जो कीमत निर्धारित हुई है वह दे देता है।

आप अगर Cashify के द्वारा बताए कीमत में अपना मोबाइल नही बेचना चाहते है तो आप नेगोशियोट भी कर सकते है और कुछ पैसे बढ़ा सकते है। इस तरह से काफी आसानी से आपका मोबाइल सेल हो जाता है।

Cashify App Best Features

  • Sell Mobile In 60 Sec
  • Multiple Payment Option
  • Sell Mobile Sitting At Home
App NameCashify
Rating4.5 Star
App Size18 MB
Download10 Million +

इन्हें भी देखें :-

मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप
मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप
मोबाइल वायरस हटाने वाला ऐप

2. InstaCash App

InstaCash ऐप भी पुराने मोबाइल बेचने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस ऐप के जरिए आप अपने पुराने मोबाइल को बेच सकते है। InstaCash ऐप मे भी आप इंस्टेंट मोबाइल को बेच सकते है और वह भी सिर्फ़ 60 सेकंड में। इस ऐप मे पुराने मोबाइल बेचने के लिए बहुत अच्छी डील होती है और काफी अच्छे कीमत में मोबाइल बिक जाता है।

आपको इसमें कीमत को लेकर कोई खिचखिच करने की जरूरत नही है। आप सिर्फ़ एक क्लिक में अपने मोबाइल की सही कीमत जान सकते हैं। मोबाइल को बेचते समय इस ऐप मे एक टेस्ट होता है। उस टेस्ट को पुरा करने के बाद ही आपके मोबाइल की कीमत तय होती हैं। आप अगर उस Diagnose टेस्ट के रिजल्ट को देखना चाहते है तो वह भी देख सकते हैं।

आप सभी प्रक्रिया पुरी करके मोबाइल को बेच देते है तो आपके मोबाइल को Pick करने के लिए 24 घंटे के अंदर कंपनी का आदमी आता है। वह आदमी आपके मोबाइल को चेक करके pick up करता है तो उसके कुछ ही समय बाद आपके पैसे Bank अकाउंट में आ जाते है। आप इस प्रक्रिया को Order Status फिचर्स में देख सकते है।

App NameInstaCash
Rating4.1 Star
App Size12 MB
Download1 Million +

3. Olx India App

Mobile Bechne Wala Apps

OLX यह बहुत ही लोकप्रिय पुरानी चीज़े बेचने वाला प्लेटफार्म है। OLX बहुत लोकप्रिय होने के कारण इसको हर कोई जानता है। शायद अपने भी कभी न कभी OLX का नाम जरुर सुना होगा। OLX पर आप पुराना मोबाइल तो बेच सकते ही है। इसके अलावा घर की सभी पुरानी चीज़े भी बेच सकते है और बहुत ही अच्छी कीमत में बेच सकते हैं। बेचने के अलावा आप OLX से पुरानी चीज़े ख़रीद भी सकते है।

OLX में आप जो मोबाइल बेचते है उसको ख़ुद OLX नही खरीदता है। मोबाइल को खरीदने वाले भी User ही होते है। इसमें OLX का ज्यादा कोई काम नहीं होता है। मोबाइल बेचने के लिए आपको इसमें मोबाइल की फोटो और जानकारी डालना होता है। आप जब पहली बार OLX में अपना अकाउंट बनाते है तो आपको फ्री में पोस्ट पब्लिश करने को मिलता है। बाद में आपको दुसरे प्रोडक्ट को बेचने के लिए OLX का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

आप जब इसपर अपने मोबाइल का पोस्ट पब्लिश करते है या विज्ञापन करते है और कोई आपके मोबाइल को देखता है और उसमे रूची रखता है तो वह आपको मेसेज या फोन करते है। जब आपकी डील पक्की हो जाती है तो मोबाइल खरीदने वाला आपके घर आकर पैसे देकर मोबाइल ले जाता है।

App NameOLX India
Rating4.2 Star
App Size20 MB
Download100 Million +

4. Mobilegoo Apps

https://youtu.be/seydoSLT7vY/

Mobilego ऐप भी विशेषकर मोबाइल बेचने के लिए ही बना है। इसमें आप अपने पुराने मोबाइल फोन को कुछ ही मिनट में बेच सकते है और बहुत ही अच्छे दामों में बेच सकते है। यह मोबाइल सेल करने वाला ऐप यूजर को बहुत पसंद आ रहा है इसलिए यूजर ने इसको 4.2 स्टार की अच्छी रेटिंग दिया हुआ है। इसमें मोबाइल की कीमत उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। कंडीशन में 4 कैटेगरी आती है। Flawless, Good, Average और Below Average.

आपका मोबाइल अगर Flawless कैटेगरी मे आता है तो आपको बहुत अच्छा दाम मिल सकता है। अगर आपका मोबाइल Below Average में आता है तो आपको मोबाइल की कीमत कम मिल सकती है। मोबाइल बेचते समय आपको वहा पर चार्जर, हेडफोन और बिल के बारे में भी जानकारी देना होता है।

आपका मोबाइल की कीमत अच्छी मिलती है और आप बेच देते है, तो pick up के बाद ही आपको पैसे मिलते है। Mobilego ऐप मे आप मोबाइल के अलावा Laptop और Accessories भी बेच सकते हैं। इस तरह से अपना पुराना फोन बेचने के लिए आप Mobilego ऐप का उपयोग कर सकते है।

App NameMobilego
Rating4.2 Star
App Size22 MB
Download1 Million +

5. PhoneBond App

Phonebond यह एक बिल्कुल नया फोन बेचने वाला ऐप है। यह ऐप नया है इसका मतलब यह नहीं की यह अच्छा ऐप नही है। मोबाइल बेचने के लिए यह ऐप बहुत सुरक्षित है इसलिए इस ऐप को यूजर ने 4.7 स्टार की बहुत अच्छी रेटिंग दिया हुआ है। मोबाइल बेचने के लिए आपको शायद इससे बढ़िया कोई ऐप मिलेगा ही नही।

इसमें मोबाइल बेचते समय मोबाइल बेचने वाले और खरीदने वाले दोनो के आईडी, एड्रेस प्रूफ, सेल्फी ली जाती है और मोबाइल का बिल भी लिया जाता है। इसमें मोबाइल फोन बेचते समय एक एग्रीमेंट भी किया जाता है।

Phonebond ऐप आसान, Temper प्रूफ और 100% लीगल ऐप है। सब कुछ वेरिफाई करने के बाद ही इस ऐप मे मोबाइल बेचने की डील पूरी होती है। आपको अगर इस ऐप मे मोबाइल बेचने के लिए कोई दिक्कत होती है तो आप इस ऐप मे मोबाइल बेचने के लिए ट्यूटोरियल देख सकते है और यह ट्यूटोरियल हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है।

App NamePhonebond
Rating4.7 Star
App Size318 KB
Download10 Thousand +

Final Word

दोस्तो अपने Mobile Bechne Wala Apps के बारे में काफी अच्छे से जानकारी प्राप्त किया है। हमे उम्मीद है की आपको इन सभी पुराने मोबाइल बेचने वाला ऐप में से कोई ना कोई ऐप अच्छा लगा होगा और आपको मोबाइल बेचने में मदद हुई होगी।

आपको अगर यह मोबाइल सेल करने वाले ऐप की जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ भी जरुर शेअर करें जो अपने पुराने मोबाइल बेचना चाहते है। मोबाइल बेचने & खरीदने वाला ऐप पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में जरुर बताए।

इन्हे भी देखे :-

मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए?
मोबाइल में कंप्यूटर कैसे चलाए?
कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप

Leave a Comment